बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी करुणा शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी होने के नाते 'आज मैं मुख्यमंत्री के पद पर होती।' कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में करुणा कहा, "मेरी लड़ाई किसी प्रत्याशी से नहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी सरकार से है। जिस पार्टी की मैंने ताउम्र सेवा की उस पार्टी में मुझे किसी पद या कुर्सी का लोभ कभी नहीं रहा है। कांग्रेस में वंशवाद की बात करने वाले स्वयं मुख्यमंत्री रमन सिंह हैं।"
उन्होंने कहा, "यदि मुझे वंशवाद का सहारा लेना आता तो जिस कुर्सी पर रमन सिंह बैठे हैं, उस पर अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी होने के नाते मैं बैठी रहती।"अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए करुणा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी में आकर मुझे काफी सुकून मिल रहा है। भारत की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी ने लोकसभा का जो टिकट मुझे दिया है वह मेरा ही नहीं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का सम्मान किया है और उनके लिए यह सम्मान भाजपा में पूरी तरह समाप्त हो चुका है।"
उन्होंने कहा कि झीरम घाटी में हो रहे नक्सली हमलों के बाद भाजपा सरकार को होश नहीं है। नरेंद्र मोदी यदि प्रधानमंत्री बने तो पूरे देश का क्या हर्ष होगा, ये लोग जाति और धर्मगत राजनीति करते हैं और देश को बांटना चाहते हैं।