- कहा, अपनी प्रतिभा को और निखारने की जरुरत
वाराणसी। धर्म एवं आस्था की नगरी काशी में संस्कृति ज्ञानपीठम् की ओर से आयोजित दो दिवसीय छात्र संसद के समापन मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले 11 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया। जिसमें खेल के क्षेत्र में कई खिताबों को अपने नाम कर चुकी छात्रा नीलू मिश्रा सहित संगीत से पण्डित राजेश्वर आचार्य, चिकित्सा से डॉ. आरएन चैरसिया, भाषा से शशिकला त्रिपाठी, सामाजिक क्षेत्र से अशोक राय, उद्यमिता से डॉ. पुनीत द्विवेदी, फोटोग्राफी से आशुतोष त्रिपाठी, प्रो. गीता राय, अनुराग पाण्डेय व पल्लवी आदि सम्मान पाने वालों में प्रमुख है।
इसके पूर्व राज्यपाल को छात्र संसद स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। समारोह को संबोधित करते हुए हर प्रतिभा को अपने माता-पिता और शिक्षक से आगे जाना चाहिए। कुछ ऐसा करना चाहिए कि समाज उन्हें सदैव याद रखें। डर से मनुष्य जल्द पराजित होता है। अपने मन के डर को दूर करें। लक्ष्य पर फोकस करें। सफलता अवश्य मिलेंगी। संसद न चलने पर राज्यपाल ने अपने पोते की बात का उदाहरण देते हुए इशारों-इशारों में विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, मेरा पोता कहता है कि आपकी संसद से अच्छा तो हमारे स्कूल का अनुशासन है। संसद चर्चा के लिये होती है। मगर संसद में क्या हो रहा है ये सभी लोग देख रहे हैं।