पाकिस्तानी आतंकी वकास ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि मुबंई 2011 धमाकों के लिए पैसा छह किस्तो में हवाला के जरिए आया था.वकास ने बताया कि हवाला का पैसा दुबई के जरिए आया था. हर किस्त एक लाख रूपये की थी.
पैसे रियाज भटकल ने भेजे थे. धमाकों के लिए 25 किलो विस्फोटक मंगलौर से आया था. वकास और हड्डी विस्फोटक ले कर आए थे. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वकास को वकास इब्राहिम के नाम से मुंबई में और नबील अहमद के नाम से पूना में स्थानीय पहचान पत्र दिया गया था.
12 जुलाई 2011 को वकास और यासीन भटकल दो स्कूटी बाइक चुरा कर लाए थे. वकास ने ओपेरा हाऊस मे गुजराती पापड स्टाल के पास बम रखा था. धमाकों की खबर वकास ने अपने कमरे पर इटंरनेट की मदद से देखी जबकि बम रखने के फौरन बाद मोनू और यासीन बिहार चले गए.