मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग
शिमला, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 7 मई, 2014 को आयोजित होने वाले संसदीय चुनावों के दृष्टिगत निर्वाचन की घोषणा की तिथि से ही आदर्श चुनाव अचार संहिता स्वत: ही लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव अचार संहिता से सम्बन्धित सभी मामलों का त्वरित संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उपायुक्तों को निर्देश दिए कि अपने जिला से सम्बन्धित निर्वाचन तथा कानून एवं व्यवस्था से सम्बन्धित दैनिक सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित बनाएं ताकि प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव निश्चित हो सकें। चौहान आज यहां वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता सूची, विशेष अभियान, चुनाव प्रबन्धन, योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप), योजना का गठन तथा मतकर्मियों की डियूटी सम्बन्धी महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन योजना, संचार योजना, परिवहन योजना, मतगणना योजना, जिला सुरक्षा योजना, क्षेत्र दण्डाधिकारी योजना, मतगणना केन्द्रों की संवेदनशील मैपिंग, संवेदनशील मतगणना केन्द्रों का चिन्हांकन तथा अति संवेदनशील मतगणना केन्द्र इत्यादि की योजना निर्धारण की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएं ताकि मतदाताओं को सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी जिलों में टोल फ्री हेल्पलाईन आरम्भ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आधारभूत न्यूनतम सुविधाओं के सम्बन्ध में सभी मतगणना केन्द्रों की वीडियोग्राफी की गई है और यदि यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं तो इन्हें उपलब्ध करवाने के लिये विशेष प्रयास किए जाएंगे। श्री चौहान ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को अवगत करवाया कि भारत के निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के बिना मतदाता सूचियों से न तो कोई नाम काटा जाएगा और न ही इनमें संशोधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शेष पात्र मतदाआतों के नामांकन के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में बूथ स्तर के अधिकारी आम जनता की सूचना के लिए मतदाता सूची को पढ़ेंगे और यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम इसमें नहीं पाया जाता है तो सम्बन्धित व्यक्ति फार्म संख्या 6 भर कर देगा ताकि उसका नाम मतदाता सूची में समाहित किया जा सके। उन्होंने आग्रह किया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक दिवसीय शिविर आयोजित करने के लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए ताकि उन्हें इस विशेष शिविर की जानकारी दी जा सके और इसके लिए उनका सहयोग प्राप्त किया जा सके। उन्होंने इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए स्वीप के अन्तर्गत सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जानकारी दी कि निर्वाचन व्यय अनुश्रवण प्रणाली स्थापित कर दी गई है। श्री चौहान ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनावों के प्रभावी प्रबन्धन के लिए मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन पूर्व प्रबन्धों पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री चौहान ने कहा कि भारत का निर्वाचन आयोग प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित बनाने के सतत् प्रयास किए जा रहे हैं।
राज्यपाल द्वारा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई
राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने 8 मार्च को विश्व भर में आयोजित किए जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं और जो समाज महिलाओं का सम्मान करता है तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करता है, वह निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाएं प्रगतिशील हैं ओर देश तथा प्रदेश के विकास में योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि सशक्तिकरण के माध्यम से महिलाएं समाज को सशक्त बना सकती हैं। उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं के सुखद भविष्य की कामना की।
जाच्छ में हुई टोल बैरियरों की नीलामी
धर्मशाला, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला नूरपुर व चम्बा के कण्डवाल (मार्डन हाई-टैक फैसलिटी), भदरोआ ऑन भदरोआ (लोधवा) कण्डवाल रोड़ संसारपुर टैरस, शेखुपुरा चौक नंगलभूर रोड व पठानकोट, मुकेरियां, इंदौरा रोड़ ओडर नजदीक सुल्याली-दुनेरा रोड़ तहसील नूरपुर शाहनहर-स्थाना, जगीर रोड़, ढागुपीर, उलेहरियां चौक, नक्की चौक ऑन जम्मू कांगड़ा रोड़, मीरथल रोड़, काठगढ़ व जिला चम्बा के तुन्नूहट्टी टोल नाकाओं की वर्ष 2014-15 के लिए नीलामी आज उपायुक्त, कांगड़ा, सी$पॉलरासु की अध्यक्षता में राजस्व जिला नूरपुर स्थित जाच्छ में हुई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष इन टोल बैरियरों की नीलामी बोलीदाताओं के अतिरिक्त टैंडरों के माध्यम से की गई। उन्होंने बताया कि इन टोल बैरियरों की नीलामी के लिए आरक्षित कीमत 11 करोड़ 18 लाख 29 हजार 205 रुपए निर्धारित की गई थी तथा इस वर्ष इन टोल बैरियरों की नीलामी 11 करोड़ 20 लाख 600 रुपए में की गई। जबकि गत वर्ष इन बैरियरों की नीलामी 10 करोड़ 65 लाख 4 हजार 4 रुपए में की गई थी जोकि गत वर्ष की अपेक्षा 54 लाख 96 हजार 596 रुपए अधिक है तथा 5$16 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2014-15 की नीलामी बिक्री मैं0 शिवा टोल टैक्स बैरियर कंडवाल के पक्ष में समाप्त हुई। इस अवसर पर उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त (उत्तरी क्षेत्र)पालमपुर हितेश शर्मा,उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त (उडऩ दस्ता) ऊना देवराज शर्मा, सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त नूरपुर विवेक महाजन, सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त चम्बा शक्ति चंद पटियाल उपस्थित थे।
अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मानित
धर्मशाला, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से आज यहां अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिला आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश चैधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की प्राध्यापिका डॉ0 संगीता सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने अपने सम्बोधन मेें महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि ग्रीस की एक महिला ने फ्रेंच क्रांति के दौरान युद्व समाप्ति की मांग रखते हुए इस आन्दोलन की शुरूआत की, फारसी महिलाओं के एक समूह ने वरसेल्स में इस दिन एक मोर्चा निकाला, इस मोर्चे का उद्देश्य युद्व की वजह से महिलाओं पर बढ़ते हुए अत्याचार को रोकना था। उन्होंने बताया कि 1909 में अमेरिका में 28 फरवरी को महिला दिवस मनाया गया। डॉ0 संगीता ने बताया कि महिला दिवस अब लगभग सभी विकसित, विकासशील देशों में मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं को उनकी क्षमता, सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक तरक्की दिलाने व उन महिलाओं को याद करने का दिन है, जिन्होंने महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए अथक प्रयास किए। भारत में आज महिला आर्मी, एयर फोर्स, पुलिस, आईटी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा जैसे क्षेत्र में पुरूषों के कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं। माता-पिता अब बेटे-बेटियों में कोई फर्क नहीं समझते हैं। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी केसी धीमान ने अपने विचार रखते हुये कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने महिलाओं के समानाधिकार को बढ़ावा और सुरक्षा देने के लिए विश्वभर में कुछ नीतियाँ, कार्यक्रम और मापदण्ड निर्धारित किए हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार किसी भी समाज में उपजी सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक समस्याओं का निराकरण महिलाओं की साझेदारी के बिना नहीं पाया जा सकता। जिला कार्यक्रम अधिकारी तिलक राज आचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया और महिला दिवस बारे अपने विचार रखे जबकि जिला बाल संरक्षण अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों के द्वारा हस्थ एवं हथकरघा निर्मित शॉल, स्वेटर, बेडशीट इत्यादि की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में गातो देवी, नीता पठानिया, संजना कुमारी, सीमा देवी, सुनीता कुमारी, नीलम, संतोष, सुरेन्द्रा कुमारी, कुसमा देवी, अनिता कुमारी, स्मृति थापा, विमला देवी, रमना कुमारी तथा संतोष कुमारी शामिल हैं। कार्यक्रम में एपीआरओ कृष्णा धर, तकनीकी सहायक विनोद कुमार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहितं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की महिलायें उपस्थित थीं।
9 मार्च को सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगी मतदाता सूचियां
- एक जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भी मतदाता सूची में नाम दर्ज करवायें
धर्मशाला, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, सी पालरासू ने बताया कि 9 मार्च को प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक जिला के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लोकसभा निर्वाचन- 2014 में प्रयोग की जाने वाली मतदाता सूची सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध रहेगी। यहां सभी मतदाता सूची में अपना एवं अपने परिवार के नाम होने की पुष्टि कर सकते हैं। किसी कारणवश सूची में नाम न होने की स्थिति में बूथ लेवल अधिकारी से प्रारूप-6 प्राप्त करके मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों, स्वयंसेवी संगठनों, पात्र मतदाताओं, नागरिकों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला मंडलों तथा युवा मंडलों 9 मार्च, 2014 को मतदाता सूचियों का निरीक्षण अवश्य करें। इसके अतिरिक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम, कांगडा अजीत भारद्वाज ने बताया है कि एक जनवरी, 2014 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नगरोटा एवं कांगड़ा के युवा 9 मार्च को सम्बन्धित मतदान केन्द्रों में अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिये उन्हें अपने साथ दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो, आयु प्रमाण पत्र व निवास स्थान का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
विभिन्न स्तरों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित
हमीरपुर, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन ठाकुर ने लोक सभा आम चुनाव-2014 को आयोजित करवाने के दृष्टिगत 3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला हमीरपुर में के समस्त विधान सभा क्षेत्रों में नियंत्रण कक्ष ऑन लाईन इन्टरनेट सुविधा सहित स्थापित कर दिये गये हैं । उन्होंने बताया कि उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के कमरा नम्बर 306 में स्थापित किये गये जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में सुमन कपूर , नायब तहसीलदार (चुनाव), को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उनके कार्यालय का दूरभाष तथा फैक्स नं0 01972-222610 और मोवाईल नम्बर 94180-08501 है। उन्होंने बताया कि सभा खण्ड 36-भोरंज (अनुसूचित जाति) में मिनी सचिवालय एसडीएम आफिस, भोरंज के कार्यालय के कक्ष नम्बर 330 में उप-मण्डल स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है तथा प्रकाश कौशल अधीक्षक कार्यालय एसडीओ (सिविल) भोरंज को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है और उनके कार्यालय का दूरभाष तथा फैक्स संख्या 01972-266928 और मोबाईल नम्बर 88941-82921 है। उन्होंने बताया कि सभा खण्ड 37-सुजानपुर के लिये तहसील कार्यालय, सुजानपुर के नियंत्रण कक्ष के लिये अशोक कुमार वरिष्ठ सहायक कार्यालय तहसीलदार सुजानपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उनके कार्यालय का दूरभाष तथा फैक्स नम्बर 01972-272047 और मोबाईल नंबर 98173-75296 है। सभा खण्ड 38-हमीरपुर में एसडीएम कार्यालय में स्थापित किये गये नियंत्रण कक्ष में मोहिन्द्र चंद कटोच अधीक्षक को प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किया गया है जिनका दूरभाष तथा फैक्स नंबर 01972-224304 है, सभा खण्ड 39- बड़सर के लिये नियंत्रण कक्ष एसडीएम बड़सर में कुलदीप सिंह वरिष्ठ सहायक कार्यालय एसडीओ (सिविल), बड़सर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है उनका दूरभाष तथा फै क्स नम्बर 01972-288045 और मोबाईल नम्बर 94183-03317 है। उन्होंने बताया कि सभा खण्ड 40-नादौन के लिये एसडीएम कार्यालय नादौन में स्थापित किये गये नियंत्रण कक्ष में पुष्पेन्द्र कुमार,बरिष्ठ सहायक , कार्यकारी अधीक्षक कार्यालय एसडीओ (सिविल), नादौन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है । उनके कार्यालय का दूरभाष तथा फैक्स नम्बर 01972-232511 और मोबाईल नम्बर 96251-60587 है।
मेडिकल कालेज को खोलने को लेकर बड़ी बड़ी घोषणाएं
हमीरपुर, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हमीरपुर जिला में मेडिकल कालेज को खोलने को लेकर बड़ी बड़ी घोषणाएं की थी, अब यह जिला में विवास्पद विषय बनकर रह गया है। अभी तक प्रशासन को इस कालेज को खोलने की कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिली है और न ही प्रशासन द्वारा मेडिकल कालेज खोलने के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कालेज के मुद्दे को लेकर भाजपाइयों ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाने शुरू कर दिया है कि इस कालेज के मुद्दे से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी है कि अगर कालेज खोल दिया है, तो उसकी नोटिफिकेशन की कापी क्यों नहीं दिखाई जा रही है। जिला भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आए दिन जिला हमीरपुर की जनता को लालीपाप देते हैं। उन्होंने कहा कि नए कार्यालय तो क्या खोलेगी, जो खुले हैं, सत्तारूढ़ दल उन्हें भी धीरे धीरे बंद करवा रहा है। यहां तक की कुछ कार्यालयों को दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया जा रहा है। जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है, तो जिला के साथ भेदभाव की नीति अपनाती है। उन्होंने कहा कि कालेज तो दूर की बात है, वीरभद्र सिंह ने जिला हमीरपुर से चुने एकमात्र विधायक को मंत्री पद देना भी उचित नहीं माना और सी.पी.एस. बना कर दरकिनार किया है। इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री जिला के कितने हितैषी हैं। भाजपा नेता ने कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी, तो मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मंत्रिमंडल में स्थान मिला हुआ था। यही नहीं कई बोर्डों निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी इसी जिला से थे। भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान संसद सदस्य अनुराग ठाकुर की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेसी कभी मेडिकल कालेज तो कभी स्पाइस पार्क की घोषणाएं करवाकर क्षेत्र की जनता के साथ मजाक कर रहे हैं। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी को अनुराग के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। इस लोकप्रियता को देखकर कई चुनाव लडऩे से परहेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर इस बार रिकार्ड मतों से जीतकर हैट्रिक लगाएंगे।
होली उत्सव की अन्तिम संध्या पर रेडक्रॉस रेफल ड्रा निकाला जाएगा
- ड्रा में प्रथम पुरस्कार 33 हजार रूपये का सोने का सिक्का
हमीरपुर, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला रेडक्रॉस सोसायटी, हमीरपुर द्वारा होली उत्सव-2014 के उपलक्ष्य में रेडक्रॉस रेफल ड्रा का आयोजन किया जा रहा है। रेडक्रॉस रेफल का ड्रा 16 मार्च को होली उत्सव की समापन संध्या पर निकाला जाएगा । यह जानकारी सचिव , जिला रेडक्रॉस सोसाईटी ने दी। उन्होंने बताया कि ड्रा में प्रथम ईनाम 33 हजार रूपये का सोने का सिक्का, दूसरा ईनाम 25 हजार रूपये का एलसीडी, तीसरा ईनाम 16 हजार रूपये का फ्रिज, चौथा ईनाम 12000 रूपये का स्मार्ट फोन और पांचवां ईनाम 8 हजार रूपये का माईक्रोवेव ओवन रखा गया है। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस रेफल ड्रा के टिकट का मूल्य केवल 15 रूपये है। टिकट प्राप्त करने के लिये इच्छुक तहसील कार्यालय, सुजानपुर में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिये होली उत्सव के दौरान पण्डाल में एक रैडक्रॉस स्टाल भी लगाया जाएगा वहां पर भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
विशेष कैम्प में पहचान पत्र बनाने के लिये सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं
- मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिये 9 मार्च को विशेष कैम्प
हमीरपुर, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर व 38-हमीरपुर में 9 मार्च (रविवार) को मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिये विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जो मतदाता पहचान पत्र बनबाने से छूट गये हैं तथा जिनकी आयु पहली जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है वे अपने संबन्धित बूथ लेवल अधिकारी के पास 9 मार्च को अपने-अपने पहचान-पत्र बनाने के लिये आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर और 38-हमीरपुर ने दी।
उन्होंने बताया कि विशेष कैम्प में 01जनवरी, 2014 को अहर्ता तारीख के आधार पर तैयार कर, अंतिम रूप से प्रकाशित की गई फोटोयुक्त मतदाता सूची को संबन्धित बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से संबन्धित मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह कि या है कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर आोजित विशेष कैम्पों में जाकर मतदाता सूची में अपने व अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम की जांच इस आधार पर कर लें कि उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं या नहीं या फिर उनके नाम व अन्य विवरणों में कोई अशुद्धि तो नहीं है। ऐसी स्थिति में मौके पर नाम शामिल करने के लिये प्रारूप-6 पर आवेदन करें तथा नाम व अपने विवरणों में शुद्धि की स्थिति में प्रारूप-8 पर आवेदन कर इस सुनहारे अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने-अपने मतदान केन्द्र पर 9 मार्च को विशेष कैम्प का आयोजन करें व मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र से संबन्धित आवेदन प्रपत्र उपलब्ध करवाएं तथा मतदाताओं से प्राप्त सभी आवेदनों को 10 मार्च को ही निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के क्षेत्र 37-सुजानपुर व 38-हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र के कार्यालय में जमा करवाएं ।
चुनाव पर आने वाले व्यय हेतू उम्मीदवार को बैंक में खाता खोलना अनिवार्य
हमीरपुर, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। लोक सभा आम चुनाव -2014 में उम्मीदवारों द्वारा चुनाव के दौरान किये जाने वाले व्यय पर विशेष नज़र रखी जाएगी। उम्मीदवार 70 लाख रूपये से अधिक चुनाव पर व्यय नहीं कर सकेगा । चुनाव के दौरान उपयोग में होने वाली वस्तुओं एवं उपकरणों, प्रचार सामग्री, गाडिय़ों पर खर्च करने के लिये सभी दलों के साथ किराया निर्धारण पर चर्चा हुई। उम्मीदवार के नामांकन के समय से ही चुनाव व्यय आरम्भ होगा । यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन ठाकुर ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को चुनाव पर आने वाले व्यय हेतू बैंक में खाता खोलना अनिवार्य होगा और नामांकन के समय उसको खाता संख्या दर्शाना होगा । उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को नामंकन के समय चुनाव व्यय दर्ज़ करने के लिये रजिस्टर दिया जाएगा जिसमें उम्मीदवार को प्रतिदिन का व्यय दर्शाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक रजिस्टर में अंकित किये गये व्यय का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि अगर उम्मीदवार किसी स्टार प्रचारक के साथ मंच सांझा करता है अथवा स्टार प्रचारक उम्मीदवार का नाम लेता है, रैली स्तर पर उम्मीदवार के फोटो प्रदर्शित किये जाते हैं तो उस स्थिति में संबन्धित स्टार प्रचारक की यात्रा व्यय को छोड़ कर अन्य व्यय उम्मीदवार के खाते में शामिल होगा। उन्होंने बताया कि यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ वाहन सुविधा का लाभ उठाता है तो यातायात खर्चे को भी उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा । उन्होंने बताया कि उम्मीदवार पहले से खोले गये बैंक खाते का प्रयोग चुनाव के लिये नहीं कर सकेंगे । उन्होंने बताया कि सरकारी सम्पति पर होर्डिग्ज लगाने पर पूर्णतय: प्रतिबंध होगा, शहरी क्षेत्र में होर्डिंग्ज के लिये नगर पालिका द्वारा चिन्हित स्थान पर तथा निजी सम्पति पर स्थापित करने से पूर्व नगरपालिका तथा निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में निजी सम्पति पर लगाने के लिये मालिक से लिखित रूप से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक युक्त प्रचार सामग्री के उपयोग करने पर पूर्णत: निषेद है तथा मतदान के उपरान्त समस्त दलों को होर्डिंग्स तथा दिवारों पर की गईं पार्टी संबन्धित पेंटिंग को हटाने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि प्रचार के लिये लगाई जाने वाली गाडिय़ों की निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेनी आवश्यक होगी तथा स्वीकृति की प्रति गाड़ी के सामने चस्पान करनी होगी। उन्होंने बताया कि परिधि गृह और विश्राम गृह में किसी भी दल को बैठक करने की अनुमति नहीं होगी।
9 मार्च को विशेष मतदाता शिविर का आयोजन
कुल्लू , 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि लोक सभा चुनाव में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए 9 मार्च, 2014 को जिला के सभी 500 मतदान बूथों में मतदाता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया में जुड़े नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी, साथ में विस्तार से लोगों को मतदाता सूची के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास फोटोयुक्त वोटर कार्ड है, लेकिन मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, वे भी फार्म नंबर 6 भरकर सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे भी फार्म नंबर 6 भरकर उसी दिन बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म जमा करवाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं ।मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगी। उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि 9 मार्च के दिन अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत करवाया। इस बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निहाल चंद, सहायक आयुक्त कुमुद सिंह एवं अन्य नोडल अधिकारी शामिल थे ।
बिजली बाधित रहेगी
कुल्लू , 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते आठ मार्च को कुल्लू के होटल सिल्वर मून, टीवी टॉवर और आस-पास के इलाकों में सुबह दस से सायं पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल कुल्लू-प्रथम के सहायक अधिशाषी अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
मुद्रित सामग्री में केवल चुनाव प्रचार संबधी विषय ही दर्शाना होगा
कुल्लू , 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव अभियान के लिए प्रचार एवं प्रसार के लिए किये जाने वाले पम्पलेटों, पोस्टरों तथा अन्य प्रचार सामग्रियों को प्रकाशित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों का दायित्व बनता है कि वे प्रिंटिड सामग्री को प्रकाशन के तीन दिनों के भीतर प्रिंटिड सामग्री की चार प्रतियों सहित फार्म-ए तथा फार्म-बी पर सूचना सम्बन्धी जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि मुद्रित सामग्री में केवल चुनाव प्रचार संबधी विषय ही दर्शाना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी एवं व्यक्ति को चुनाव के दौरान जाति, धर्म, समुदाय तथा भाषा के आधार पर चुनाव अपील करना एक गैर-कानूनी माना जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उस प्रत्याशी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जिला में कार्यरत सभी प्रिंटिग प्रैस वालों को भी निर्देश दिया है कि जब भी कोई राजनीतिक दल उनके प्रिंटिंग प्रैस में प्रचार प्रसार सामग्री प्रिंटिंग के लिए आता है तो फार्म‘ए के आधार पर ही प्रिंटिंग करे और इस पम्पलेट पर प्रिंटिंग प्रेस का पंजीकृत नंबर एवं नाम प्रकाशित करना भी अनिवार्य होगा। यदि कोई प्रिंटिंग प्रेस बिना पंजीकरण नंबर से पम्पलेट आदि का प्रकाशन करता है तो उसके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया
कुल्लू , 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला कुल्लू में कार्यरत कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में दक्षता लाने के लिए आज बचत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त कुल्लू कुमुद सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को नवीन सरकारी नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करना है, ताकि कर्मचारी दक्षता के साथ अपने कार्य का निपटारा कर सके। इस प्रशिक्षण में कर्मचारियों को सिविल सर्विस नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को नोटिंग एवं ड्राफ्टिंग आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में जिला के लगभग 80 विभिन्न विभागों के अधीक्षक एवं वरिष्ठ सहायकों ने भाग लिया।
10 मार्च की बैठक स्थगित
कुल्लू , 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। चुनाव आचार-संहिता के लागू हो जाने से जिला परिषद की निर्धारित 10 मार्च की बैठक स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी आज जिला परिषद अध्यक्ष हरिचंद शर्मा ने दी।
जायका मिशन की टीम ने किया स्वां परियोजना का दौरा
ऊना, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। :जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग संस्था ‘जायका ’ की एक उच्च स्तरीय टीम ने आज ऊना जिला की 96 पंचायतों में वर्ष 2006-07 से जायका व हिमाचल प्रदेश वन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही स्वां नदी एकीकृत जलागम प्रबंधन परियोजना का दौरा किया और परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक करके परियोजना की समीक्षा भी की। जायका की तीन सदस्यीय टीम के टीम लीडर सुब्रोतो तालुकदार ने अपनी टीम के सदस्यों मीकी ओनीकी व राजकुमार के साथ स्वां परियोजना के अधिकारियों से उच्च स्तरीय बैठक की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक टी.डी. शर्मा भी शामिल थे। जायका की इस टीम ने बाद में परियोजना क्षेत्र का दौरा करके परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों को देखा और लाभार्थियों से बातचीत भी की। समीक्षा दल ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित बसोली स्थित एलोवेरा नर्सरी का भी दौरा किया और कार्यों को सराहा। इसके अलावा समीक्षा दल ने थड़ा पंचायत के अंतर्गत सैली गांव में परियोजना द्वारा निर्मित जल संग्रहण बांध का निरीक्षण करके ग्रामीणों से बातचीत भी की। इस जल संग्रहण बांध के जरिए किसानों के खेतों को सिंचित किया जा रहा है। परियोजना निदेशक टी.डी. शर्मा ने बताया कि जायका का यह समीक्षा दल शनिवार 8 मार्च को परियोजना की टकारला पंचायत के अधीन जटोंवाला चौ में मृदा एवं जल संरक्षण कार्य का निरीक्षण करेगा और क्षेत्र में निर्मित जल संरक्षण बांध को भी देखेगा। समीक्षा दल उपभोक्ता समूह, पंचायत समिति टकारला के सदस्यों से भी विचार सांझा करेगा। इसी कड़ी में समीक्षा दल ठठल पंचायत के अंतर्गत नक्की गांव में औषधीय पौध क्षेत्र का निरीक्षण भी करेगा।