Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च )

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन - 2014 : आम सभा की अनुमति हेतु अधिकारी अधिकृत

tikamgarh map
टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने जिले में आमसभा/रैली/ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति के लिये अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्रवार अधिकृत किया है। तदनुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान आमसभा/रैली/ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति हेतु श्री एम.एस. मालवीय अनुविभागीय मजिस्ट्रेट टीकमगढ़ एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर 43-टीकमगढ़ को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़ के लिये, श्री एस.एल. सोनी अनुविभागीय मजिस्ट्रेट जतारा एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर 44-जतारा(अजा) को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र 44-जतारा (अजा) के लिये, श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर अनुविभागीय मजिस्ट्रेट निवाड़ी एवं सहायक निटर्निंग आफिसर 46-निवाड़ी को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र 46-निवाड़ी के लिये, श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर अनुविभागीय मजिस्ट्रेट निवाड़ी को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र 45-पृथ्वीपुर तथा श्री एफ.डी. जाधव डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर 47-खरगापुर के लिये अधिकृत किया गया है । ये अधिकारी आयोग के समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुसार आमसभा/रैली/ध्वनि विस्तारक की अनुमति जारी करेंगे तथा प्रतिदिन जारी अनुमतियों के संबंध में एक पंजी भी संधारित करेंगे । 

वाहन की अनुमति हेतु अपर कलेक्टर अधिकृत 

टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में श्री शिवपाल सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रªªेट एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को टीकमगढ़ जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय पार्टी/राज्जीय पार्टी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचप कार्य हेतु एक वहान की अनुमति एवं लोकसभा निर्वाचन 2014 के प्रत्याशियें को जिले में वाहन की अनुमति दिये जाने हेतु प्रभारी अधिकाीर नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़, 44-जतारा, 45-पृथ्वीपुर, 46-निवाड़ी, 47-खरगापुर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पार्टी/राज्यीय पार्टी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिले में भ्रमण हेतु एक वाहन की अनुमति निर्वाचन कार्य हेत दिये जाने के निर्देश है। 

आज का तापमान

टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मुद्रकों एवं प्रकाशकों की बैठक आज 

टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के प्रचार-प्रसार के लिये छापी जाने वाली सामग्री के संबंध में जिले में मुद्रक प्रकाशकों की बैठक 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजि की गई है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

बैंकर्स की बैठक आज

टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय हेतु पृथ्क से खाताा आय/व्यय का संधारण किया जाने एवं अनुवीक्षण के संबंध में 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बंैकर्स की बैठक आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

बैठक 14 को

टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के सफल संचालन हेतु निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु गठित की गई विभिन्न दलों यथा वीडियो सर्विलेंस टीम/वीडियो अवलोकन टीम/लेखा दल (जिला एवं विधानसभा स्तर) तथा एस.एस.टी./फ्लाइंग स्काॅट/सहायक व्यय प्रेक्षक की बैठक 14 मार्च 2014 को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

व्यय माॅनीटरिंग सेल गठित

टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय लेखा की माॅनीटरिंग हेतु जिला स्तरीय वीडियो अवलोकन दल व्यय माॅनीटरिंग सेल (म्उब) अपर कलेक्टर टीकमगढ़ के नियंत्रण एवं मार्गदर्श में गठित किया गया है। यह दल रिटर्निंग आॅफीसर/सहायक रिटर्निंग आफीसर के सतर से प्राप्त सी.डी./डी.व्ही.डी., वीडियो आदि के अवलोकन पश्चात व्यय आंकलन कर जिला स्तर पर गठित व्यय लेख दल को उपलब्ध करायेंगे। दल में श्री मनीष खरे, जिला ई-गर्वनेंस मैनेजर एवं उनके सहयोगी रहेंगे। श्री खरे का मोबाइल नंबर 09755175573 है । 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>