जिले के सभी शस्त्र लाइसेन्स 20 मई तक निलंबित
पन्ना 13 मार्च 14/लोक सभा चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आर.के. मिश्रा ने 20 मई 2014 तक के लिए जिले के सभी शस्त्र लाइसेन्स निलंबित करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश 13 मार्च से लागू हो गया है। इस तिथि से 20 मई तक अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस प्रतिबंध से चुनाव कार्य में तैनात सुरक्षा कर्मी, पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी सार्वजनिक संस्थाओं के सुरक्षा कर्मचारी तथा शासकीय ड्यिूटी में तैनात सुरक्षा अधिकारियों को छूट दी गई है। जिला दण्डाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन के प्रतिवेदन के आधार पर आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3)े के तहत शस्त्र लाइसेन्स निलंबित रखने के आदेश दिए हैं। आदेश की व्यक्तिश तामीली कराए जाना संभव न होने के कारण एक पक्षीय आदेश जारी किया गया है। सभी शस्त्रधारी अपने शस्त्र निकटतम थाना में तत्काल जमा कराएं। लाइसेन्स निलंबित होने के बाद किसी भी व्यक्ति के पास शस्त्र पाए जाने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को लाइसेन्स शुदा हथियार जमा कराकर उसकी पावती देने तथा शस्त्र सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
ईडीसी के लिए 20 मार्च तक करें आवेदन
पन्ना 13 मार्च 14/लोक सभा चुनाव के दौरान तैनात प्रत्येक अधिकारी तथा कर्मचारी को निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान का अवसर दिया जाएगा। इस संबंध में कार्यालय प्रमुखों को निर्देश देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने कहा है कि सभी कार्यालय प्रमुख 20 मार्च तक अपने अधीन अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मतदान का अवसर देने के लिए चुनाव ड्यिूटी प्रमाण पत्र के लिए अनिवार्य रूप से आवेदन करें। जिन कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में शामिल नही हैं वे 18 मार्च तक अपने नाम अनिवार्य रूप से शामिल कराएं। कर्मचारी के मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति तथा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करके कार्यालय प्रमुख ईडीसी प्राप्त करें। चुनाव में तैनात अधिकारी तथा कर्मचारियों के मतदान से वंचित होने पर उसका पूरा उत्तरदायित्व कार्यालय प्रमुख का होगा।
हेल्पलाईन के लिए नोडल अधिकारी तैनात
पन्ना 13 मार्च 14/शासन द्वारा संवेदनशील तथा पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए कई उपाय किए गए हैं। इसके तहत 11 जनवरी से मुख्यमंत्री हेल्पलाईन व्यवस्था आरंभ की गई है। हेल्पलाईन के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने हेल्पलाईन के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्था जिला पंचायत कार्यालय से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण तथा जन समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हेल्पलाईन के संबंध में शासन के निर्देशों के अनुरूप तय समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर को सौंपे प्रभार
पन्ना 13 मार्च 14/जिले में गत दिवस डिप्टी कलेक्टर विनोद भार्गव तथा डिप्टी कलेक्टर आर.एस. बाकना की पदस्थापना हुई। साथ ही डिप्टी कलेक्टर एन.आर. गौड का स्थानान्तरण होने के कारण उन्हें भारमुक्त किया गया। प्रशासनिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आर.के. मिश्रा ने नवागत डिप्टी कलेक्टर को नवीन प्रभार के आदेश दिए हैं। डिप्टी कलेक्टर विनोद भार्गव को अजयगढ अनुभाग का अनुविभागीय दण्डाधिकारी बनाया गया है। उन्हें अजयगढ अनुभाग के तहत दण्ड प्रक्रिया संहिता के उपयोग, पंचायत राज अधिनियम, भू राजस्व संहिता, लोक परिसर बेदखली अधिनियम के पालन की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें अजयगढ अनुभाग में कानून और व्यवस्था बनाए रखने, सत्कार अधिकारी, भूअर्जन तथा लोक न्यास पंजीयन की जिम्मेदारी दी गई है। श्री भार्गव को इसके साथ-साथ कलेक्ट्रेट की भू अभिलेख, भू प्रबंधन, राहत तथा लोक सेवा प्रबंधन शाखाओं का भी प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर आर.एस. बाकना कलेक्ट्रेट की वित्त, नजारत, स्थापना, राजस्व, अल्प बचत, रीडर, धर्मस्य, श्रम, सैनिक कल्याण, शस्त्र, शिकायत, स्टेशनरी तथा जनसुनवाई एवं जनशिकायत का प्रभारी बनाया गया है। उन्हें विधि, सामान्य शाखा, जनगणना, स्थानीय निर्वाचन, सिटीजन चार्टर, सूचना का अधिकार, राजस्व अभिलेखा, आडिट, जनभागीदारी तथा राजस्व अभिलेखागार का भी प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
आपदा पीडित किसानों के लघु ऋण होंगे मध्यम ऋण-कलेक्टर
पन्ना 13 मार्च 14/कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में जिला बैंक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि जिले में फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तथा मार्च के प्रथम सप्ताह में लगातार वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक हानि हुई। इससे जिले के 883 गांव की फसलें प्रभावित हुई। जिले में चने की लगभग एक लाख हेक्टेयर तथा गेंहू की 1249 हेक्टेयर फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। जिले में लगभग 372 करोड रूपये की फसल क्षति का अनुमान है। इसका ग्रामवार सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है। राजस्व, कृषि तथा ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा सर्वेक्षण किया गया है। फसलों में व्यापक हानि को देखते हुए किसानों के लघु अवधि ऋण को मध्यम अवधि के ऋणों में परिवर्तित करें। जिन फसलों में 50 प्रतिशत से अधिक की हानि हुई है उनके भू स्वामियों से भू राजस्व की वसूली नही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लगातार वर्षा और विपरित मौसम के कारण फसलें प्रभावित हुई हैं। चने की लगभग पूरी फसल अफलन की स्थिति में है। मसूर, सरसों सहित सभी दलहन तथा तिलहन फसलों में व्यापक हानि हुई है। गेंहू की फसल पर भी असर पडा है। ऐसी स्थिति में किसान बैंक ऋण अदा करने की स्थिति में नही है। उसे सहयोग और सहानुभूति की आवश्यकता है। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने फसल हानि की तहसीलवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लीड बैंक माध्यम से प्रभावित किसानों की सूची बैंकों को उपलब्ध करा दी जाएगी। बैंक फसल ऋण का प्रीमियम भी 31 मार्च के पूर्व संबंधित बीमा कम्पनी में अनिवार्य रूप से जमा करा दें। जिससे किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल सके। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सभी बैंक अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करेंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, संचालक कृषि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मशीनों का प्रथम चरण का रेण्डमाईजेशन सम्पन्न
पन्ना 13 मार्च 14/आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से कराया जाएगा। वोटिंग मशीनों के प्रथम चरण का रेण्डमाईजेशन कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में मान्यता प्राप्त राजनैतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रदीप अहिरवार द्वारा कम्प्यूटर के द्वारा रेण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने कहा कि प्रथम चरण के रेण्डमाईजेशन के बाद जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 930 वोटिंग मशीनों का चिन्हांकन कर लिया गया है। इन्हें विधान सभावार आवंटित कर दिया गया है। इसमें कुल मतदान केन्द्रों की मशीनों के साथ 15 प्रतिशत सुरक्षित मशीनें भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल होने तथा उम्मीदवार तय होने के बाद वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन चुनाव प्रेक्षक तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पुनः किया जाएगा। तब इन मशीनों को कम्प्यूटर प्रोग्राम के आधार पर मतदान केन्द्र निर्धारित कर दिए जाएंगे। मतदान केन्द्रों के लिए मशीन का नम्बर निर्धारित हो जाएगा। उसी मशीन से मतदान कराया जाएगा। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चिन्हित मशीनों के नम्बर की विधान सभावार सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई। इस अवसर पर एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निर्भय और निष्पक्ष होकर करें मताधिकार का उपयोग- श्री बालिम्बे
पन्ना 13 मार्च 14/शासकीय कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वयं सेवी संस्था महिला रोजगार शिक्षण एवं प्रशिक्षण के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति 18 मार्च तक मतदाता सूची में अपने नाम शामिल कराए। लोक सभा निर्वाचन के लिए जिले में 17 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान में निर्भय और निष्पक्ष होकर मताधिकार का उपयोग करें। महाविद्यालय की छात्राएं अपने परिवारजनों तथा परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करें। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ रही हैं। कई क्षेत्रों में वे पुरूषों से बेहतर कार्य कर रही हैं। महिला तथा पुरूष समन्वय से कार्य करें। दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष हैं। इसमें किसी तरह का श्रेष्ठ या हीनता का भाव नही होना चाहिए। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय डाॅ. टी.आर. नायक ने कहा कि मतदान में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। छात्राएं स्वयं मतदान में भाग लेने के साथ अन्य महिलाओं तथा परिवारजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में प्रध्यापक डाॅ. प्रीति पचैरी, संस्था की प्राचार्य श्रीमती गिरीजेश शाक्य, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह, अतिथि विद्वान पुष्पराज चैरसिया तथा दीपिका जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शुभ्रा जैन ने प्रथम, निधि सिंह ने द्वितीय तथा दिव्या शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा मजूमदार ने प्रथम, मुद्रिता चतुर्वेदी तथा सृष्टि जडिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में ग्रंथ पाल, नरेश पटेल, सहायक प्रध्यापक सरिता खरे, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवी संस्था के संचालक आशीष बोस ने किया।