Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

अमेरिका ने बांग्लादेश के संसदीय चुनाव पर निराशा जाहिर की

$
0
0

marie harf
अमेरिका ने बांग्लादेश के हालिया संसदीय चुनाव पर निराशा व्यक्त की है, और इसके साथ ही बातचीत के जरिए दोबारा और जल्द चुनाव कराए जाने की मांग की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र बांग्लादेश के हालिया संसदीय चुनाव से निराश है। इसमें आधे से ज्यादा सीट पर चुनाव नहीं हुआ और शेष से सिर्फ नाममात्र का विपक्ष ही बन पाया है। हाल में संपन्न चुनाव बांग्लादेश की जनता की इच्छा को जाहिर नहीं करता।" शेख हसीना सरकार द्वारा कार्यवाहक सरकार को मंजूरी न देने पर विपक्षी बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और इसके 17 सहयोगी पार्टियों ने रविवार को आयोजित चुनाव का बहिष्कार किया था। 

हार्फ ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश की जनता को समर्थन देने के प्रति कृतसंकल्प है। अमेरिका ने बांग्लादेशी सरकार और विपक्ष को बातचीत के जरिए जल्द चुनाव कराने का मार्ग ढूंढने के लिए प्रोत्साहित किया है, जो चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र, विश्वसनीय, शांतिपूर्ण और जनता की इच्छा के मुताबिक हो। उन्होंने इसके साथ ही बांग्लादेश में हुई हिंसा की निंदा की और कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया में हिंसा अस्वीकार्य है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>