नयी दिल्ली, 30 नवंबर, कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती के बाबा साहेब अम्बेडकर के बारे में दिए गए बयान को गलत बताते हुए आज कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब का हमेशा साथ दिया और कहा कि कांग्रेस ने उन्हेंं संसद में ही नहीं पहुंचाया बल्कि उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया। कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पुनिया ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में बसपा नेता के आरोप को गलत बताया और कहा कि उनके बयान में सच्चाई नहीं है।
गौरतलब है कि सुश्री मायावाती ने राज्यसभा में आज कहा था कि अभी तक जितने भी चुनाव हुए हैं उसमें कांग्रेस पार्टी की भूमिका अम्बेडकर को हराने की रही थी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब संविधान सभा के लिए बंगाल से चुने गए थे वह क्षेत्र बटवारे के समय पाकिस्तान चला गया। जाहिर है कि बाबा साहब ने उस समय वहाँ से इस्तीफा दे दिया था और वह किसी क्षेत्र के सदस्य नहीं रहे और यह रिकार्ड है। संविधान सभा में बाबा साहब कांग्रेस की बदौलत पहुंचे और उन्हें रोकने का सुश्री मायावती का आरोप पूरी तरह से गलत है।