Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79489

मराठवाड़ा में किसानों की आत्महत्या जारी, संख्या 1059 तक पहुंची

$
0
0
farmer-sucide-continue-in-marathwada
औरंगाबाद ,17 दिसंबर, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में किसानों की आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र के आठ जिलों में 35 और किसानों के आत्महत्या करने के बाद इस साल किसानों के आत्महत्या करने की संख्या 1059 तक पहुंच गयी है। संभागीय उपायुक्त कार्यालय के सूत्रों ने आज यह जानकारी दी कि किसानों के आत्महत्या करने का यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक है जो बेहद चिंताजनक है। 

रिपोर्टों के अनुसार सूखे से बुरी तरह प्रभावित बीड जिले में स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है । यहां सबसे ज्यादा 295 किसानों ने आत्महत्या की है जबकि हिंगोली जिले में यह संख्या न्यूनतम 36 रही। इसके अलावा नांदेड़ जिले में 181 ,ओस्मानाबाद में 158,औरंगाबाद में 135,लातूर में 93 और जालना जिले में 72 किसानों ने आत्महत्या की। 
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन वर्षों से सूखे से बुरी तरह प्रभावित जिलों में किसानों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और निराश किसानों की आत्महत्या का सिलसिला लगातार जारी है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79489

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>