जैसा तय माना जा रहा था आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने मंगलावर को बेनियाबाग में आप की रैली को संबोधित करते हुए नाटकीय अंदाज में इसका ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने मोदी को वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में खुली बहस की चुनौती भी दे डाली। केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी बहस करने के लिए नहीं आते हैं तो इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है।
अरविंद केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला वाराणसी की जनता पर छोड़ा था। केजरीवाल की यह रायशुमारी भी नाटकीय रही। वाराणसी रैली में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पर सीधे और तीखे वार करने के बाद उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से दो बार पूछा कि क्या मुझे वाराणसी से नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए? रैली में समर्थकों की हां के साथ ही केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी।