Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (05 जनवरी )

$
0
0
वीरभद्र के भ्रष्टाचार के मामले में बेशर्मी पर उतरी कांग्रेस
  • भाजपा नेता अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखे लेख में लगाए आरोप
  • सीबीआई जांच की मंजूरी देने की हिमाचल सरकार को दी चुनौती

शिमला, 05 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने रविवार निशाना साधा है। अपने ब्लॉग में लिखे लेख में अरुण जेटली ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की इस मामले में ख़ामोशी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी और वीरभद्र सिंह ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना बेशर्मी से करने का फैसला कर लिया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप्पी साध लेंगे। अपने लेख में उन्होंने हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार से इन आरोपों में सीबीआई जांच की मंजूरी देने की चुनौती दी। अरुण जेटली ने लिखा है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने या भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती दी है। 29 दिसंबर को सीबीआई निदेशक को इस संबंध में उनका पत्र प्राथमिकी रूप में ही है। उन्होंने लिखा है कि इसकी जांच करने के लिए दिल्ली विशेष पुलिस (स्थापना) अधिनियम की धारा 6 के तहत राज्य सरकार की मंजूरी जरूरी है। जेटली ने लिखा है कि वह हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार को चुनौती देते हैं कि जांच के लिए अपनी मंजूरी दे, ताकि इन आरोपों में जांच हो सके। भाजपा नेता ने लिखा है कि उनकी समझ के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले ही दो आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है। अरुण जेटली ने लिखा है कि वीरभद्र सिंह के खिलाफ किसी बिजली कंपनी से जुड़ा यह तीसरा आरोप है जिसकी जांच किए जाने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि वीरभद्र सिंह और उनके परिजन और उनकी कंपनी को एक बिजली कंपनी के प्रमोटर की ओर से ब्याज रहित कर्ज मिला। इस कंपनी का हिमाचल प्रदेश सरकार से लेन-देन था। आरोप हैं कि राज्य सरकार ने कंपनी का पक्ष लेते हुए आदेश जारी किए। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि प्रथमदृष्टया तथ्य साबित करते हैं कि कर्ज में लिए गए धन का इस्तेमाल कर्जदाता के समूह की अन्य कंपनियों में शेयर खरीदने में किया गया। जेटली के अनुसार भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 11 में प्रावधान है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी किसी पार्टी से अपने लिए या किसी अन्य के लिए कोई बेशकीमती वस्तु स्वीकार करता है या प्राप्त करता है जो किसी व्यावसायिक लेन-देन से जुड़ी हो सकती है तो दंड का प्रावधान है। उन्होंने लिखा है कि इस अपराध में पांच साल तक की कैद का प्रावधान है। यह लेन-देन भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) के प्रावधानों का भी उल्लंघन करता है। जेटली का कहना है कि सिंह के खिलाफ पहला आरोप वीबीएस नाम से है जो एक इस्पात निर्माता कंपनी की डायरी में मिला था और जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। उन्होंने लिखा है कि दूसरा आरोप शिमला के एक बैंक के खाते में 5.5 करोड़ रुपये जमा होने और उसका हस्तांतरण आनंद चौहान नामक व्यक्ति द्वारा वीबी सिंह और उनके परिजनों की एलआईसी पॉलिसियों के लाभ के लिए किए जाने से जुड़ा है।

सी बी आई करेगी वीरभद्र सिंह से पूछताछ

शिमला,  0 5 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर कथित भ्रष्टाचार के मामलों की तह तक पहुंचने के लिए सीबीआई की एक विशेष टीम शिमला आ रही है। दरअसल सीबीआई को जनवरी में ही दिल्ली उच्च न्यायालय में रपट दाखिल करनी है कि वीरभद्र से जुड़े मामलों में जांच कहां तक पहुंची है। टीम मुख्यमंत्री से पूछताछ भी करेगी। हालांकि भाजपा नेता अरुण जेटली द्वारा लगाए गए आरोपों का सीबीआई ने फिलहाल कोई संज्ञान नहीं लिया है। गौरतलब  है कि केंद्रीय इस्पात मंत्री रहते हुए वीरभद्र सिंह पर एक कंपनी से बरामद डायरी में घूस लेने के आरोप लगे थे। इसके अलावा कथित भ्रष्टाचार के कुछ दूसरे आरोप भी थे। चुनावों के दौरान ये आरोप उछले थे। उन आरोपों के मद्देनजर सीबीआई ने प्राथमिक जांच का केस दर्ज किया था। सूत्रों के मुताबिक एक साल से ज्यादा समय होने के बावजूद जांच एजेंसी अब तक ‘क्लोजर रपट’ दाखिल नहीं कर पाई है। लिहाजा कुछ ठोस सबूतों का दावा किया जा रहा है। सीबीआई सूत्रों ने ही खुलासा किया है कि एक विशेष टीम को शिमला भेजा जा रहा है, ताकि वह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से पूछताछ करके जांच को आगे बढ़ा सके। चूंकि आगामी 13-14 जनवरी को सीबीआई को दिल्ली उच्च न्यायालय में इन केसों की स्टेटस रपट दाखिल करनी है, लिहाजा टीम को भेजना तय किया गया है। एसपी स्तर के अफसर के नेतृत्व में 3-4 अधिकारी टीम में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अदालत में फरवरी में ही केस की तारीख है। उस दौरान वरिष्ठ वकील एवं आम आदमी पार्टी नेता प्रशांत भूषण तथा आरोपी बिजली कंपनी आमने-सामने होंगे। लिहाजा सीबीआई को अपना पक्ष भी मजबूत दिखाना है। जनहित याचिका प्रशांत भूषण ने ही दाखिल की थी। भाजपा नेता अरुण जेटली द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीबीआई सूत्रों ने साफ किया है कि केंद्र या राज्य सरकार के अनुरोध के बिना वह उन आरोपों की जांच नहीं कर सकती। यदि उन आरोपों पर भी अदालत में कोई केस दर्ज किया जाता है और अदालत उसे स्वीकार कर लेती है, तो फिर उस स्थिति में इन आरोपों की भी जांच शुरू की जा सकती है।

बाथू के अभिनंदन समारोह में उद्योग मंत्री बोले-
  • सत्ता से बाहर होकर छटपटा रहे धूमल, जांच निर्णायक दौर में , सबूत हैं तो लोकायुक्त के पास जाएं : मुकेश अग्रिहोत्री 
himachal news
ऊना, 05 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।   उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि सत्ता से बाहर होकर पूर्व मुयमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित भाजपा के अन्य नेता छटपटा रहे हैं और इसी छटपटाहट में मुयमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत शोर मचा रहे हैं। आज बाथू में अपने अभिनंदन समारोह में बोलते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि अगर भाजपा नेताओं के पास कोई ठोस सबूत हैं तो वे लोकायुक्त के पास जायें। उन्होंने कहा कि भाजपा की गीदड़ भभकियों से हम घबराने वाले नहीं हैं। भाजपा के शासन में हुए जिन कारनामों का जिक्र कांग्रेस की चार्जशाीट में है, उस बारे जांच निर्णायक दौर में है और दोषी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे बशा नहीं जायेगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि भाजपा को अपने सत्ताकाल के काले कारनामे डरा रहे हैं और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेतली सिर्फ इस लिए हिमाचल के मुयमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं ताकि  पूर्व मुयमंत्री प्रेम कुमार धूमल व उनके सांसद बेटे अनुराग ठाकुर को भाजपा शासन में हुए घोटाले की चपेट में आने से बचाया जा सके।  उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार स्थिर सरकार है और भाजपा नेता जो आए दिन वीरभद्र सरकार के गिरने के सपने देख रहे हैं , वे अगर उलटे लटक जाएं तो भी सरकार गिरने वाली नहीं है। 

पालकी में बैंडबाजों के साथ समारोह स्थल पर लाए गए उद्योग मंत्री
बाथू के अभिनंदन समारोह में जनसमूह पी आकाश से फूलों की बारिश की गई और उद्योग मंत्री को बैंडबाजे के साथ पालकी में बिठाकर समारोह स्थल तक लाया गया ्रजहां कार्यक्रम के आयोजक एसके बंटू ने उन्हें मंच पर समानित किया।   

4 स्कूल अपग्रेड करने व बाथू में कामर्स कक्षाएं शुरू करने का एलान
उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने बाथू के अभिनंदन समारोह में हलके के 4 स्कूलों को एकसाथ अपग्रेड करने का एलान करके इलाकावासियों को मुंह मांगी सौगात दी। उन्होंने छेत्रां, पोलियां व अप्पर पंडोगा के हाई स्कूलों को तुरंत प्रभाव से सीनियर सकैंडरी करने व गुरपलाह के मिडल स्कूल को हाई करने का एलान किया। इसके अलावा उन्होंने बाथू के सीनियर सकैंडरी स्कूल में कार्मस की कक्षाएं शुरू करने व 2 कमरों के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बाथू के जिस मैदान में आज अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ है, वहां स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। 

औद्योगिक हब बनेगा बाथू
उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बददी बरोटीवाला के बाद अब बददी उद्यमियों का पसंदीदा निवेश स्थल बन रहा है और मल्टीनेशनल कंपनियां यहां निवेश करने को लालायित हैं। उन्होंने कहा कि बाथू व सिंगा के बार्डर पर 200 करोड़ का फूड पार्क बनने जा रहा है जिसकी तमाम औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बाथू में 10 करोड़ का कामन फेसीलिटी सेंटर व साढ़े चार करोड़ से श्रमिक छात्रावास बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाथू के लिए सवा करोड़ का वाटर शैड मंजूर किया गया है। उन्होंने यह भी एलान किया कि बाथू 27 करोड़ लागत की बीत एरिया सिंचाई स्कीम का हिस्सा बनेगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि स्वां तटीयकरण परियोजना के पहले चरण में 100 करोड़ के टैंडर शीघ्र लगाए जा रहे हैं।   922.48 करोड़ लागत की स्वां तटीयकरण योजना के तहत चार सालों में स्वां नदी की सभी 73  सहायक खड्डों का तटीयकरण किया जायेगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र की औद्योगिक नगरी टाहलीवाल में 15 करोड़ की लागत से प्रदेश की पहली गैस पाईप लाईन 1 मार्च तक पहुंच जायेगी जिसके लिए गैस अथारिटी ऑफ इंडिया से करार हो गया है। अभी तक बद्दी -  बरोटीवाला सहित प्रदेश की कोई भी औद्योगिक नगरी गैस पाईप लाईन से नहीं जुड़ी है और टाहलीवाल को सबसे पहले यह गौरव हासिल हो रहा है। यहां बड़े उद्योग अब गैस से चलेंगे। 
        
कांगढ़ में 65 लाख से टूरिस्ट रिसैप्शन सेंटर बनेगा
उद्योग मंत्री ने यह भी बताया कि हरोली हलके के कांगढ़ गांव में 65 लाख की लागत से टूरिस्ट रिसैप्शन सेंटर बनेगा और चारों तरफ से प्राकृतिक नजारों से भरपूर  इस गांव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा। गांव में इन दिनों युद्ध स्तर पर जलाशय के सौंदर्यकरण का काम जारी है और इस जलाशय के इर्द गिर्द ट्रैक का निर्माण भी किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ढिलवां में एक खूबसूरत पार्क बनाया जायेगा जो इलाकावासियों और सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। इस अवसर पर पूर्व सैनिक निगम के सीएमडी मेजर जनरल विक्रम सिंह, एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, एसपी अनुपम शर्मा,  हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर , जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह,  नक्षत्र सिंह, अविनाश कपिला, गुरप्रताप लाली, देवेन्द्र वत्स, राजू पराशर, विजय आंगरा, विवेक मिंका, सुरेखा राणा, विपन राणा, एसडीएम धनवीर ठाकुर व डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विद्यार्थियों के लिए निशुल्क चिकित्सा सुविधा का प्रावधान : कौल सिंह   
  • बोले, ग्रामीण क्षेत्रों में खोले जाएंगे नए डिग्री कालेज
himachal news
हमीरपुर, 05 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य में स्कूल के विद्यार्थियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरंभ किया गया है ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके। इस कार्यक्रम के तहत चिकित्सकों की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेगी तथा बच्चों को निशुल्क उपचार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने रविवार को पट्टा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हिमाचल ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है तथा वर्तमान में सरकारी स्कूलों में सभी आधारभूत सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राईट टू एजुकेशन एक्ट के तहत बच्चों को आठवीं तक की शिक्षा उपलब्ध करवाना अनिवार्य किया गया है इस के लिए स्कूलों में दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़े इस के लिए प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में नौ नए कालेज खोलने के लिए स्वीकृत प्रदान की गई है ताकि उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं तथा शिक्षकों को बच्चों को संस्कारों एवं नैतिक शिक्षा पर बिशेष बल दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे अच्छे नागरिक बनकर देश और समाज की सेवा कर सकें। इस अवसर पर एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल ने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित होंगी तभी भारतवासी सुरक्षित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में देशभक्ति का भाव पैदा करना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही अधिकांश स्कूलों को स्तरोन्नत कर बच्चों को घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। कार्यक्रम में निदेशक एनएचआरएम बलबिंद्र बबलू, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह ठाकुर, डा रमेश डोगरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए हैं तथा बलबिंद्र बबलू ने मुख्यातिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों ने हमेशा ही इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल बीआर शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको आत्मविभोर कर दिया गया। पहाड़ी नाटियों के साथ साथ देशभक्ति के गीतों ने खूब मनोरंजन किया गया जबकि सैनिकों की देशभक्ति को दर्शाता हुआ कर चले जान फिदा नामक लघु नाटक ने खूब वाहवाही लूटी। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 7500 रूपये की राशि अपनी ऐच्छिक निधी से देने की स्वीकृति प्रदान की गई जबकि परीक्षा हाल के निर्माण के लिए पांच लाख रूपये की राशि देने की घोषणा भी की गई है जबकि पूर्व मंत्री रणजीत वर्मा ने सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए अपनी ओर से 5100 रूपये की राशि स्कूल प्रबंधन को देने के लिए स्वीकृति दी। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीता राम भारद्वाज, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राम चंद पठानिया, सेवादल के संयोजक जगजीत ठाकुर, पीसीसी डेलिगेट राजेंद्र जार, पीसीसी डेलिगेट नरेंद्र ठाकुर, एनएचआरएम के सदस्य बलविंद्र बबलू, भोरंज ब्लाक अध्यक्ष राजीव मेहर, जुगल किशोर, डा आरसी डोगरा, एसएमसी के प्रधान सुभाष मिन्हास सहित विभिन्न गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

पैरामेडिकल स्टाफ के 700 पद सृजित : कौल सिंह   
  • पीएचसी मैड के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
himachal news
हमीरपुर, , 05 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत 200 चिकित्सकों तथा 700 पैरामेडिकल स्टाफ के भी नए पद सृजित किए गए हैं ताकि रोगियों का बेहतर तरीके से उपचार हो सके। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने रविवार को मैड में 43 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चालू वित्त वर्ष के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं पर 1187 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है जबकि 220 करोड़ केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत भी प्रदेश के लिए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में निशुल्क 108 एंबुलेंस सेवा की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है तथा इस के लिए एंबुलेंस वाहनों की संख्या भी वर्तमान सरकार ने बढ़ाई है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि मातृ मृत्यु तथा शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। इस योजना के तहत सभी महिलाओं को गर्भावस्था से प्रसव तक और प्रसव के उपरान्त 42 दिन तक मुफत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है तथा शिशु के जन्म से एक वर्ष की आयु तक के बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने में देश भर में अव्वल रहा है तथा हमीरपुर जिला में भी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में अव्वल रहा है। इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चरणबद्व तरीके से रिक्त पदों को भरा जा रहा है ताकि लोगों को उपचार के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इससे पहले स्वास्थ्य निदेशक डा डोगरा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल, केसीसीबी के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, निदेशक खेल परिषद अरूण ठाकुर, कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीता राम भारद्वाज, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राम चंद पठानिया, सेवादल के संयोजक जगजीत ठाकुर, पीसीसी डेलिगेट राजेंद्र जार, एनएचआरएम के सदस्य बलविंद्र बबलू, भोरंज ब्लाक अध्यक्ष राजीव मेहर, जुगल किशोर, डा आरसी डोगरा, पूर्व प्रत्याशी रमेश डोगरा सहित विभिन्न गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की जनसभाओ में उमड़ा जनसैलाब
  • -भाजपा चारो खाने चित्त: धर्माणी
ऊना, 05 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला ऊना के सफल तीन दिवसीय दौरे के दौरान जिस प्रकार जनता उमड़ कर शामिल हुई और जगह-जगह पर स्थानीय लोगो ने जो भव्य स्वागत किए उससे यह साबित हो गया कि हिमाचल की जनता खास कर जिला ऊना की जनता मु यमंत्री के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी ने इस दौरे को ऐतिहासिक व सफल करार देते हुए कहा कि जिस प्रकार जगह-जगह पर जनता ने माननीय मु यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। उससे वीरभद्र सिंह के खिलाफ भाजपा द्धारा किया जा रहा दुष्प्रचार व अनाब-शनाब ब्यानबाजी को करारा जबाब दिया है। उन्होंने सभी कांग्रेस जनो व भारी सं या में लोगों द्धारा भाग लिए जाने पर उनका धन्यावाद किया है। धर्माणी ने मु यमंत्री द्धारा जिला में 29 करोड़ की लागत से  बनने वाली परियोजनाओ के शिलान्यास व उदघाटनों तथा 10 स्कूलों को स्तरोन्नत, पांच करोड़ की लागत से बनने वाले बडूही-टकारला पुल की घोषणा के लिए उनका आभार व्यक्त किया है व जिले में ये सब विकास के मील पत्थर साबित होंगे। यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा. विजय डोगरा ने बताया कि भाजपा का वीरभद्र सिंह के प्रति दुष्प्रचार  उनकी पिछले चुनावो की हार तथा एचपीसीए मामले की पु ता जांच से पोल खुलने से हुई हताशा का प्रतीक है। भाजपा न लोकतंत्र में यकीन रखती है और न ही लोगो द्धारा चुनी हुई सरकार के सकारात्मक कार्यो में विश्वास रखती है। सिर्फ मु यमंत्री पर कीचड़ उछाल कर सरकार को गिराने का मनसूबा पाले हुए मुंगेरी लाल के हसीन सपने सा प्रतीत होता है। कांग्रेस पार्टी भाजपा के किसी भी मनसूबे को कामयाब नही होने देगी और भाजपा द्धारा किए जा रहे झूठे प्रचार का मुंहतोड़ जबाब देगी। कांग्रेस कमेटी भाजपा के नेताओं को आगाह करती है कि यदि झूठे षडयंत्रो को लगाम न लगाई गई तो कांग्रेस संगठन किसी भी हद तक जा सकता है, जिसकी जि मेदारी भाजपा नेताओ की होगी। जिला ऊना के कांग्रेसजन माननीय मु यमंत्री के साथ प्रदेश के समग्र विकास के हक में तथा भाजपा द्धारा किए जा रहे कुप्रचार के  िालाफ हर तरह की जि मेदारी निभाने को तत्पर है।

नंगड़ां में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर

ऊना, , 05 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । न्यायालयों में स्थापित मध्यस्थता केन्द्रों में मामलों के निपटारे से धन और समय दोनों की बचत होती है। यह बात आज ग्राम पंचायत नंगड़ां में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए ऊना के कोर्ट नंबर 4 के सिविल जज एवं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने छोटे-मोटे झगड़े मध्यस्थता केन्द्रों के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से दोनों पक्षों के समय और धन की बचत होती है। उन्होंने बताया कि उपमंडल, जिला व राज्य स्तर पर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन करके लोगों को उनके विधिक एवं अन्य अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि एक लाख रूपये से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंध रखने वाले व्यक्तियों, महिलाओं, बच्चों, अक्षम व्यक्तियों तथा औद्योगिक श्रमिकों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान है जिसमें कोर्ट फीस, वकील का खर्च, कागजात का खर्च शामिल होते है। उन्होंने कहा कि पात्र इच्छुक व्यक्ति अपने प्रार्थना पत्र में अपने साथ हुए अन्याय या मामले का संक्षिप्त विवरण, नाम, आय, जाति इत्यादि का हवाला देकर निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर अधिवक्ता मनोज राणा ने मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किया कि वह सडक़ पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मदिरा पान या अन्य मादक पदार्थ के नशे में वाहन नहीं चलाना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में दुर्घटना का अंदेशा तो रहता ही है और यह एक दंडनीय अपराध भी है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत कोई भी शिकायत करने से पूर्व शिकायतकर्ता के पास उपभोक्ता वस्तु व सेवा से संबन्धित दस्तावेज अवश्य होने चाहिए। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे बाजार से कोई भी सामान खरीदते समय उसका बिल अवश्य प्राप्त करें। शिविर में अधिवक्ता अंजना कुमारी ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम नागरिकों का एक सशक्त अधिकार है जिसमें सरकार की गतिविधियों, सरकार द्वारा नागरिकों को प्रदान किए जाने वाले लाभ, जन सेवकों द्वारा उनके उत्तरदायित्वों का निर्वहन तथा सरकार के कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि आरटीआई भ्रष्टाचार से लडऩे का एक सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी हेम चंद शर्मा, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कमला रानी तथा उप प्रधान रमेश चंद सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। 

कलाकारों ने दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

ऊना, 05 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज गगरेट हलके की ग्राम पंचायत गुगलैहड़ व बढ़ेड़ा राजपूतां में पर्वतीय लोक मंच, शिमला के कलाकारों ने सरकार की एक साल की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मंचन कर लोगों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया। सांस्कृतिक दल के प्रभारी नितिन तोमर सहित अन्य कलाकारों बिमला शर्मा, सुुनीता शांडिल, बबीता, मनोज पाठक, संजीव शर्मा, गुरबचन सिंह, संजीव नेगी, कृष्ण दत्त, विनोद शर्मा, बेसर दत्त ने अपने गीत ‘हिमाचल हमारा प्यारा-प्यारा, नई-नई योजनाओं का अनोखा नजारा’ तथा नाटिका ‘नई सवेर’ के माध्यम से जहां कौशल विकास भत्ता योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, आवास योजनाओं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, वहीं अपनी प्रस्तुतियों से ग्रामीणों का भरपूर मनोरंजन भी किया। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत गुगलैहड़ की प्रधान श्रृष्ठा, उपप्रधान बलदेव व पंचायत सचिव नरेन्द्र पाल सिंह और ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा राजपूतां के प्रधान जीवन कंग, उपप्रधान बलवंत राय, सचिव शैलेन्द्र ठाकुर व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>