Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

राजग़ढ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

राजनैतिक दलांे के  दाधिकारियांे की बैठक स� न्न
  • जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वतंत्र एवं निष् क्ष
  •  निर्वाचन मंे सहयोग की कि अ ील

राजग़ढ ०५ मार्च,२०१४   जिले मंे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन २०१४ के कार्यक्त्रमांे की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता  ्रभावशील हुई । स्वतंत्र एवं निष् क्ष निर्वाचन के लिये व्यवस्थाआंे और निर्वाचन की तैयारियांे की जानकारी राजनैतिक दलांे के  दाधिकारियांे को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा बैठक मंे दी गई । श्री शर्मा ने राजनैतिक दलांे के  दाधिकारियांे सहित सभी से स्वतंत्र एवं निष् क्ष निर्वाचन सम् न्न कराने हेतु सहयोग की अ ील की । इस मौके  र  ुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना,अ र कलेक्टर एवं उ  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार चौहान सहित राजनैतिक दलांे के  दाधिकारी  श्री  ्रेम विजयवर्गीय,श्री शैलेष गुप्ता,श्री राशिद जमील उ स्थित थे । उन्हांेने बताया कि लोकसभा निर्वाचन २०१४ मंे ३१ जनवरी,२०१४ तक कुल एक लाख ५६ हजार ११७ मतदाता मतदाता सूची मंे दर्ज है । सभी मतदाताआंे को ई ीक कार्ड जारी किये जा चुके हैं । इनमंे  ८ लाख १८ हजार ३८४  ुरूष,७ लाख ४१ हजार ७१५ महिला तथा १८ अन्य शामिल हैं । साथ ही उन्हांेने राजनैतिक दलांे के  दाधिकारियांे को जिले मंे निर्वाचन से संबंधित की गई व्यवस्थआंे एवं तैयारियांे की भी विस्तार से जानकारी दी । इसके  ूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा एवं  ुलिस अधीक्षक श्री सक्सेना जिला के  त्रकारांे से मुखातिब हुए एवं लोक सभा निर्वाचन से संबंधित जानकारी दी और उनके  ्रश्नांे के उत्तर दिये तथा मतदान का  ्रतिशत ब़ढाने मंे महत्व ूर्ण सहयोग देने की अ ेक्षा व्यक्त की ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>