तिरुपति, 23 दिसंबर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम(टीटीडी) की वेद पाठशाला का 25 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे। टीटीडी न्यास बोर्ड के प्रमुख सी कृष्णमूर्ती ने कल यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“वेद हमारे हिंदू सनातन धर्म का आधार है और वेद संस्था का निर्माण करके अपने प्राचीन ग्रंथों का संरक्षण और उनका संवर्द्धन करने के लिए टीटीडी प्रतिबद्ध है।” उन्होंने कहा, “पहली बार हमने ‘वैकुंठ द्वारम की स्थापना की और उसे लोगों ने बहुत पसंद किया। मुक्कोटि एकादशी के दिन 88 हजार श्रद्धालुओं ने वैकुंठ द्वार के दर्शन किए। इसी तरह बालाजी जलाशय, मालेेमागुडु और कई स्थानों में टैंक के निर्माण की भी योजना है।
↧