अमेरिकी विदेश विभाग ने वकील प्रीत भरारा द्वारा भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागड़े पर दोबारा दर्ज कराए गए मुकदमे से दूरी बनाते हुए कहा है कि अमेरिका, भारत के साथ संबंधों को लेकर आशान्वित है। देवयानी के खिलाफ दोबारा दर्ज किए गए मुकदमे पर पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने वाशिंगटन से टेलीकांफ्रेंसिग के जरिए सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "बेशक, यह न्याय विभाग का काम है। हमारे भविष्य के संबंधों के बारे में यह कह सकती हूं और जैसा कि आपको पता है कि उपविदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल भारत गई थीं। उनका दौरा लाभदायी रहा है। उन्होंने वहां कई बैठकें की थीं।"
गौरतलब है कि देवयानी के खिलाफ न्यूयार्क के एक न्यायाधीश द्वारा वीजा धोखाधड़ी का मामला रद्द करने के दो दिन बाद भरारा ने दोबारा उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साकी ने कहा, "हमारे संबंध और जिन मुद्दों पर हम साथ काम कर रहे हैं, वे भी महत्वपूर्ण हैं। हम भविष्य की तरफ देख रहे हैं और इसे लेकर आशावादी हैं।"
भारत के आगामी लोकसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साकी ने कहा, "मुझे लगता है कि हम यह साफ कर रहे हैं कि हमारा रिश्ता महत्वपूर्ण है और हम आर्थिक, सामरिक और सुरक्षा के मसले पर साथ काम करते हैं।"साकी ने कहा कि बिस्वाल का यह दौरा इसका सबूत है। देवयानी के खिलाफ दोबारा मुकदमा दर्ज किए जाने पर निराशा जाहिर करते हुए भारत ने शनिवार को इसे अनावश्यक कदम करार दिया था।