बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि स्टारडम अब बीते दिनों की बात हो गयी है क्योंकि अब हर वीकेंड को नए कलाकार सिल्वर स्क्रीन पर अवतरित हो रहे हैं।
अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुए 45 वर्ष हो चुके हैं और आज भी उनकी मांग बरकरार है। अमिताभ ने ब्लॉग पर लिखा,'समय अब काफी बदल चुका है। पहले जहां इंडस्ट्री में काफी स्थायित्व होता था और कलाकार लंबे समय तक अपने स्टारडम के बल पर जमे रहते थे। वहीं अब हफ्ते दर हफ्ते यह ट्रेंडबदल जाता है।
अमिताभ ने लिखा, 'कोई भी कलाकार अब लगातार राज नहीं कर सकता है। स्टारडम की बात अब पुरानी हो गयी है। अब हर वीकेंड पर नया टैलेंट देखने को मिल रहा है। एक सप्ताह में हम लोग दीपिका की बात करते हैं वहीं दूसरे वीकेंड में परिणीती चोपड़ा, फिर अगले सप्ताह में आलिया भट्ट और विद्या बालन की बात करते हैं। कुछ समय पहले रानी मुखर्जी और काजोल की बात हुआ करती थी।