भारत के अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल को मंगलवार से शुरू हो रहे स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के लिए छठी वरीयता दी गई है। सेंट जाकोबशेल में आयोजित होने वाले इस 125,000 डॉलर इनामी में सायना दो बार खिताबी जीत हासिल कर चुकी हैं। सायना के सामने इस साल उस खिताब को फिर से हासिल करने की चुनौती है, जो उन्होंने 2011 और 2012 में जीते थे।
बीते साल सायना हालांकि सेमीफाइनल में हार गई थीं। इस साल भारत की एक अन्य महिला स्टार पीवी सिंधु को सातवीं वरीयता मिली है। महिला वर्ग में सायना और सिंधु के अलावा शैली राणे को मुख्य दौर में जगह मिली है। पुरुष वर्ग में पारूपल्ली कश्यप को तीसरी वरीयता मिली है। कश्यप के अलावा पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत को पांचवीं वरीयता मिली है।
पुरुष वर्ग में मुम्बई के आनंद पवार भी जगह पाने में सफल रहे हैं। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को महिला युगल के मुख्य दौर में जगह मिली है जबकि पोनप्पा को तरुण कोना के साथ मिश्रित युगल मुकाबलों के मुख्य दौर में स्थान मिला है।