कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का लगातार मोह भंग हो रहा है। दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में पंचायत चुना में करारा झटका लगा है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी की नियमित प्रेस बीफ्रिंग में कहा कि मतगणना का काम अभी जारी है और अब तक प्राप्त परिणामों और रुझानों के अनुसार भाजपा को करारी हार मिल रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता किस तरह से गिर रही है इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा राज्य की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के गृह नगर और निर्वाचन क्षेत्र में भी उसको तगडा झटका लगा है और इससे साबित हो गया है कि लोगों का मूड बदल रहा है।