Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

राजग़ढ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च )

$
0
0
संयुक्त कलेक्टर किशोरे को ब्यारा एसडीएम का  ्रभार

राजग़ढ ११ मार्च,२०१४    कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा जिले मंे  दस्थ संयुक्त कलेक्टर श्री एम.सी. किशोरे को आगामी आदेश  र्यन्त तक ब्यावरा अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी का  ्रभार सौं ा गया है ।
श्री किशोरे भो ाल से स्थानान्तरित होकर आयंे हैं ।  श्री किशोरे  ूर्व मंे उ संचालक ि छ़डा वर्ग एवं अल् संख्यक कल्याण भो ाल के  द  र  दस्थ थे । कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि ब्यावरा मंे  ूर्व मंे  दस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.वंशकार  ूर्व मंे जारी आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी नरसिंहग़ढ के दायित्वांे का निर्वहन करंेगे ।

नोडल अधिकारियांे की बैठक आज

राजग़ढ ११ मार्च,२०१४   लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये जिले मंे नियुक्त नोडल अधिकारियांे की समीक्षा बैठक १२ मार्च को दो हर १२ बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मंे आयोजित की गई है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये नियुक्त समस्त नोडल अधिकारियांे को बैठक मंे नियत समय,दिनांक एवं स्थान  र अनिवार्य रू  से उ स्थित होने के निर्देश दिये हैं ।

बजट आबंटन से संबंधित समस्त देयकांे का निराकरण  ्राथमिकता से करंे
  • २५ मार्च के  ूर्व समस्त देयकांे का आहरण कर लिया जाये
  • इसके बाद कलेक्टर की अनुमति  श्चात ही देयक हांेगे स्वीकार 

राजग़ढ ११ मार्च,२०१४  कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियांे को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करंे कि उन्हंे आबंटित बजट लेप्स न हो तथा २५ मार्च तक समस्त देयकांे का निराकरण कर अनिवार्य रू  से आहरण कर लिया जाये । जिला कोषालय अधिकारी श्री वेद  ्रकाश  सोनी ने बताया कि २५ मार्च,२०१४ के  श्चात बजट संबंधी देयक कोषालय द्वारा बिना कलेक्टर की अनुमति के उ रान्त ही स्वीकार किये जायंेगे । बजट लेप्स होने की  ूर्ण जवाबदारी संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी की होगी ।

कलेक्टर द्वारा नरसिंहग़ढ  रीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण
  • नकल रोकने सभी  रीक्षार्थियांे से समानता का व्यवहार करने दी हिदायत

rajgarh news
राजग़ढ ११ मार्च,२०१४   कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा जिले  मंे आज बोर्ड की  रीक्षाआंे की व्यवस्थाआंे और नकल रोकने के उ यांे का अचानक निरीक्षण के दौरान शासकीय मॉडल स्कूल नरसिंहग़ढ  रीक्षा केन्द्र मंे  हुंचे । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने  रीक्षा केन्द्राध्यक्ष से सभी  रीक्षार्थियांे से नकल रोकने एक जैसा व्यवहार करने की हिदायत दी । इस  रीक्षा केन्द्र मंे कुछ  रीक्षार्थियांे ने जूते-मोजे  रीक्षा कक्ष से बाहर उतार कर रखे थे तो कुछ जूते-मोजे  हनकर  रीक्षा दे रहे थे । उन्हांेने १० वीं की अंग्रजी की  रीक्षा दे रहे कुछ  रीक्षार्थियांे से  ्रश्न  त्र कैसा है ? कठिन है या सरल भी  ूछा । कुछ छात्रांे ने मुस्कराकर सरल बताया तो कुछ  रीक्षार्थियांे के माथे  र शिकन झलक रही थी । कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि  रीक्षा केन्द्राध्यक्ष यदि सक्त्रिय रहे तो  रीक्षाआंे मंे नकल आसानी से रोकी जा सकती है । उन्हांेने  मॉडल स्कूल की छत की मरम्मत कराने और छत मंे रूके हुए वर्षा जल को निकालने के निर्देश भी दिए,ताकि छत से  ानी नही ट के । निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डा. अनुराग आयसवाल भी साथ थे । शा. मॉडल स्कूल  रीक्षा केन्द्र नरसिंहग़ढ मंे ७३८  रीक्षार्थी बोर्ड की  रीक्षा दे रहे हैं । इनमंे नियमित और स्वाध्यायी छात्र-छात्राएं शामिल हैं ।

मतदान दलो का  ्रथम चरण  ्रशिक्षण २४ से ९ मार्च तक

राजग़ढ ११ मार्च,२०१४   लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये मतदन दलांे का  ्रथम चरण का  ्रशिक्षण २४ मार्च से २९ मार्च तक विधानसभा स्तर  र आयोजित किया जाएगा ।  ्रशिक्षण मंे मतदान की  ्रक्त्रिया एवं ईव्हीएम के संचालन संबंधी  ्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि मतदान दलांे के  ्रशिक्षण के  ्रथम चरण मंे  ीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्त्रमांक-एक को  ्रशिक्षण दिया जायेगा । उन्हांेने बताया कि विधानसभा स्तर  र आयोजित होने वाले इस  ्रशिक्षण मंे १६२ राजग़ढ मंे २४ एवं २५ मार्च को,१६३-खिलची ुर और १६१ ब्यावरा मंे २६ एवं २७ मार्च को तथा १६० नरसिंहग़ढ एवं १६४ सारंग ुर मंे २८ एवं २९ मार्च को  ्रशिक्षण दिया जाएगा । श्री शर्मा ने विधानसभा स्तर  र सभी सहायक रिटर्निग आफीसरांे को  ्रशिक्षण हेतु  रीक्षाआंे के आयोजन को ध्यान मंे रखते हुये सुविधाजनक  ्रशिक्षण स्थल का चयन कर जिला कार्यालय को अवगत कराने तथा  ्रशिक्षण स्थल की साफ-सफाई, ानी,बिजली,माईक एवं बैठक व्यवस्था के साथ नियुक्त मास्टर ट्रनेर्स के लिये  ्रशिक्षण देने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं ।

कलेक्टर एवं  ुलिस अधीक्षक द्वारा उर्स की  व्यवस्थाआंे का लिया गया जायजा

राजग़ढ ११ मार्च,२०१४   कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा और  ुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना द्वारा गत दिवस राजग़ढ जिला मुख्यालय मंे  ्रारम्भ हुये बाबा बदख्शानी उर्स (मेला) स्थल का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया । इस मौके  र कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा उर्स मंे आने वाले लोगांे के लिये  र्याप्त व्यवस्थाएं कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिये । उन्हांेने इस दौरान मेले की गई व्यवस्थाआंे का निरीक्षण भी किया । जिला  ुलिस अधीक्षक श्री सक्सेना ने मेले मंे सुरक्षा व्यवस्था के व्या क इंजताम करने के निर्देश  ुलिस अधिकारियांे को दिये । इस मौके  र एसडीएम राजग़ढ श्री आर. ी. अहिरवार सहित अधिकारी गण एवं मेला आयोजकगण मौजूद थे ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>