Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 81679

अमेरिका जा रहे 19 छात्रों को एअर इंडिया ने विमान में चढ़ने से रोका

$
0
0
 राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वे 19 छात्रों को यहां के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सैन फ्रांसिस्को जा रहे विमान पर बैठने नहीं दें. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि इन छात्रों ने सैन फ्रांसिस्को आधारित जिन दो विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया है, वो अमेरिकी सरकार की जांच के घेरे में हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘हमने पहले देखा है कि इन संस्थानों में जिन छात्रों ने दाखिला लिया, उन्हें अमेरिका पहुंचने के साथ ही वापस रवाना कर दिया गया. छात्रों को शर्मिंदगी से बचाने और उनके पैसे को सुरक्षित रखने के लिए हमने उन्हें विमान में चढ़ने से रोका.’ उन्होंने कहा कि एयरलाइन इन छात्रों को टिकट के पूरे पैसे लौटा रही है. एक बयान में एअर इंडिया ने कहा कि 19 दिसंबर को उन्हें अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा संरक्षण एजेंसी से सूचना मिली थी कि ये दोनों विश्वविद्यालय जांच के घेरे में हैं और जो छात्र सैन फ्रांसिस्को पहुंचे. उन्हें अमेरिका में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई और उनको वापस भेज दिया गया.

एअर इंडिया के बयान में कहा गया है, ‘अब तक ऐसे 14 छात्रों को भारत वापस भेजा गया है, जो एअर इंडिया की उड़ान से सैन फांसिस्को पहुंचे थे. छात्र एक तरफ का टिकट लेकर अमेरिका जाते हैं और वापस भेजे जाने की स्थिति में उन्हें टिकट पर भारी रकम खर्च करनी पड़ती है. कई बार तो वापस आने वाली उड़ान में सीट भी उपलब्ध नहीं होती.’ हालात को देखते हुए इन विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले छात्रों की टिकट बुकिंग को स्वीकार नहीं किया जा रहा है.

 सवालों के घेरे में आए विश्वविद्यालयों में से एक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि कुछ मीडिया समूहों द्वारा ‘पूरी तरह गलत’ खबरें दी जा रही हैं कि संस्थान को अमेरिकी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है. संपर्क किए जाने पर हवाई अड्डे के एक आव्रजन अधिकारी ने बताया कि विमान पर बैठने से संबंधित मंजूरी एअरलाइन की ओर से दी जाती है. अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने कहा है कि वे इस घटनाक्रम को लेकर जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं. वाणिज्य दूतवास ने कहा, ‘जैसे ही इस संदर्भ में नई जानकारी आती है. हम आपको इससे तत्काल अवगत कराएंगे.’




Viewing all articles
Browse latest Browse all 81679

Latest Images

Trending Articles



Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>