कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के महिसागर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। राहुल ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा ही जहरीली है। साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से कर दी। राहुल ने मोदी के चौकीदार वाले बयान पर भी चुटकी ली और कहा कि आज देश को चौकीदार की नहीं, हक और अधिकार की जरूरत है।
राहुल गांधी ने अपनी रैली में मोदी के साथ-साथ आरएसएस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कहा था कि आरएसएस की विचारधारा जहरीली है, जो भारतीयता के खिलाफ है। राहुल ने बिना नरेंद्र मोदी का नाम लिए कहा कि अगर वह गीता को पढ़ते तो उन्हें पता लगता कि भाईचारे से काम कैसे किया जाता है।
कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहने वाले नरेंद्र मोदी पर भी राहुल ने करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस संगठन के लिए सरदार पटेल और महात्मा गांधी ने जान दी, उसे वह (नरेंद्र मोदी) मिटाना चाहते हैं। उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के चौकीदार वाले बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान ने बहुत चौकीदार देखे हैं। अंग्रेज भी इस देश में चौकीदार थे, उन्हें हमने भगा दिया। हिन्दुस्तान को हक की, अधिकारों की जरूरत है। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी एक व्यक्ति को नहीं, करोड़ों लोगों को चौकीदार बनाना चाहती है।
राहुल ने कहा नेता दो तरह के होते हैं। एक गांधी की तरह और दूसरे हिटलर की तरह। महात्मा गांधी के पास घमंड नहीं था, जनता के पास वह गए ताकि ज्ञान मिले। उन्हें मालूम था कि ज्ञान जनता के पास ही मिलता है। वहीं कुछ नेता होते हैं, जिन्हें लगता है कि सारा ज्ञान उन्हीं के पास है। जनता बेवकूफ होती है। लेकिन, इस तरह के नेताओं का हश्र लोगों ने देखा है। हिटलर भी इसी विचार का था। उसे लगता था कि दुनिया में सबसे समझदार वही है। हिटलर का क्या हुआ सबने देखा है।
राहुल ने नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल पर भी तमाम प्रहार किए। उन्होंने कहा कि गुजरात किसी एक आदमी के प्रयास से आगे नहीं बढ़ा। इसके पीछे सबका योगदान है। गुजरात के विकास में को-ऑपरेटिव मॉडल का अहम योगदान रहा है। प्रदेश के विकास में यहां की महिलाओं का बड़ा योगदान है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में पिछले 60 साल में जो भी विकास हुआ, वह कांग्रेस ने नहीं, इस देश की जनता ने किया।