Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 81536

बिहार ने केन्द्र से ग्रामीण परियोजना के तहत 920 करोड़ की मांग की

$
0
0
bihar-demand-920-crores-to-center
पटना 21 दिसम्बर, बिहार सरकार ने आज केन्द्र से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना (एनआरएलपी) के तहत 920 करोड़ रूपया तुरंत आवंटित करने की मांग की । ग्रामीण विकास विभाग की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी विरेन्द्र सिंह से मुलाकात की और उनसे एनआरएलएम के तहत 750 करोड़ और एनआरएलपी के तहत तत्काल 170 करोड़ रूपया आवंटित करने की मांग की । उन्होंने कहा कि एनआरएलएम और एनआरएलपी के तहत राशि आवंटित की जाती है तो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत बिहार में बड़ी संख्या में काम करने वाले मजदूरों को लाभ मिलेगा । 

श्री कुमार ने केन्द्रीय मंत्री से मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने का भी आग्रह करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमते बढ़ गयी है और इसी को देखते हुए मजदूरी में भी वृद्धि होनी चाहिए । उन्होंने इंदिरा आवास योजना के लाभान्वितों की नयी परिभाषा के कारण बिहार में 38 लाख परिवार इससे वंचित हो गये है । केन्द्र सरकार को इसका भी ख्याल रखना चाहिए । उन्होंने भवन निर्माण से संबंधित सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर इंदिरा आवास योजना के तहत केन्द्र से मिलने वाली मदद को भी बढ़ाने का आग्रह किया । 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 81536

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>