बेगूसराय 11 दिसम्बर, बिहार में बेगूसराय जिले के बलिया थाना के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या -31 पर आज सुबह पुलिस वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक अवर आरक्षी निरीक्षक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्णियां से पटना छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम की वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दिया ।
इस हादसे में पूर्णियां जिले के सदर थाना में पदस्थापित अवर आरक्षी निरीक्षक संजीव कुमार रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये । घायल पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल में बेगूसराय में भर्ती कराया गया है । सूत्रों ने बताया कि मृतक रजक अररिया जिले के नगर थाना के कैला बाड़ी चौक के निवासी थे । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।