Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 दिसम्बर)

$
0
0
बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आज डीएलसीसी की बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत की गई थी। कलेक्टर श्री ओझा ने एसबीआई की शाखा ग्राम खामखेड़ा ब्रांच के मैनेजर के द्वारा आदिवासी हितग्राहियों को अनावश्यक रूप से परेशान करने तथा बैंक के बार-बार चक्कर लगवाने और योजनाओं के मापदण्डो को अनदेखा कर हितग्राही से सिक्योरिटी मनी मांगे जाने पर सख्त एतराज जताते हुए संबंधित बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को दिए। ज्ञातव्य हो कि ग्राम करेला के आदिवासी आवेदक श्री कमलेश मोंगिया का मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत बोलेरो वाहन फायनेंस कराने हेतु प्रकरण आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से तैयार कर बैंक को प्रेषित किया गया था। इसी तरह ग्राम के श्री रामबाबू द्वारा डेयरी व्यवसाय हेतु प्रकरण जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के माध्यम से प्रेषित किया गया था। बैंक मैनेजर द्वारा उक्त प्रकरण में टीप अंकित कर बताया गया कि डेयरी हेतु वित्त पोषण नही किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने बैंकों के मैनेजरों को सचेत करते हुए कहा कि वे अपनी कार्यप्रणालियों में सुधार लाएं। हितग्राही अनावश्यक रूप से परेशान ना हो का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति हेतु निर्धारित समयावधि का विशेष ध्यान देने की बात कही।कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन बैंको के द्वारा शासकीय योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति में अनदेखी और कोताही बरती जाएगी। उनके खिलाफ कार्यवाही संबंधी प्रस्ताव संबंधित बैंको के क्षेत्रीय प्रबंधकांे को प्रेषित किया जाएगा। इसमें इस बात का विशेष उल्लेख किया जाएगा कि आमुक बैंक शाखा प्रभारी द्वारा शासकीय योजनाओं के वित्त पोषण में रूचि नही ली जा रही है। अतः बैंक के कार्य क्षेत्र को विलोपित किया जाएगा। बैठक में बैंकवार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, डेयरी इकाई तथा मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति की बैंकवार समीक्षा की गई। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी तथा लीड़ बैंक आफीसर श्री विजय कुमार गुप्ता समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

शासकीय सम्पति विरूपण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही 

अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि जिले में शासकीय सम्पत्ति का उपयोग प्रायवेट ऐजेन्सियों द्वारा प्रचार-प्रसार के रूप में किया जा रहा है। ऐसी सभी एजेन्सियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने बताया है कि जिला चिकित्सालय और रंगई पुल पर प्रशासन द्वारा दीवार लेखन कराया गया था जिस पर प्रायवेट व्यक्तियों के द्वारा अपनी संस्था के प्रचार-प्रसार संबंधी पोस्टर, पेम्पलेट चिपकाए गए है जिसकी वीडियो रिकार्डिंग कराई जा चुकी है और संबंधित संस्थाओं को नोटिस जारी किए जा रहे है। प्रशासन द्वारा जिले के नागरिको से आग्रह किया गया कि वे शासकीय परिसम्पत्ति का उपयोग निजी प्रचार-प्रसार में कदापि ना करें। यदि ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

निर्वाचन कार्यक्रम जारी

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन हेतु कार्यक्र्रम जारी कर दिया गया है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है नौ दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा कार्य प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 11 दिसम्बर की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है इसके पश्चात् निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य किया जाएगा। मतदान 22 दिसम्बर की प्रातः सात बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। पंच पद हेतु मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतदान केन्द्र पर ही 22 दिसम्बर को की जाएगी। सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की मतगणना कार्य 26 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतो की गणना प्रातः आठ बजे से प्रारंभ होगी। पंच पद के मामले में सारणीकरण और परिणाम की घोषणा 23 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। इसी प्रकार सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के मतो की गणना व सारणीकरण कार्य 26 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर होगा। जिला पंचायत सदस्य के मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 दिसम्बर की प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। 

रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने जिले की पंचायतों में रिक्त पदो पर निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्धेश्य से रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मेें उल्लेख है कि संबंधित जनपद के तहसीलदार को रिटर्निंग आफीसर और जनपद के सीईओ को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग आफीसरों को निर्देशित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का बारीकी से अध्ययन कर उनका समय सीमा में क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराएं।

दावे आपत्तियां अब 15 तक दर्ज होेगी

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2016 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि फोटो निर्वाचक नामावली के संबंध में दावे आपत्तियां प्राप्त करने की पूर्व अंतिम तिथि 30 नवम्बर में वृद्धि की गई है जिसके अनुसार अब दावे आपत्तियां 15 दिसम्बर तक प्राप्त की जाएगी। सभी बूथ लेबव आफीसर अपने-अपने मतदान केन्द्रों में कार्यालयीन समय पर बैठेगे और दावे आपत्तियो के आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरे हुए प्राप्त करेंगे।  युवा मतदाता विशेषकर जिनकी आयु एक जनवरी 2016 को 18 वर्ष हो रही है उन सभी से अनुरोध किया गया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में प्रमुखता से जुडवाए इसके लिए फार्म-6 अब तक यदि भरा नही है तो अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक जमा कराएं और बीएलओ से प्राप्ति रसीद अवश्य लें।

वायु सेना भर्ती रैली, दौड़ में 426 चयनित

जिला मुख्यालय पर जारी वायु सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन गु्रप वाई (गैर तकनीकी) के लिए 426 अभ्यर्थी दौड़ में चयनित हुए है। ज्ञातव्य हो कि वायु सेना भर्ती के ग्रुप वाई (गैर तकनीकी) के लिए पांच हजार चार सौ अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से शारीरिक परीक्षण के उपरांत तीन हजार दो सौ अभ्यर्थी पात्र पाए गए जिन्होंने लिखित परीक्षा दी इनमें से 526 अभ्यर्थी पास हुए थे जिनके मध्य दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। तदोपरांत दौड़ में 426 चयनित हुए है। गु्रप वाई (गैर तकनीकी) के लिए पांच दिसम्बर को जिन जिलो के अभ्यर्थी शामिल होगे उनमें आगर, अलीराजपुर, बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, दतिया, धार, डिडोरी, हरदा, झाबुआ, खरगौन, मण्डला, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, सिंगरोली, उमरिया एवं श्योपुर जिला शामिल है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>