दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को अनजान आतंवादियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किये गये हमले में छह जवान घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी, आतंकवादियों ने 50 किलोमीटर दूर बीजबेहरा के समथान में ग्रीन टनल के पास श्रीनगर से जम्मू जा रहे एक काफिले में शामिल सीआरपीएफ की एक बस पर हमला किया।
सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है, हमले में सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अनंतनाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया गया है।