नयी दिल्ली 23 दिसम्बर,दिल्ली उच्च न्यायालय ने वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा दायर मानहानि के दीवानी मामले के संदर्भ में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी(आप) के पांच नेताओं को आज नोटिस जारी किया। उच्च न्यायालय के संयुक्त रजिस्ट्रार के वेणुगोपाल ने श्री जेटली द्वारा दायर मानहानि के दीवानी मामले पर कार्यवाही करते हुए श्री केजरीवाल और आप पार्टी के पांच नेताओं कुमार विश्वास, राघव चड्ढा, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक बाजपेयी को नोटिस जारी किये हैं ,जिनका सविस्तार जवाब इन सभी को पांच फरवरी 2016 तक देना है। उच्च न्यायालय ने कहा “ आप के नेताओं को जारी नोटिस का लिखित जवाब तीन सप्ताह के भीतर देना है और इसके बाद वादी (श्री जेटली ) को दो सप्ताह में उत्तर देना होगा।”
↧