मतदाता जागरूकता अभियान में सभी वर्गों का योगदान सराहनीय-सीईओ
- स्वीप अभियान संबंधी व्यापारी संघों की बैठक संपन्न
सीधी 15 मार्च 2014 मतदाता जागरूकता अभियान में सभी वर्गों का सहयोग एवं योगदान एक सराहनीय कदम है। लोकतंत्र में मतदाताओं की सहभागिता मतदान के रूप में होना चाहिए। इस आशय के विचार गत दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप प्लान श्री एस.एन.शुक्ला ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित विभिन्न संघों की मतदाता जागरूकता संबंधी बैठक के दौरान व्यक्त किए। बैठक में स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी परियोजना प्रशासन श्री के.डी.त्रिपाठी, संबंधित विभागों के अधिकारी, व्यापारी संघ, ज्वेलर्स संघ, सर्राफा एसोसिएशन, मेडीकल संघ, किराना थोक/फुटकर संघ, बस ट्रांसपोर्ट संघ, बार एसोसिएशन संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्री शुक्ला ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागृत एवं प्रेरित करने के लिए विभिन्न संघों के सदस्यों के माध्यम से रैलियों का आयोजन, बसों में स्टीकर, अपील, नारे, पम्पलेट्स के द्वारा मतदाताओं को मतदान के महत्व एवं अधिकार के बारे में बताया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक चैराहे की दुकानों पर मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर लगाये जाएं। रोचक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। शहर में मोटर सायकिल रैली आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाए। बैठक में सभी संघों के पदाधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया।
मतदाता प््राजातंात्रिक व्यवस्था में अपने मताधिकार का प्रयोग करें:-कलेक्टर
- रंगोली के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
सीधी 15 मार्च 2014 प्रजातंात्रिक व्यवस्था के तहत होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2014 में हर पात्र मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे । मतदाता को मतदान के प्रति जागरूकता और रूचि बढ़े ताकि वह अधिकाधिक संख्या में मतदान में अपनी सहभागिता निभा सके। रंगोली के विभिन्न रंगों के माध्यम से मतदाता जागरूक का संदेश निश्चित ही एक सराहनीय कदम होगा। ये विचार आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में मतदाता जागरूकता के संबंध में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप प्लान श्री एस.एन.शुक्ला, नोडल अधिकारी परियोजना प्रशासक श्री के.डी.त्रिपाठी, निर्णायक समिति,संबंधित अधिकारी, एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री मीणा ने कहा कि होली के अवसर पर मतदाता जागरूकता का संदेश रंगोली के माध्यम से विभिन्न आयामों एवं नारों को प्रदर्शित कर मतदाताओं को जागरूक करने की पहल कर सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देकर उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि कला के माध्यम से अपनी श्रेष्ठ पहचान स्थापित करें और निरंतर आगे बढ़कर नई उंचाईयों को छुएं। ओपन रंगोली प्रतियोगिता में 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार बंसिका सिंह, द्वितीय पुरस्कार दिव्या नवैत तथा तृतीय पुरस्कार श्रीमती मंटो रैकवार को प्रदान किया गया। पुरस्कार यूनियन बैंक सीधी के माध्यम से उपलब्ध कराया गया।
रंगोली का कलेक्टर ने किया अवलोकन
कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने मतदाता जागरूकता विषय पर आधारित ओपन रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन किया । रंगोली में वोट देना हमारा अधिकार, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मतदान में महिला शक्ति का आव्हान, मतदान के लिए जाना है भारत को मजबूत बनाना है, मतदान हमारा प्रथम कत्र्तव्य, मतदाता मतदान करना अपने अपनों को भी कहना, मतदान महादान से संबंधित कृतियां उकेरकर जागरूकता का संदेश दिया गया।
मतदाता जागरूकता गीतों की प्रस्तुति
रंगोली प्रतियोगिता के दौरान सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार श्री सुरेन्द्र शुक्ला, श्री शर्मा एवं अन्य कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई।
रक्तदान शिविर आयोजित
सीधी 15 मार्च 2014 शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में विगत दिवस रक्तदान शिविर का आयोजन रेड रिबन क्लब के संयोजन से किया गया। रक्तदान शिविर में संरक्षक डाॅ0 आशा गुप्ता प्राचार्य, क्लब के अध्यक्ष नोडल अधिकारी डाॅ.जी.पी.आर्या जिला चिकित्सालय की उपस्थिति में संपन्न हुआ। रक्तदान करने वाली छात्रा निधि सिंह बी.एस.सी.द्वितीय सेमेस्टर, लता गौतम बी.ए.फायनल सेमेस्टर, शौलजा सिंह बीए चतुर्थ सेमेस्टर, रीता अग्निहोत्री बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर, संगीता चतुर्वेदी बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर, सोनिका सिंह बी.ए.प्रथम सेमेस्टर ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। स्व्ैाच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने में डाॅ0 सुषमा श्रीवास्तव, श्रीमती माया पवार एवं कार्यालयीन कर्मचारी जिला चिकित्सालय सीधी के श्री रामजी उर्मलिया, संतोष तिवारी, श्री मुकेश चतुर्वेदी का सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संयोजन डाॅ.एस.बी.सिंह चैहान प्रभारी प्राध्यापक द्वारा किया गया।