व्हाइट हाउस का कहना है कि मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान एमएच 370 की खोज और पूरे मामले की पड़ताल में अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई मलेशिया सरकार की मदद कर रही है. व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि एफ़बीआई बीते एक हफ्ते से इस विमान की तलाश में सहयोग कर रही है.
समझा जाता है कि सुराग जुटाने के लिए एफ़बीआई उन फ़ाइलों को तलाशने में जुटी है जिन्हें लापता विमान के एक पायलट ने कथित रूप से मिटा दिया था. मलेशिया एयरलाइंस का यह विमान आठ मार्च से लापता है. विमान ने 239 लोगों के साथ कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. इसबीच लापता विमान में सवार चीन के यात्रियों के परिजनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
राजधानी कुआलालम्पुर में दैनिक प्रेस-ब्रीफिंग से इतर जब उन्होंने चीन के पत्रकारों से बात करना चाही तो उन्हें घसीटकर पत्रकारों से दूर कर दिया गया. लापता विमान में सवार अधिकतर यात्री चीन के हैं. चीनी यात्रियों के परिजन इस बात की शिक़ायत करते रहे हैं कि लापता विमान के बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं दी जा रही है. उनका यह भी आरोप रहा है कि इस मामले पर ठीक से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
एक परिजन का कहना था, ''ये लोग हर दिन नई बात कह रहे हैं. विमान आख़िर कहां है, हमारे परिजन कहां है. विमान को खोजिये.''मलेशिया सरकार ने इस वाक़ये पर ये कहते हुए अफ़सोस जताया है कि इन परिजनों के आक्रोश को समझा जा सकता है. वैसे लापता विमान की तलाश में 26 जुटे हैं. लेकिन अभी तक कहीं कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है.