अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर चुके आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास की 12 जनवरी को प्रस्तावित रैली के पहले यहां का सियासी माहौल गरमा गया है। कांग्रेस के बाद अब उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना ने भी कुमार की रैली का विरोध करने का एलान किया है। वहीं आम आदमी पार्टी रैली करने के फैसले पर अडिग है।
नवनिर्माण के प्रमुख अमित जानी ने कुमार विश्वास की रैली के विरोध का ऐलान करते हुए कहा कि कुमार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्ति हैं। वह यहां रैली करेंगे तो हम उनका विरोध करेंगे। जबकि आप के हनुमान सिंह हनुमत ने कहा कि विश्वास की रैली तय समय व तय स्थान पर ही होगी।
अमेठी पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस, भाजपा और सपा पर सीधा निशाना साधा। बोले कि प्रदेश की जनता खाकी और खादी से त्रस्त है। इस दौरान वह अमेठी प्रवास के दौरान इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे प्रतियोगी छात्रों व आप कार्यकर्ताओं के अनशन में भी पहुंचे। उन्होंने यूपीपीएससी की भर्तियों की सीबीआइ जांच की मांग की। अपने संबोधन में उन्होंने राजनीति में वंशवाद पर तीखा हमला किया। रामलीला मैदान में आप के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं पर हमले की निंदा की। कहा कि जिस कांग्रेस की पहचान गांधी टोपी से होती है, उसी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ताओं के साथ इसलिए मारपीट की, क्योंकि सभी आम आदमी की टोपी पहने थे। कांग्रेस इस टोपी का अपमान ही नहीं कर रही बल्कि आम आदमी की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। ये घटना बताती है कि अमेठी की जनता ने आप का समर्थन शुरू कर दिया है जिससे दूसरे दल भयभीत होकर गुंडागर्दी पर उतारू हैं।