Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च )

$
0
0
विधानसभावार सेक्टर अधिकारी नियुक्त

vidisha map
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को जिले में सुव्यवस्थित रूप से संपादित करायें जाने के उद्धेश्य से विधानसभावार सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जो कार्य क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्टेªट और जोनल अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्राधिकृृत किए गए है। सेक्टर अधिकारियों को उनके प्रभार क्षेत्र में प्राथमिकता के क्रम में जो कार्य उन्हें सौंपे गए है उनमें अपने सेक्टर के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों का रूटचार्ट के अनुसार प्रथम चक्र का भ्रमण कर सेक्टर के अंतर्गत पहुंच मार्ग की स्थिति, मतदान केन्द्रों की स्थिति, केन्द्र पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की स्थिति के साथ ही बल्नरेविल, क्रिटिकल व सामान्य मतदान केन्द्रों व बल्नरेविटी के कारणों आदि की जानकारी तैयार कर पुस्तिका में उल्लेखित प्रारूप एक एवं दो में जानकारी सहित संबंधित सहायक रिटर्निंग आफीसर, जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत को प्रस्तुत करेंगे। इनकी जानकारी के आधार पर बतलाई गई कमियों को दूर की जाने की कार्यवाही की जायेगी ततपश्चात्् द्वितीय चरण के भ्रमण के समय प्रथम चक्र में पाई गई कमियों को दूर करने के उपरांत की स्थिति के विवरण सहित जानकारी सहायक रिटर्निंग आफीसर, जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेगे। जिले की विधानसभावार नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारी तदानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए 34, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के लिए 31, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) के लिए 43, विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक-147 सिरोंज के लिए 27 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के लिए 37 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैै। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभा क्रमशः कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद तथा संसदीय क्षेत्र-18 विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र में विदिशा और बासौदा विधानसभा शामिल है।

सेक्टर अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण आज

जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण 12 मार्च को आयोजित किया गया है यह प्रशिक्षण एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के सभागार कक्ष में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगा।

सोमवार को 6.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज

सोमवार को विदिशा तहसील को छोड़कर अन्य सभी तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है इस दिन जिले में 6.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा में 14.6 मिमी, ग्यारसपुर में 12 मिमी तथा सिरोंज तथा नटेरन में क्रमशः 8-8 मिमी, कुरवाई में 7 मिमी और लटेरी एवं गुलाबगंज तहसील में क्रमशः 2-2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रो पर चलेगी स्वीप की विशेष गतिविधियां
  • बैंक, एटीएम बीएसएनएल भी चलायेगा मतदाता जागरूकता अभियान

आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विधानसभा चुनाव की तरह ही स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर एजुकेशन एण्ड इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन) गतिविधियां संचालित की जायेगी। स्वीप गतिविधियों को व्यापक स्तर पर चलाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आज जिलों के साथ वीडियो कान्फ्रंेसिंग की गई। वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिलो के लीड बैंक मैनेजर, बीएसएनएल आफीसर और जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिलो को पिछले लोकसभा चुनाव 2009 में कम मतदान वाले दस प्रतिशत मतदान केन्द्रों को चिन्हांकित कर वहां स्वीप की गतिविधियां व्यापक रूप से चलाने के निर्देश दिए गए। बैंकों को अपनी शाखाओं में पोस्टर, बैनल के जरिए मतदान में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा गया। बैंकों के एटीएम पर भी पोस्टर, बैनर, स्टीकर आदि प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। लीड़  बैंक, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक श्री डी0के0श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए शाखा स्तर पर पोस्टर, बैनल के प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। बैंकों को वित्तीय साक्षरता केन्द्रों के माध्यम से जागरूकता शिविर लगाकर मतदान संबंधी जानकारी देने को भी कहा गया है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षणार्थियों को विशेषकर महिलाओं, युवाओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए है। बैंक शाखाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिविर समारोह में भी मतदाताओं को प्रेरित किया जायेगा। उम्मीदवार के खाते प्राथमिकता से खोलने तथा उन्हें चेक बुक शीघ्रता से उपलब्ध करवाने के लिए बैंकों को कहा गया है। चुनाव के दौरान बैंकों को निर्धारित सीमा से अधिक नकदी के लेनदेन पर कड़ी नजर रखने तथा संबंधित विभागों को तत्काल उसकी सूचना देने को कहा गया है। बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी0बल्लाल और एजीएम श्री वाय0के0पोरस ने जिलों के बीएसएनएल अधिकारियों को चुनाव के दौरान संचार व्यवस्था सुचारू रखने तथा मोबाइल एवं लैंडलाइन फोन का उपयोग मतदाता जागरूकता के लिए करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने के लिए बीएसएनएल अपने 34 लाख मोबाइल एवं 7 लाख लैंडलाईन धारकों को एसएमएस, रिंगटोन और काॅलर ट्यून आदि के जरिए प्रेरित करेगा। इसके साथ ही बीएसएनएल के कस्टयूमर केयर सेंटर और अन्य केन्द्रों पर भी पोस्टर, बैनर, स्टीकर लगाकर मतदाताओं को जागरूकता  के स्टीकर, मुद्रा रहेगी। स्वीप के स्टेट नोड््ल आफीसर श्री संजय सिंह बघेल और नोड््ल आफीसर (मीडिया मैनेजमेंट) श्री प्रलय श्रीवास्तव ने जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों को स्वीप की गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने को कहा। श्री बघेल ने बीएसएनएल और बैंकों को स्वीप गतिविधियों की दिन-प्रतिदिन की जानकारी से अवगत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में स्वीप पाटनर्स का भी सहयोग लिया जाए। लगभग चार घंटे चली वीडियो कान्फ्रंेसिंग में स्वीप के नोड््ल आफीसर तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>