गुजरात के भ्रष्टाचार मुक्त होने के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे के बिल्कुल उलट आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार व्यापक रूप से फैला हुआ है। गुजरात के 'अध्ययन'दौरे पर निकले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि वह मोदी से मिलकर उनसे 16 सवाल पूछना चाहते हैं। मोदी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, "आप भ्रष्टाचार को समाप्त करने का दावा करते हैं। लेकिन मेरी जब यहां के गांवों एवं शहरों के लोगों से मुलाकात हुई तो मैंने जाना कि आपके सरकारी विभागों में व्यापक भ्रष्टाचार है।"
उन्होंने कहा, "लोगों को बीपीएल कार्ड बनवाने और नौकरियां पाने के लिए रिश्वत देनी पड़ रही है। लोग भ्रष्टाचार से बहुत दुखी हैं। ऐसे में आप भ्रष्टाचार को समाप्त करने का दावा कैसे कर सकते हैं?"केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी पर अपने मंत्रिमंडल में बाबूभाई बोखिरिया तथा पुरुषोत्तम सोलंकी जैसे 'भ्रष्ट नेताओं'को शामिल करने के आरोप भी लगाए।
आप नेता ने यह भी कहा कि गुजरात में बड़े स्तर पर बेरोजगारी है। उन्होंने कहा, "आप युवाओं को संविदा पर रोजगार देते हैं। आप उन्हें प्रतिमाह बमुश्किल 5,300 रुपये का भुगतान करते हैं। इतनी कम राशि में कोई भी व्यक्ति किस तरह अपना परिवार चला सकता है?" केजरीवाल ने गुजरात में गांवों के सरकारी स्कूलों के हालात को 'बदतर'बताया। उन्होंने राज्य में कृषि के विकास के मोदी के दावे को भी गलत बताया।