बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पूरी निष्ठा से बिहार की सेवा की है. उन्होंने कहा कि हमने समाज के पिछडे वर्ग के लोगों के लिए काफी काम किया है.
पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरी है. महिलाओं में सुरक्षा का भाव जागा है. समाज के पिछडे वर्ग के लोगों में यह भावना जागी है कि सरकार उनकी है और उनकी अनदेखी नहीं होगी. इस मौके पर नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
उन्होंने कहा कि हमने आम जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और कई जनकल्याणकारी योजनाएं दीं. अपने भाषण में नीतीश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूंजीपतियों की मदद से देश पर कब्जा करना चाहते हैं. भाजपा की एक रैली में लाखों खर्च हो रहे हैं, जिसकी वसूली चुनाव के बाद होगी.