भारत समेत दक्षिण एशिया के सभी देशों में चुनाव में काले धन के बढ़ते अंधाधुंध इस्तेमाल को रोकने के लिए कल से यहां दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। विश्व में चुनाव में काले धन के खिलाफ 20 सालों से मुहिम चलाने वाली संस्था “अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव सहायता” (आइडिया) तथा “अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्था” (आईआईडीएम) द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में भारत,पाक, बंगलादेश, भूटान, मलेशिया समेत कई देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जहां चुनाव में काले धन के इस्तेमाल ने लोकतंत्र के लिए खतरा उत्पन्न कर दिया है।
सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के अलावा देश की छह राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों को भी आमंत्रित किया गया है। आइडिया के महासचिव एवं बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री वाइस लेटरमे एवं एशिया क्षेत्र की निदेशक लीना तमांग तथा चुनाव आयोग के महानिदेशक सुदीप जैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस सम्मेलन की जानकारी दी। यह पहला मौका है जब भारत में इस विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के अंत में एक घोषणा पत्र भी जारी किया जायेगा।