होली पर नपा ने बदली जल प्रदाय व्यवस्था
छतरपुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह ने रंगों के सतरंगी पर्व पर लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिये 17 और 18 मार्च को जल प्रदाय व्यवस्था में परिवर्तन किया है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री मती अर्चना गुड्डू सिंह ने होली के मौके पर सभी नगर वासियों को बधाईयां व शुभ कामनायें देते हुये बदली हुई जल प्रदाय व्यवस्था का उपयोग करने की अपील की है। नगर पालिका परिषद छतरपुर के सीएमओ ने प्रेस को दी गई जानकारी में बताया कि होली को देखते हुये नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देषानुसार 17 मार्च को दोपहर 1 बजे से जल प्रदाय किया जायेगा। उन्होने बताया कि 18 मार्च को सुबह 7 बजे से होने वाली नियमित पेयजल सप्लाई को रोककर दोपहर 1 बजे से पानी दिया जायेगा ताकि होली के रंग में रंगे लोग इत्मीनान से पानी का उपयोग कर सकें। उन्होने कहा कि शेष दिनों में जल प्रदाय व्यवस्था यथावत रहेगी।