बिहार के पटना सिटी गुरुद्वारे में नए जत्थेदार की नियुक्ति को लेकर हिंसक झड़प हुई है। नए जत्थेदार की नियुक्ति को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट और तलवारबाजी की नौबत आ गई। नोकझोंक से शुरू हुए विवाद ने कुछ ही देर में हिंसक झड़प का रूप ले लिया। फिर तो दोनों गुटों की तरफ से तलवारें खिंच गईं और मारपीट और गाली-गलौच शुरू हो गई।
हिंसक झड़प की घटना का कारण पुराने जत्थेदार को हटाकर नए जत्थेदार की नियुक्ति का होना बताया गया। गुरुद्वारे की सियासत में सेवा की राजनीति की जगह सत्ता हड़पने के हथकंडों ने ले लिया। बताया जा रहा है कि इस वक्त भी गुरुद्वारे के आसपास तनाव का माहौल है।
गुरुद्वारे में आज ज्ञानी प्रताप सिंह सिंह की जत्थेदार के रूप में नियुक्ति हो रही थी। तभी मंच के पास पूर्व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह के लोग पहुंच गए और ज्ञानी प्रताप सिंह की हो रही नियक्ति का विरोध करने लगे। देखते ही देखते मामले ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। दोनों गुटों में तलवारें खिंच गईं। इस हिंसा में कुछ लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।