Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च )

$
0
0
कल रवाना होंगे नेशनल प्रतियोगिता के लिए 

sehore news
सीहोर। गत दिनों छिंदवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता पायका में ग्राम ढाबला केलवाड़ी के उभरते वेट लिि टर कुंवर विश्वजीत सिंह उमठ ने स्नेच 65. किग्रा एवं क्लान एंड जर्क 90 किग्र में वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा करने पर उनका चयन रांची में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। स्वर्ण पदक विजेता आगामी पांच मार्च को प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि विश्वजीत सिंह ढाबला केलवाड़ी के पूर्व सरपंच महेन्द्र प्रताप सिंह के पुत्र है। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमियों ने ग्रामीण प्रतिभा का स मान करते हुए बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रमोद पटेल, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, शंकरलाल साबू, मदनलाल त्यागी, सुदेश राय, शैलेन्द्र पटेल, कैलाश परमार, रघुनाथ भाटी, जफरलाला, ओम वर्मा, सुरेन्द्र सिंह दरबार, बाबूलाल परमार, धर्मेन्द्र चौहान, नरेश मेवाड़ा, राधा वल्लाभ गुप्ता, अर्जुन परमार और आशीष गहलोत आदि शामिल है।  


50 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित

प्रभारी अधिकारी इंदिरा आवास योजना जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 मंे इंदिरा आवास एवं इंदिरा आवास होम स्टेड योजनान्तर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य मंे से 3 प्रतिशत अंतर्गत इंदिरा आवास के 71 एवं होम स्टेड के 40 सहित कुल 111 हितग्राहियंेा का चयन जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य अध्यक्ष जिला पंचायत, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ आर आर भोंसले द्वारा किया गया जिसमंे जिले के गरीब वर्ग के विधवा, विकलांग एवं आपदाग्रस्त हितग्राहियों को चयनित किया गया। चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र आज जिला पंचायत अध्यक्ष    श्री धर्मेन्द्रसिंह चैहान की अध्यक्षता मंे आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीहोर, आष्टा, इछावर, बुधनी एवं नस0गंज से आए 50 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रामराव भोंसले उपाध्यक्ष श्री मायाराम गौर एवं जिला पंचायत सदस्य इमलेश जाट एवं परियोजना अधिकारी श्री योगेन्द्र राय उपस्थित रहे। 

जिला जल एवं स्वच्छता समिति एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 7 को

जिला जल एवं स्वच्छता समिति समग्र स्वच्छता अभियान एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की दिशा दर्शी एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक 7 मार्च.2014 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि इस बैठक में निर्मल भारत अभियान की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा, निर्मल ग्राम पुरूस्कार 2013 के आवेदन के संबंध में, मनरेगा से मस्टर प्रदाय पर तथा निर्मल भारत अभियान के क्रियान्वयन मे अन्य सहभागी विभागो के द्वारा/जनप्रतिनिधियों के द्वारा/शालाओं के द्वारा/अन्य ग्रामीण जनो के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर प्रोत्साहन/पुरूस्कार के संबंध मे चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर निर्मल भारत अभियान सेल में 01 कम्प्यूटर सिस्टम एवं 3 इन 1 प्रिन्टर निर्देशानुसार क्रय करने पर तथा अन्य विषय पर अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार चर्चा की जाएगी। 

दिशादर्शी अनुश्रवण समिति की बैठक मे रखे जाने वाले बिन्दु

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि इस बैठक में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत प्रदाय खाद्यान्न उठाव एवं वितराण तथा विभिन्न स्तर पर परिवहन व्यय राशि भुगतान, शाला स्तर पर प्रदाय भोजन प्रतिपूर्ति राशि, खाद्यान्न एवं रसोईयो के मानदेय भुगतान की राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र के संबंध मे, किचिनशेड सहभण्डारण कक्ष निर्माण तथा धुंआरहित चूल्हो का निर्माण एवं निर्माण की उपयोगिता प्रमाण पत्र के संबंध मे तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शालाओ मे वितरण की जाने वाली विटामिन ‘‘ए एवं डी’’ वर्मिग की गोलियो एवं विद्यार्थियो के स्वास्थ्य कार्ड संधारण के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में समस्त संबंधित अधिकारियों एवं समिति सदस्यों से जानकारी के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्यतः उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>