योल व खनियारा फीडर में 18 को बिजली बंद
धर्मशाला, 16 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, एचपीएसईबी, सिद्वपुर सब स्टेशन विक्रम पठानिया ने जानकारी देते हुये बताया है कि विद्युत लाईनों की मुरम्मत व रख-रखाव के लिये योल, नरवाणा, टंग, उथडा ग्रां, रमेहड़, सालिग, बगियाडा, करडियाना, सैनिक छावनी योल, स्लेट गोदाम, खनियारा, टिल्लू, पटोला, मोहली, सावट लाहड़, सौंकणी दा कोट में दिनांक 18 मार्च मंगलवार को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम प्रतिकूल रहने पर यह मुरम्मत कार्य अगले कार्य दिवस को किया जायेगा।
प्लास्टिक के बैनरों पर प्रतिबंध, टॉल फ्री नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
कुल्लू , 16 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्लास्टिक के पोस्टरों-बैनरों पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को राजनीतिक दलों और प्रिंटिंग प्रैसों के प्रतिनिधियों से बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कंवर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान प्लास्टिक-पॉलीथिन के बैनरों और पोस्टरों की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिला में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला स्तर पर टॉल फ्री नंबर 1800-180-8027 स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त दो अन्य दूरभाष नंबर 01902-222095 और 01902-224502 स्थापित किए गए हैं। ये तीनों नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे और इन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत के अलावा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की जा सकती हैं। राकेश कंवर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान निजी संपत्ति पर पोस्टर-बैनर, झंडे व अन्य प्रचार सामग्री लगाने के लिए उक्त संपत्ति के मालिक से लिखित अनुमति अनिवार्य होगी। इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति किसी राजनीतिक दल के झंडे व बैनर अपनी निजी संपत्ति पर लगवाना चाहता है तो उसे भी संबंधित पार्टी से लिखित अनुमति लेनी पड़ेगी। उन्होंने सभी प्रकाशकों से कहा कि वे निर्धारित फार्म पर लिखित घोषणा पत्र जमा करने के बाद ही प्रचार सामग्री का प्रकाशन करें तथा प्रकाशित सामग्री पर अपना पता, फोन नंबर व सामग्री की मात्रा अवश्य लिखें। प्रकाशित सामग्री की चार-चार प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करके इन्हें अनुमोदित करवाना भी अनिवार्य होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्भय और स्वतंत्र रूप से संपन्न करवाने में योगदान देने की अपील भी की। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, एसडीएम डा. सुरेश जसवाल, एएसपी निहाल चंद, विभिन्न राजनीतिक दलों तथा प्रिटिंग प्रैस के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
वोट बनवाने का एक और मौका
कुल्लू 16 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । आगामी लोकसभा चुनाव में सभी पात्र मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 16 मार्च 2014 को कुल्लू जिले के 221 मतदान केंद्रों पर पुन: मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि इन 221 मतदान केंद्रों में मनाली विधानसभा क्षेत्र के 16, कुल्लू 40, बंजार 105 और आनी विस क्षेत्र के 60 मतदान केंद्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 500 मतदान केंद्रों पर 9 मार्च को मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया था, जिनमें नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया था लेकिन कुछ बूथों पर एक भी फार्म नहीं भरा गया था। ऐसे सभी बूथों पर 16 मार्च को पुन: मतदाता जागरूकता शिविर लगाकर छूटे मतदाताओं या नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने छूटे मतदाताओं से अपील की है कि वे फार्म-6 भरकर अपने-अपने नाम मतदाता सूचियों में अवश्य दर्ज करवाएं।
अघोषित नकदी पर नजऱ के लिए मोबाइल निगरानी टीमें
शिमला , 16 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र चौहान ने आज यहां कहा कि भारत के निवार्चन आयोग क निर्देशानुसार, अघोषित नकदी रखने वालों पर नजर रखी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी लाते अथवा ले जाते समय दस्तावेजी प्रमाण साथ रखें। यदि कोई व्यक्ति संपत्ति बेचकर नकदी साथ ला रहा है तो उसे समझौते अथवा रजिस्ट्री की कॉपी साथ रखनी होगी। बैंक से पैसा निकालने वाले व्यापारी को बैंक स्टेटमेंट दिखानी होगी। यदि नकदी बैंक में जमा करने के लिए ले जाई जा रही है तो व्यापारिक प्रतिष्ठान की कैश बुक की कॉपी साथ रखनी होगी। उन्होंने कहा कि जब्त नक्दी को आयकर दल को सूचना देने के पश्चात लॉकर, पुलिस थाना के मालखाने अथवा कोषागार में रखा जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशों के अनुसार, आयकर विभाग का जांच निदेशालय निगरानी दलों की रिपोर्ट के आधार पर नकदी को कब्ज़े में लेगा। ऐसा तभी होगा जब आयकर अधिकारियों को नकदी के संबंध में समुचित जानकारी प्रदान नहीं की गई हो। उन्होंने कहा कि जहां अधिक मात्रा में नकदी संभावित होगी अथवा चुनावी प्रक्रिया के दौरान ऐसी सूचना मिलेगी और संबंधित व्यक्ति यदि इस संबंध में जांच अधिकारी को संतोषजनक जानकारी उपलब्ध नहीं करवा पाएगा तो आयकर विभाग आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत संबंधित व्यक्ति के कार्यालय और घर की तलाशी भी ले सकेगा। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग सभी होटलों और फार्महाउस पर नजऱ रखेगा और नकदी व उपहार के मामले में संदेह की स्थिति में होटल प्रबंधन अथवा होटल के मालिक से दैनिक आधार पर सूचना एकत्र करेगा। व्यापारिक परिसर अथवा आवास से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की स्थिति में आयकर कानून के अनुसार पुलिस एवं दंडाधिकारी की सहायता से उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यदि किसी बैंक से किसी व्यक्ति द्वारा अधिक मात्रा में नकदी निकालने की सूचना प्राप्त होती है तो आयकर विभाग आवश्यक कार्रवाई करेगा।
चुनाव खर्च के लिए अलग बैंक खाता
शिमला , 16 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग ने चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को निर्देश दिए हैं कि वे अपना नामांकनपत्र भरने से एक दिन पूर्व अलग से बैंक खाता खोलें। श्री नरेन्द्र चौहान ने कहा कि उम्मीदवार खाता अपने नाम या अपने चुनाव अभिकर्ता के साथ संयुक्त रूप में खोल सकते हैं। किन्तु यह संयुक्त नामों, जिनमें उम्मीदवार के परिवार के सदस्य और अन्य लोग शामिल हों के साथ उस स्थिति में नहीं खोला जा सकता जब यह चुनाव अभिकर्ता न हों। उन्होंने कहा कि यह खाता प्रदेश में कहीं भी खोला जा सकता है और यह खाता राज्य सहकारी बैंक व डाकघर में भी खोला जा सकेगा।उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवाद पहले से खोले गए बैंक खाते का प्रयोग चुनाव उद्देश्य के लिए नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को 20 हजार से अधिक व्यय सम्बन्धी भुगतान क्रॉस अकांउट पेयी चैक द्वारा करना होगा।
हज यात्रा-2014
शिमला , 16 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारत की हज समिति ने राज्य हज समिति के कार्यालय में हज के लिए आवेदन प्रपत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 मार्च, 2014 किया है। इससे पूर्व, आवेदन करने की की तिथि 15 मार्च, 2014 थी।