पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने खुद को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं कोर्ट के आदेश का सम्मान करता हूं लेकिन ये सुझाव भर है और इसपर फैसला बीसीसीआई को लेना है। गावस्कर ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे इस काबिल समझा।
उन्होंने कहा कि कोर्ट को मैंने बता दिया है कि मेरा कई चैनलों के साथ कमिटमेंट है और इनके साथ समझौता करना मुश्किल होगा। अब गेंद बीसीसीआई के पाले में है। गावस्कर ने कहा कि जिसके पास क्रिकेट के फ्यूचर का विजन हो उसे ही वहां बैठना चाहिए। जो व्यक्ति टेस्ट क्रिकेट खेला हो, वही खेल की बारीकियों को समझ सकता है।
गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 7 से बाहर करने के मुद्दे पर कहा कि ये कानूनी मसला है। इसपर बीसीसीआई को देखना होगा। अभी तक बीसीसीआई की तरफ से बात नहीं हुई है। गावस्कर ने कहा कि ज्यादातर खिलाड़ी पाक साफ हैं। कुछ खराब लोगों के कारण क्रिकेट के नाम को खराब नहीं किया जा सकता है। खेलों को अगर करियर बनाया जाएगा तो वो खेल अपने आप ऊंचाई पर जाएगा।