बाड़मेर से टिकट नहीं मिलने से नाराज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने कहा है कि इस समय लड़ाई असली भाजपा और नकली भाजपा के बीच है तथा वह अपने अगले कदम की घोषणा 24 मार्च को करेंगे।
सिंह ने आज बाड़मेर रवाना होने से पहले कहा कि इस समय असली चुनौती भाजपा और नकली भाजपा की है, जिसका फैसला वह नहीं देश की जनता करेगी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा असली भाजपा के लिये खड़े रहे और उसके लिये संघर्ष किया। ऐसा माना जा रहा है कि वह पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आगे क्या करना है, इस बारे में वह 24 मार्च को बाड़मेर में बयान देंगे। भाजपा नीत सरकार में विदेश और वित्तमंत्री रह चुके सिंह इस समय पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से लोकसभा सदस्य हैं। वह इस चुनाव को अपने अंतिम चुनाव के रुप में बाड़मेर से लडना चाहते थे और अपनी इच्छा उन्होंने पार्टी को बता दी थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने की बजाय कांग्रेस से भाजपा में आये कर्नल सोनाराम को उम्मीदवार बनाया है। बताया जाता है कि कर्नल सोनाराम राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पसंद हैं।
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस विवाद को ज्यादा तूल नहीं देते हुए कहा कि सिंह पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानित नेता हैं तथा उनके सम्मान को एक टिकट के आधार पर नहीं तौला जा सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि उन्हें टिकट नहीं दे पाना खेदजनक है, लेकिन पार्टी सिंह की योग्यता का कहीं और इस्तेमाल करेगी।