उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों: पराशर
हमीरपुर, 15 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । व्यक्ति प्रति दिन किसी ने किसी रूप में उपभोक्ता हैं, उपभोक्ता होने के नाते प्रति दिन समस्याएं उसके समुख आती रहती है । इन समस्याओं का निदान के लिये उपभोक्ता अपने स्वार्थ से उपर उठे और संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करे, तो उसके अधिकारों का हनन नहीं हो सकता है। उभोक्ता को अपने परिवार के साथ-साथ समाज के प्रति भी वफादार होने की आवश्यकता है तभी वह एक सजग एवं जागरूक उपभोक्ता कहलाएगा। यह बात सहायक आयुक्त एसके पराशर ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उपभोक्ता दिवस का आयोजन दि हमीरपुर उपभोक्ता सरंक्षण संगठन तथा जि़ला नियंत्रक, खाद्य आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा हमीर भवन में आयोजित किया गया था। पराशर ने कहा कि उपभोक्ता के अधिकार तभी सुरक्षित रहेंगे जब अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होंगे। उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण संगठन से आह्वान किया कि वह ग्रामीण स्तर पर शिविरों का आयोजन कर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कत्र्तव्यों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को संबन्धित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान किया जाएगा । खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी प्रताप चंद ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि अगर कोई दुकानदार मूल्य सूची नहीं लगाता है और अधिक मूल्य पर सामान बेचता है तो उपभोक्ता इसकी शिकायत विभाग से करें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता खरीद वस्तु की जांच पड़ताल अवश्य करें और रसीद एवं केशमैमों क्रय करते समय अवश्य लें । सुशील शर्मा, अध्यक्ष दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर ने सहायक आयुक्त एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन ने विभागीय अधिकारियों के साथ आपसी तालमेल बिठा कर उपभोक्ताओं की अनेकों समस्याओं का समाधान किया है । उन्होंने कहा कि कुछेक समस्याओं के लिये संगठन द्वारा कानूनी रूप से उपभोक्ताओं को राहत दिलाई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि उपभोक्ता अपनी समस्या विभाग से उठाएं , अगर उन्हें संबन्धित विभाग से संतोषजनक न्याय प्राप्त नहीं होता है तो वे उपभोक्ता संरक्षण संगठन के पास अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं। इस अवसर पर ज्ञान चंद शर्मा, केके खन्ना, एसके कोड़ा, मनसुख पठानिया, योगमाया, मुन्शी राम धीमान और प्रोमिला ने भी उपभोक्ताओं को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।
डॉ शो प्रतियोगिता में रंगड़ के चन्द्र प्रकाश सर्वश्रेष्ठ घोषित
हमीरपुर, 15 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर में आयोजित डाग शो प्रतियोगिता तीन श्रेणीयों में आयोजित की गई। डॉग शो में विजेताओं को संयुक्त निदेशक, पशु पालन विभाग , पालमपुर बीडी सोनी ने प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर्ताओं को क्रमश: 1000 रूपये, 750 रूपये और 500 रूपये तथा प्रमाण-पत्र और दवाईयां देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के परिणाम इस पकार रहे। डॉग की स्माल श्रेणी में हमीरपुर के हर्ष बनियाल प्रथम, जगदीप सिंह , हमीरपुर द्वितीय तथा रणजीत सिंह पलाही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा डॉग की मिडल क्लास में रंगड़ के रमेश ठाकुर प्रथम, सुजानपुर के सुभाष शर्मा द्वितीय, विरेन्द्र सिंह, मझोग तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि डॉग की बड़ी लार्जश्रेणी में अमर सिंह सुजानपुर प्रथम बलदेव सिंह भलेठ द्वितीय और सिंहोरबाला(कांगड़ा) के रवि कुमार तृतीय स्थान पर रहे। डॉग शो प्रतियोगिता में चन्द्र प्रकाश गांव रंगड़ को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया और उन्हें 1500 रूपये के ईनाम से सम्मानित किया गया ।
उपभोक्ता बिजली बिलों की अदायगी 28 मार्च तक करें
हमीरपुर, 15 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल, टौणी देवी ई. केएस वर्मा ने बताया कि विद्युत उप-मण्डल टौणी देवी के तहत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली बिलों क ा भुगतान 28 मार्च तक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बिजली का बिल जमा न करवाने पर उपभोक्ता की विद्युत आपूति बिना सूचना के बंद कर दी जाएगी।
फाईनल कबड्डी प्रतियोगिता में हमीरपुर बनाम सुजानपुर का होगा मुकाबला
हमीरपुर, 15 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2014 में आज जिला के छ: विकास खण्डों की श्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान आज नादौन- बडसर तथा बिझड़ी- टौणी देवी के बीच क्वाटर फाईनल मुकाबलों में नादौन और टौणी देवी की टीम विजेता रही। बाद दोपहर हमीरपुर-टौणी देवी और नादौन -सुजानपुर टीमों के बीच सैमीफाईनल मुकबले आयोजित हुए जिनमें हमीरपुर और सुजानपुर की टीमें विजयी हुई। फाईनल मुकाबला 16 मई को हमीरपुर बनाम सुजानपुर में आयोजित होगा ।
19 मार्च को बिजली आंशिक रूप से बंद रह सकती है
हमीरपुर, 15 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, 132 के0वी0 सव स्टेशन अणु , हमीरपुर ई.कुलवीर सिंह नारोटा ने बताया कि 132/33 केवी सव स्टेशन अणु हमीरपुर से निकलने वाली 33 केवी 8 11 केवी लाइने जिनमें क्रमश: बड़सर ,नादौन, बंगाणा, टौणी देवी, चदरौर, सुजानपुर व 11 केवी कुठेड़ा, नाल्टी , रंगस निर्धारित परीक्षण ( पिरियोडिक टैस्टिंग) के लिये विद्युत प्रवाह हेतू आंशिक रूप से प्रभावित रह सकती है।
बचत भवन में मनाया गया जिला स्तरीय विश्व उपभोक्ता दिवस
कुल्लू 15 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्तरीय विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन का बचत भवन कुल्लू में किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने नवमतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढक़र भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया, ताकि लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू जिला में इस बार कई मतदान केंद्र बदल गए हैं। मतदाता अपने-अपने बूथ लेवल अधिकारियों से पता कर लें कि वे किस मतदान केंद्र पर वोट डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का वोट अभी नहीं बना है तो वह नौ अप्रैल तक अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क करके फार्म नंबर-6 पर आवेदन कर अपना वोट बनवा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उददेश्य से वोटिंग मशीन में मतदाता ‘नोटा’ का बटन दबाकर भी अपने मत का प्रयोग कर सकता है। उपायुक्त ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कोई राजनीतिक दल अथवा व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो इसके बारे में तुरंत संबंधित उपमंडलाधिकारी, निर्वाचन विभाग या जिला प्रशासन को सूचित करें। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि जब भी वे दुकानदार से सामान खरीदते हैं तो उस समय कैश मैमो, बिल या गारंटी कार्ड अवश्य लें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को कानूनी सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ता फोरम गठित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसी उपभोक्ता को दुकानदार या अन्य संस्था बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने में असफल रहती है तो वह उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करवा सकता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी नरेंद्र धीमान ने बताया कि कोई भी उपभोक्ता 20 लाख रूपये तक के नुकसान के लिए जिला उपभोक्ता फोरम में, 20 लाख से एक करोड़ रूपये तक नुकसान के लिए राज्य उपभोक्ता फोरम तथा इससे अधिक राशि का नुकसान होने पर राष्ट्रीय स्तर की उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता फोरम द्वारा सभी मामलों का निपटारा 90 दिन के भीतर किया जाता है। विशेष परिस्थितियों में कुछ मामलों के निपटारे में अधिक समय लग सकता है। इस जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा लगभग 140 उपभोक्ताओं ने भी भाग लिया।
आईईसी सिनेमा यूनिट के उपकरणों की नीलामी 24 मार्च को
ऊना, 15 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना के आईईसी सिनेमा यूनिट के उपकरणों की नीलामी 24 मार्च को की जा रही है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इच्छुक पार्टियां 22 मार्च तक सीएमओ कार्यालय में नीलाम होने वाले उपकरणों की सूचियां देख सकते हैं।
पेड न्यूज के संदेहास्पद मामलों पर बारीकी से रखी जा रही नजर : एडीसी
ऊना, 15 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । एडीसी दर्शन कालिया ने कहा है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार समाचार पत्रों में समाचार के रूप में दिए जाने वाले विज्ञापनों (पेड न्यूज) व संबंधित मामलों पर मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति कड़ी नजर रख रही है । पेड न्यूज के पुष्ट मामलों के साथ-साथ पेड न्यूज के संदेहास्पद मामलों पर भी समिति की बारीकी से नजर रहेगी। दर्शन कालिया आज यहां जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एसडीएम धनवीर ठाकुर, चुनाव तहसीलदार बीना कुमारी, नसयब तहसीलदार निर्वाचण उपेन्द्र शुक्ला के अलावा समिति के सदस्य कंवर हरि सिंह, पोस्ट मास्टर प्रताप सिंह व सदस्य सचिव डीपीआरओ गुरमीत बेदी उपस्थित थे। एडीसी ने समिति के सदस्यों से यह सुनिश्चित बनाने को कहा कि पेड न्यूज का संद्धिग्ध या पुष्ट मामला तुरंत संज्ञान में लाएं और त्वरित कार्रवाही करें। उन्होंने कहा चुनाव आयोग ने पेड न्यूज के प्रचलन को रोकने के लिए निर्धारित कानून के प्रावधानों को सती से लागू करने के निर्देश दिए हैं ताकि मीडिया में चुनाव प्रचार से संबंधित भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित अथवा प्रसारित न हो सकें। उन्होंने कहा प्रत्येक उमीदवार या संबंधित पार्टी के प्रत्येक प्रतिनिधि को विज्ञापन, प्रचार सामग्री या संदेश को प्रकाशित या प्रसारित करने से पूर्व मीडिया प्रमाणन एवं अनुविक्षण समिति से प्रमाणित करवाना होगा तथा विज्ञापनों की छायाप्रति और भुगतान राशि का ब्यौरा भी समिति को देना होगा। एडीसी ने कहा कि यह समिति विज्ञापनों पर होने वाले खर्च के साथ-साथ इस बात पर भी नजर रखेगी कि चुनावी पैम्फलेट, पोस्टर, हैंडबिल व जन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ए में आवश्यक अन्य किसी दस्तावेज में विज्ञापन जारी करने वाले व प्रकाशक का नाम व पता अंकित हो। उन्होंने कहा कि समिति को प्रत्येक उम्मीदवार की चुनाव विज्ञापन से सम्बन्धित विस्तृत सूचना और पेड न्यूज के संदिग्ध मामले में समाचार प्रकाशित करने पर हुए वास्तविक खर्च की सूचना भेजनी होगी। उन्होंने कहा जिला मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति के हवाले से निर्वाचन अधिकारी प्रकाशक प्रसारण से संबन्धित शिकायत मिलने के मामले में उमीदवार को 96 घंटे की अवधि में नोटिस जारी कर समाचार प्रकाशन में हुए खर्च का ब्योरा देने के लिए कहेगी। समिति उमीदवार से यह भी पूछेगी कि इस खर्च को उसके चुनावी खर्च में क्यों न जोड़ा जाए। मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समितियां ऐसे मामलों में त्वरित निर्णय लेंगी जिसके बारे में उमीदवार व पार्टी को सूचित किया जाएगा। यदि किसी मामले में जिला स्तरीय समिति को नोटिस भेजने के 48 घंटे के अंदर उमीदवार से जवाब नहीं मिलता है तो उस स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम माना जाएगा। समिति के निर्णय से उम्मीदवार अगर सहमत न हो तो वह निर्णय आने के 48 घंटे के भीतर राज्य स्तरीय समिति के समक्ष अपील कर सकता है, जिसकी सूचना जिलास्तरीय समिति को भी देनी होगी।
कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में हारी हुई लड़ाई लड़ रही
ऊना, 15 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। यह बात प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट ने यहां जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत इतनी खराब हो गई है कि कोई कांग्रेस नेता चुनाव लडऩे के लिए इस क्षेत्र से तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस नेताओं में हार का डऱ बैठ गया है और हमीरपुर में महज रस्म अदायगी का चुनाव कांग्रेस लडऩे जा रही है। भनोट ने कहा कि एक वर्ष में जनता को डिपुओं पर समय पर राशन नहीं मिल रहा व मिट्टी के तेल की किल्लत है। सडक़ों की हालत खस्ता है। बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं से ठगी हो रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है। रसोई गैस के दाम से प्रत्येक घर प्रभावित हुआ है व बेरोजगारी बढ़ी है। इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मतदाता कांग्रेस को नकारने का मन बना चुका है। उन्होंने कहा कि पशुचारे की जिस प्रकार से किल्लत जनता को झेलनी पड़ रही है, उससे कांग्रेस सरकार की नाकारात्मक शैली सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि हमीपुर संसदीय क्षेत्र के विकास की आवाज केंद्र में अनुराग ठाकुर ने उठाई है। जनशताब्दी व नांदेड साहिब ट्रेन को ऊना से शुरू करवाया है। अम्ब रेलवे स्टेशन से गाडिय़ों को शुरू किया गया है। कांग्रेस कार्यकाल में रेल नेटवर्क की मजबूती के लिए किसी भी कांग्रेसी नेता ने आवाज नहीं उठाई, वहीं अनुराग ने दो केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में नए स्वीकृत करवाए हैं। उन्होंने कहा कि 19 करोड़ रुपये सांसद निधि के लिए विकास कार्यो के लिए खर्च किए गए हैं और अनुराग ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की आवाज को बुलंद किया है।
लाखों की धोखाधड़ी किए जाने का मामला
ऊना, 15 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । विदेश भेजने के नाम पर ऊना के युवाओं से एक एजेंट द्वारा लाखों की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़तों ने इस संबंध में एसपी ऊना अनुपम शर्मा को शिकायत सौंपी है। एसपी ने पुलिस को आरोपी एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार पीडि़त युवकों राजन कुमार निवासी पुलवाला बाजार ऊना और अरुण कुमार निवासी चताड़ा जिला ऊना ने बताया कि उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रखा है। हरोली के बालीवाल निवासी एक ट्रैवल एजेंट ने उन्हें थाईलैंड में शेफ बनाने के नाम पर 3.50-3.50 लाख रुपए ले लिए, लेकिन उन्हें 25 मई, 2013 को चाइना भेज दिया गया। फिर वहां कुछ दिन रखकर वापस कोलकाता लाया गया। कोलकाता से उन्हें हांगकांग ले जाया गया, जहां उन्हें अवैध रूप से आने के कारण एक दिन जेल में भी काटना पड़ा, लेकिन हांगकांग से उन्हें फिर थाईलैंड के बैंकाक शहर ले जाया गया। बैंकाक से फिर हांगकांग और वहां से कोलकाता पहुंचा दिया गया। उन्होंने कहा कि दो महीने तक कई जगह भटकने के बाद वे वापस ऊना पहुंच गए, फिर वापस आकर उन्होंने आरोपी एजेंट से पैसे लौटाने की मांग की, लेकिन वह टालमटोल करने लग गया। उन्होंने बताया कि ठगी का शिकार हुए उन दोनों के अलावा आठ युवक और भी हैं, जिनके साथ ठगी की गई है। उन युवकों में कुछ ऊना और कुछ पंजाब के नंगल के निवासी हैं। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जनसंपर्क कर्मी के पिता के निधन पर शोक व्यक्त
ऊना, 15 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय , ऊना में कार्यरत तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार के पिता संत राम का गत दिवस संक्षिप्त बीमारी के बाद देहांत हो गया। वह 87 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। प्रेस क्लब ऊना व डीपीआरओ कार्यालय कर्मियों ने संतप्त परिवार से अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में जगह देने की प्रार्थना की है। डीपीआरओ कार्यालय में आज शोक सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें दिवंगत आत्मा की स्मृति में दो मिनट में मौन रखा गया।