नववर्ष पर आज होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, प्रातः प्रभातफेरी के साथ नगर होगा धर्म मय
- उल्लास के साथ मनाया जावेगा हिन्दू नवववर्ष
झाबुआ ---हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति झाबुआ द्वारा आज 31 मार्च को नगर क इतिहास मे ंपहली बार गुडी पडवा सवंत्सरी पर भव्याति भव्य पर्व आयोजन किया जारहा है । सर्व समाज की बैठक मे लिये गये निर्णय के अनुसार आज चेत्र प्रतिपदा नववर्ष पर नववर्ष उत्सव समिति द्वारा प्रातः‘ 7 बजे से नाम संकीर्तन के साथ भव्याति भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया जावेगा । समिति के ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारत फेरी मे नगर के समभी समाजों, संगठनां, भजन मंडलियों द्वारा सहभागिता की जावेगी । प्रभात फेरी नियतसमय प्रातः7 बजे राजवाडा चैक सेआरंभहोगी जो चारभूजा मंदिरचैराहे से आजाद चैकमेन मार्केटसे होती हुई बस स्टेंडसे होकर वापस थांदला गेट से होकर राधाकृष्ण मार्ग होकर राजवाडा पर समापन होगी जहां सभी को हिन्दू नववर्षसमिति की ओर से लीम के पत्ते, मिश्री एवं काली मिर्च वितरित की जावेगी । उत्साह एवं उल्लास के साथ नववर्ष मनाने के लिये नगर में 500 नववर्ष अभिनन्दन के फ्लेक्स बैनर्सलगाये गये है वही प्रभात फेरी मार्ग पर केशरिया ध्वज से पूरा मार्ग सजाया गया है समिति के आग्रह पर नगर के 1100से अधिक धरो में दीपावली की तरह दीप प्रज्वलित किये जावेगें तथा रांगोलिया बनाईजावेगी तोरण लगाये जावेगें तथा प्रसादी का वितरण किया जावेगा । सायंकाल महिलाओं के द्वारा स्थानीय राजवाडा चैक पर आकर्षक भारतमाता की रांगोली बनाई जावेगी । समिति द्वारा आज आयोजित होने वाली प्रातःकालीन प्रभातफेरी सहित सभी कार्यक्रमों में नगरवासियों से अपील की गई है । श्री शर्मा ने बताया कि रात्री 9 बजे से राजवाडा चैक पर समिति द्वारा एतिहासिक रूप से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसम जगदीश सोलंकी गीतकार कोटा, प्रदीप चैबे हास्य सम्राट ग्वालियर, डा. सुरेश अवस्थी हास्य, कानपुर,सुश्रीसंगीतासरल गीत गजल, भोपाल, सुदीप भोलाहास्य पेरोडीकार, जबलपुर,श्री कुमार मनोज वीररस इटावा की रचनाओं की निझरिणी प्रवाहित होगी । नववर्ष समिति ने सभी साहित्यप्रेमियों से इस आयोजन मे भाग लेने की अपील की है ।
लोकसभा सम्मेलन को लेकर भाजपा ग्रामीण मण्डल व अजजा मोर्चा की बैठक आयोजित
झाबुआ--- आगामी 1 अप्रैल को लोकसभा सम्मलेन को सफल बनाने के लिए भाजपा ग्रामीण मण्डल की बैठक भाजपा कार्यालय पर आंरभ हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे,संगठनमंत्री मोहन गिरी,विधायक षांतिलाल बिलवाल के मार्गदर्षन में ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मैजिया कटारा ने बताया कि लोकसभा सम्मेलन को मध्यनजर रखते हुए कार्ययोजना बना कर,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मण्डल के प्रत्येक बुथ से एक चार पहिया वाहन ओर अन्य छोटे बडे वाहन को इकट्ठा कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या लाने की बात कार्यकत्र्ताओ की बताई। वही कार्यक्रम में कटारा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी ओर लोकसभा सीट के प्रत्याषी दिलीप सिंह भुरिया को अधिक मतो से जीता कर केन्द्र में भाजपा का कब्जा जमाने की बात कही। भाजपा कार्यालय पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक लोकसभा सम्मेलन के कार्यक्रम प्रभारी बहादुर हटिला ने नगर व ग्रामीण मोर्चा के पदाधिकारियों को एक बुथ से 10 कार्यकत्ताओं की टोली व अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में लाने की बात कार्यकत्ताओं को कही। ओर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की। भाजपा कार्यालय पर कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे,संगठनमंत्री मोहन गिरी,विधायक षंातिलाल बिलवाल,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मैजीया कटारा,कार्यक्रम के प्रभारी बहादुर हटिला,लाल गुडिया,मांगीलाल भुरिया,तोलु डिण्डोर,कमलेष डामोर,पप्पु सिघांड,बहाुदर सिंह भुरिया,जाम सिंह भुरिया,तिरिहा डामोर,हकरु हटिला आदि पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी मिडिया प्रभारी विजय वर्मा दी।
जैन साधुआंें पर हमले को लेकर जैन समाज ने की घटना की घोर ंिनंदा की
झाबुआ --- विगत दिनोंगुजरात के प्रसिद्ध जैन तीर्थ पालीताणा में विराजित संत भागरचंद जी महाराज जो संध्या गोचरी के लिये जारहे थे ने रास्ते मे सुअर पकडने वाले लोगों को अनुरोध किया कि इन निरीह प्राणियों को मत पकडो । जीव के प्रति दया भाव रखो । इतना कहने पर उन लोगों ने जैन संत के साथ अभद्रता करके अपशब्दों के साथ पत्थरबाजी शुरू कर दी तथा उन्हे आहत किया । इस घटना को लेकर समग्र जैन समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया । पालीताणा पुलिस मे इस घटना की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई तथा सौ साधु साध्वियों ने ज्ञापन सौप कर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है । इस घटना को लैेकर झाबुआ जेन समाज ने भी रोषव्यक्त करते हुए आरोपियों पर कडी कार्यवाही करने की मांग की है । जैन श्री संघ के यशवंत भण्डारी, राजेंद्र मेहता, जैन समाज के संजय मेहता, डा. प्रदीपसंघवी, रिंकू यनवाल, जैन सोश्यल ग्रुप के मनोज बाबेल, संतोष नाकोडा, स्थानकवासी श्री संघ के प्रदीप रूनवाल, कनक कटकानी, विकास कटारियाने मांग की है कि सर्व जेन समाज की ओर से शासन-प्रसाशन से अपराधियों पर कडी कार्यवाही की मांग करते हुए इस की घोर निन्दा की है ।
महिला कांग्रेस की बैठक संपन्न
झाबुआ ---- महिला कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कि निर्देशानुसार महिला कांग्रेस की एक विशेष बैठक दिनांक 30 मार्च रविवार को दोपहर 01बजे से स्थानीय गोपाल कालौनी स्थित सांसद कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीताने हेतु चुनावी रणनीति बनाकर महिलाओं को उनके दायित्व भी सौंपे गए। इस बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद श्रीकांतिलााल भूरिया ने सभी महिलाओं को होली एवं शीतला सप्तमी की हार्दिक बधाई देते हुए कहाकि कांग्रेस पार्टी मंे महिलाओं की विशेष भूमिका रही है। महिलाएं घर संभालने के अलावा भी पार्टी के कार्याे में भी सक्रियता निभाकर पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है। उन्हीं के सहयोग से ही आज केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनी है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भी महिलाओं की भूमिका भी प्रमुखता से रहेगी। उन्होने महिलाओं को संकल्प दिलाते हुए कहाकि आप घर-घर जाकर महिलाओं से बात कर कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर कांग्रेस के पक्ष में हवा के रूख को मोडे। उन्होने कहाकि हमारे देश की यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी भी अपनी पूरी क्षमता से कांग्रेस पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत कर सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।आज देश को उन्नतिशील राष्ट्र बनाने में महिलाओं की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होन सभी महिलाओं से कहाकि आप अपने-अपने क्षेत्र में जाकर कांग्रेस के पक्ष में माहोल बनायें तथा कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।इस अवसर पर वरिष्ट पूर्व विधायका गंगाबाई बारिया , पूर्वविधायका स्वरूप बेन भाबोर , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा , श्रीमती कल्पना भूरिया एवं सुश्री कलावती भूरिया का हार पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से सायरा बानो जनपद अध्यक्ष रामा , विमला डामोर , कांग्रेस नेत्री मंजू शाह ,डाॅ. शीना भूरिया मालू , डोडियार , गरीमा बेन , शशी अग्निहोत्री , रमीला कैलाश, रजनी चैहान , नगु केमता डामोर , नीता अग्निहोत्री, राबीयाबी पठान, निगार सैयद, रूखी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहाकि लोकसभा चुनाव सिर पर हैकिंतु मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है यह समय हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें पूरी ताकत कांग्रेस पार्टी को जीताने में लगानी है। कांग्रेस पार्टी ने हमें बहुत क ुछ दिया है। जिले मंे चल रही 108 एंबुलंेस की योजना केन्द्र सरकार की ही देन है।इसका पूर्ण खर्च केन्द्र सरकार द्वारा उठाया जा रहा है। हमारे सांसद कांतिलाल भूरिया जी ने इस संसदीय क्षेत्र कें लिए अनेक सौगात दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदाकी तथा यहां कि जनता ने भी हमेशा भूरियजी को भरपूर आशिष व स्नेह प्रदान किया है। तथा हमेशा लोकसभा में भेजा है। इस बार भी श्रीभूरियाजी को विजय बनाकर दिल्ली भेजना है तथा जो कार्य अधुरे रह गए है, उन्हें पूरा करना है। सुश्री भूरिया ने कहाकि सोनियाजी क नेतृत्व में केन्द्र की यूपीए सरकार ने महिलाओं के अधिकार , महिलाअेां कें विकास एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं शिक्षा कें अधिकार आदि अनेक योजनाएं बनाकर महिलाओं को लाभ पहुचाया है।किन्तु भाजपा ने हमेशा पूंजीपतियों का साथ देतें हुए गरीब व जनजाति महिलाओें के साथ छल किया है। श्रीमती कल्पना भूरिया ने कहाकि यह चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है। आने वाली चुनाव में हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को कैसे मजबूत बनाकर गड जीते इस बारे में और मंथन कर एक प्रभावी रूपरेखा तैयार करनी है। उन्होन आशा व्यक्त की की पीछले चुनाव की भांति इस बार भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तथा श्रीकांतिलाल जी भूरिया भारी बहुमतों से जीतकर दिल्ली जायेंगे। पूर्व विधायका गंगाबाई बारिया ने भी महिलाओं को पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्यकरने की सलाह दी। उन्होने कहाकि सोनियाजी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी तथा श्रीकांतिलाल जी भूरिया पुनः मंत्री पद पर काबिज होकर इस क्षेत्र का ओर अधिक सौगात दिलायेेंगे जिससे की यह क्षेत्र विकास की राह में ओर अग्रसर हो सके। पूर्व विधायका स्वरूप बेन भाबर ने इस अवसर पर कहाकि कांग्रेस पार्टी का इस संसदीय क्षेत्र में हमेशा से वर्चस्व रहा है तथा कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने हमेशा पूरी ईमानदारी व लगन के साथ इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेंडा ने कहाकि प्रदेश महिला कांग्रेस के निर्देशानुसार हर बुथ पर महिलाआंे की जिम्मेदारी तय की जा रही है तथा क्षेत्र की महिलायें भी बुथ कमेटीयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस पार्टी को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री सायरा बानों , गंगा मुनिया , मालू डोडियार , गंगा मेडा , विमला डामोर, हमकुडी बाई व रमीला बाई डामोर आदि ने अपने विचार रखे। गा्रम उमरी पाडा की महिलाओं ने भाजपा व प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहाकि भाजपा हमारे हक का मार रही है। गा्रम में खोदे गए कुओं का भी अभी तक कोई भुगतान नही किया है तथा महिलाओं ने यह भी कहाकि गुजरात के मुख्यमंत्री ने पीछले चुनाव में गुजरात के विद्युत के तार जोडने की बात कही थी वह वादे कहा गये। हम उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री क्यों बनाए जो अपने वादे पर कायम न रह सके। महिलाओं ने बताया कि ग्राम रणनी गांव थांदला की एक विकलांग लड़की जो बोल भी नही सकती है प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी उसे कोइ मदद नही मिल रही है। कई महिलाओं ने आरोप लगाये की न तो हमारे पास घर है और न ही कूपन है। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी हमारी कोइ सुनवाई नही हो रही है तथा भाजपा कें नेता व अधिकारी मिलकर गांव में हमारे हक को छीनते हुए अपनी-अपनी रोटी सेकने में लगे हुए है। कार्यक्रम का संचालन कलावती मेडा व आभार रमिला डामोर ने माना । इस अवसर पर क्षेत्र की कई महिलाए, सरपंच-पंच उपस्थित थी।
हिंदु संवत वर्शप्रतिपदा गुडीपडवा पर्व की भाजपा नेताओ ने दी बधाई
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी प्रदेष कार्यकारणी सदस्य वरिश्ठ नेता दौलत भावसार,अजजा मोर्चे के प्रदेषम महामंत्री कल्याणसिंह डामोर,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया,पूर्व भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मोटापाला,अजजा मोर्चे के जिला महामंत्री नरवरसिंह भूरिया,ओपी राय,ओमप्रकाष षर्मा,नगर महामंत्री किर्ती भावसार,नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चेतना पटेल आदि भाजपा नेताओ ने वर्शप्रतिपदा गुडीपडवा के पावन पर्व की समस्त जिला वासीयों एवं नगर वासीयो एवं जनता को ष्ुाभकामना व मंगल कामना व्यक्त करते हुए गुडीपडवा पर्व को धुमधाम से मनाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा नेताओ ने समग्र हिंदु समाज को आव्ह्रान किया है कि ये अपने घर आंगन में गुडी पडवा के पावन अवसर पर दीपप्रज्जवलन कर दीप उत्सव का आयेाजन करे एवं भगवा परचम फहरावें।
चोरी का 01 अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादिया कांताबाई पत्नी भीमसिंह अमलियार उम्र 25 वर्ष, निवासी पिपलदेहला ने बताया कि अज्ञात बदमाश घर में घूसकर 1 चांदी की तागली, पायजेब, चांदी की चूडिया 4 नग चांदी का कडा व चांदी का एक जोड लोलिया, कुल कीमती करीब 17500/-रू0 का मश्रुका चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 210/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेडछाड का 01 अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह घर में अकेली झाडू लगा रही थी कि आरोपी नंदू पिता मोहन राजपूत, उम्र 25 वर्ष निवासी कमलखेडा पीछे से आया और उसकी इज्जत लेने की नीयत से हाथ पकड लिया, चिल्लाने पर जेठ आया तो नंदू उसे छोडकर भाग गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 77/14, धारा 354,452 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एक अप्रेल को होगा संसदीय क्षेत्र का महाकुंभ, भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की
झाबुआ-- लोक सभा चुनाव को लेकर पूरे संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को गा्रमीण एवं नगरीय मतदाताओं का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है तथा केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने तथा रतलाम-24 संसदीय सीट पर भाजपा की जीत को लेकर 1 अप्रेल मंगलवार को संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रदेश स्तर से लेकर बुथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का वृहद सम्मेलन प्रातः 11 बजे से स्थानीय उत्कृश्ठ विद्यालय मेदान पर आयोजित किया रहा है । सम्मेलन मे संसदीय क्षेत्र में निवासरत सभी प्रदेष पदाधिकारियों से लेकर मंडल एवं बुथ स्तर के कार्यकर्ताओ का महाकुभ आयोजित होगा । जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे ने इस सम्मेलन में भाजपा के सभी जिला स्तरीय एवं मंडलों के पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोश्ठों के पदाधिकारियों के साथ ही सेक्टर एवं बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा के प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को प्रचंड जीत दिलाने के लिये मार्गदर्षन दिया जावेगा । इस संसदीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिये विधायक श्री चैतन्य कष्यप, निर्मला भूरिया, माधोसिंह डावर, कलसिंह भाबर, नागरसिंह, षांतिलाल बिलवाल,कलसिंह भाबर, मथुरालाल डावर, संगीता चारेल, मनोहर सेठिया, पण्डित लक्ष्मीनारायण पाठक, ईष्वरलाल पाटीदार, किषोर षाह, पुरूषोतम प्रजापति, बजरंग पुरोहित, हीरालाल षमा, प्रवीण सुराणा, राजू डामोर,धनसिंह बारिया, विजय नायर जिले के मंडल अध्यक्षो ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से इस संसदीय महाकुभ्ंा मे षामील होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।
मनमोहन षाह एवं अषोकसिंह राठौर ने भाजपा में किया प्रवेष
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों से प्रभावित होकर वरिश्ठ कांगेसी नेता मनमोहन शाह एवं वरिश्ठ एडवोकेट अषोकसिंह राठौर ने रविवार को जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे, लोकसभा प्रत्याशी प्रदेष उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, विधायक निर्मला भूरिया, धनंिसंह बारिया, विजय नायर, मदनलाल गादिया, सुनील कटारा, अषोक त्रिवेदी, एडवोकेट जगदीषचंद्र नीमा, सौरभ जायसवाल, नरेन्द्र पंवार आदि की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा के लिये समर्पित भाव से कार्य करने का विष्वासदिलाया । प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे ने मनमोहन षाह एवं एडवोकेट अशोकसिंह राठौर का पुश्पमालाओं से स्वागत कर उन्हे भाजपा की सदस्यता दिलाई्र ।