नयी दिल्ली 01 दिसंबर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल के सस्ता होने के साथ ही विमान ईंधन के दाम में 526.50 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गयी वहीं गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपये महंगा हो गया है।
नयी दरें आज से लागू हो गयी हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ऑर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने आज बताया कि अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 606.50 रुपये और विमान ईंधन 44320.32 रुपये प्रति किलोलीटर मिलेगा। पेट्रोल और डीजल के दाम में कल क्रमश: 58 पैसे और 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गयी। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 46.55 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।