Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च )

$
0
0
दो आदतन अपराधियों को किया गया जिला बदर

पन्ना 30 मार्च 14/जिला मजिस्टेªेट एवं कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा लोक सभा निर्वाचन के दौरान लोक सुरक्षा एवं लोक शांति कायम रखने के लिए जिले के 2 आदतन अपराधियों को जिले से निष्कासित किया गया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन द्वारा इन अपराधियों के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसके आधार पर रामऔतार द्विवेदी निवासी ग्राम बिल्हा तथा रामकेश रूपोलहा निवासी बिल्हा को जिला बदर के आदेश हुए हैं। इन्हें सम्पूर्ण पन्ना, छतरपुर, सतना, कटनी, दमोह एवं उत्तर प्रदेश के बांदा व कर्बी जिले की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत जारी किया गया है। यह आदेश तामील होने की तिथि से एक वर्ष की कालावधि के लिए प्रभावशील रहेगा। इस अवधि में सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति के बाद ही अपराधी इन जिलों मंे प्रवेश करेंगे। यदि आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो अनावेदक के विरूद्ध मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार रामऔतार द्विवेदी पर थाना देवेन्द्रनगर में 5 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें चोरी, मारपीट, गालीगलौज तथा जान से मारने की धमकी के अपराध शामिल हैं। इसी तरह रामकेश रूपोलहा पर थाना देवेन्द्रनगर में 5 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसमें मारपीट, गालीगलौज, डराने-धमकाने के प्रकरण दर्ज हैं। इन अपराधियों के द्वारा आपराधिक कृत्यों से आमजनता के मन में भय उत्पन्न हो रहा था। लोक शांति भंग होने की आशंका के कारण इनके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई। 

कलेक्टर ने 39 लापरवाह अधीक्षकों को दिया नोटिस

पन्ना 30 मार्च 14/आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत संचालित आश्रम तथा छात्रावासों का गत दिवस आकस्मिक निरीक्षण कराया गया। कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा तैनात अधिकारियों द्वारा जिले के सभी आश्रम तथा छात्रावासों का निरीक्षण करके प्रतिवेदन दिए गए। इनके आधार पर 39 अधीक्षकों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने, छात्रावास एवं आश्रम की व्यवस्थाएं ठीक न होने, विद्यार्थियों की कम उपस्थिति तथा मुख्यालय में निवास न करने के कारण नोटिस दिया गया है। कलेक्टर ने मिठाई लाल मुरहा बालक छात्रावास सुनवानी, वीरेन्द्र पाल आदिवासी छात्रावास कल्दा, दरयाब सिंह बालक छात्रावास श्यामगिरी, दमोदर सिंह बालक छात्रावास मैनहा, कु0 सरोज सिंह कन्या आश्रम भोपार, शिवदर्शन अहिरवार बालक आश्रम बिरवाही, शिव प्रसाद प्रजापति बालक छात्रावास गुरजी, घनश्याम प्रजापति छात्रावास ककरी कछार, राजेश सिंह बालक छात्रावास सारंगपुर, श्रीमती सुशीला प्रजापति कन्या आश्रम मोहन्द्रा तथा अधीक्षक बालक छात्रावास बिसानी एवं कन्या छात्रावास रैपुरा को नोटिस दिया है। कलेक्टर ने लाल सिंह बालक आश्रम दमुईया, राममणि तिवारी छात्रावास बिलपुरा, रतीराम पटेल छात्रावास फतेहपुर, श्रीमती अनीता खरे कन्या छात्रावास बघवार, पंचम सिंह बालक छात्रावास रैपुरा, श्रीमती रूकमणि प्रजापति कन्या आश्रम बनौली, श्रीमती सुशीला प्रजापति कन्या छात्रावास हरदुआखम्हरिया, सुरजीत सिंह छात्रावास बनौली, श्रीमती संघमित्रा कन्या आश्रम ककरा, हाकिम सिंह बालक छात्रावास सिगवारा तथा सुरेश चैधरी अधीक्षक आश्रम सुनेही को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

आॅनलाईन सीसी जारी होंगी 5 अप्रैल तक 

पन्ना 30 मार्च 14/महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 के प्रगतिरत कार्यो के शत-प्रतिशत डीपीआर फ्रीजिंग तथा पूर्ण कार्यो की आॅनलाईन पूर्णता प्रमाण पत्र सीसी जारी करने के लिए 5 अपै्रल तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने इस संबंध में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि तय समय सीमा के पहले सभी कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करके आॅनलाईन दर्ज कराएं। जारी की गई सीसी के आधार पर 6 अप्रैल को ग्राम पंचायतवार एवं उपयंत्रीवार निर्माण कार्यो की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर उपयंत्रियों की संविदा का नवीनीकरण किया जाएगा। 

संविदा शिक्षक को कारण बताओ नोटिस

पन्ना 30 मार्च 14/शासकीय बालक माध्यमिक शाला टिकरिया में पदस्थ संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 राजबीर सिंह ने समेकित छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र प्रभारी अधिकारी को नही सौंपे जिसके कारण छात्रवृत्ति के भुगतान की कार्यवाही नही हो सकी। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने श्री सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का 7 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने अथवा समय सीमा पूरी होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 

बाल लैंगिक अपराध में लिप्त दो आपराधियों को सश्रम कारावास 

पन्ना 30 मार्च 14/प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री डी.पी. मिश्रा द्वारा बाल लैंगिक अपराध संबंधी प्रकरण में दो आरोपियों को विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। प्रकरण में पारित निर्णय के अनुसार आरोपी महराज सिंह एवं राम सिंह द्वारा एक लडकी को परिवार की अनुुपस्थिति के दौरान घर का दरवाजा खुलवाकर जबरन उठा ले गए। आरोपी लडकी को अलीपुरा महोबा उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पम्प पर ले गए। वहां ले जाकर किराए के मकान में रखकर राम सिंह से विवाह करने के लिए दबाव बनाया गया। महराज सिंह वहां से वापस आ गया। राम सिंह द्वारा वहां रखकर बालिका दैहिक शोषण किया गया। मौका पाकर बालिका द्वारा आरोपी के मोबाईल से अपने भाई को सूचना दी। इस पर भाई ने वहां पहुंचकर बालिका वापस लाकर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया। इस प्रकरण में दोनों आरोपियों पर दोष सिद्ध पाए जाने पर आरोपी महराज सिंह को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363 में 5 वर्ष का सश्रम कारावास, धारा 366 में 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दोनों धाराओं में एक-एक हजार का अर्थदण्ड दिया गया। इसी प्रकार आरोपी राम सिंह को धारा 363 में 5 वर्ष का सश्रम कारावास, धारा 366 में 5 वर्ष का सश्रम कारावास तथा धारा 376 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक-एक हजार रूपये का अर्थदण्ड दिए जाने के साथ बाल संरक्षण अधिनियम के तहत 10 वर्ष का कारावास और एक-एक हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई। 

तेजस्विनी परियोजना द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

पन्ना 30 मार्च 14/जिले में महिला स्व-सहायता समूहों को सुदृढ़ करने के लिए तेजस्विनी परियोजना संचालित है। इसके तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला समन्वयक प्रकाश लोखण्डे ने बताया कि परियोजना के तहत विभिन्न क्लस्टर में आयोजित बैठकों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। महिला समूहों की जागरूकता रैली गांव में निरंतर निकाली जा रही है। परियोजना से जुडी महिलाओं को निष्पक्ष तथा स्वतंत्र मतदान के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिमरिया के कलस्टर ग्राम देवरा में लोकेशन समन्वयक कौशल विश्वारी द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया गया कि हमें अपने अधिकार का उपयोग करने के लिये प्रेरित करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। विकासखण्ड शाहनगर के बी.आर.सी. भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससें सभी मतदाता एवं आॅगनवाडी कार्यकर्ता, ए.एन.एम. एवं ग्राम के सहायक सचिव उपस्थित रहें। जिसमें सभी मतदाताओं को अपने मतदान का उपयोग करने के बारे में और लोकेषन को-आर्डिनेटर नारायण सिंह परिहार ने सभी सदस्यों को बताया कि मतदान करना क्यो जरूरी है मतदान करने से हम अपने उचित प्रतिनिधियो का चुनाव करके प्रदेष एवं देष की सरकार के निर्माण में भागीदारी सुनक्षित करते है। अजयगढ़ के ग्राम किशनपुर में को स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता व रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को निडर होकर वोट डालने व सभी ग्राम वासियों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिये समझाईस दी गई। महिलाओं द्वारा  सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। के नारे लगाये गये। सभी लोगों द्वारा सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट डालने की शपथ ली गई। लोकेषन स्टाफ में सोषल मोबिलाईजर नीलम सेन, कैलाष पटेल कम्युनिटी मोबिलाइजर व महासंघ एवं व्हीएलसी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। लोकेशन पवई में तेजस्विनी कार्यक्रम के अंतर्गत मां कलेही मन्दिर परिसर में फेडरेशन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें फेडरेशन सदस्य एवं तेजस्विनी कार्यक्रम जिला टीकमगढ से भ्रमण पर आये हुए सदस्यों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई।   

गेहूँ फसल में फ्यूजेरियम हेड ब्लाइट रोग का प्रकोप

panna news
पन्ना 30 मार्च 14/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के संस्था प्रमुख डाॅ. बी.एस. किरार के दिशा निर्देशन में वैज्ञानिक डाॅ. राजीव सिंह एवं डाॅ. रीतेश जायसवाल द्वारा ग्राम मुराछ में रबी फसल अवलोकन हेतु प्रगतिशील कृषक अजेन्द्र सिंह का प्रक्षेत्र भ्रमण किया गया। भ्रमण दौरान गेहूँ के फसल में फ्यूजेरियम हेड ब्लाइट नामक रोग दृष्टिगत हुआ। यह रोग एक फफूंद के द्वारा होता है। रोग ग्रसित पौधों की बालियों पर भूरे या गुलाबी रंग के धब्बे परिलक्षित होते है तथा दाने सिकुडकर छोटे एवं हल्के हो जाते है। इस रोग का प्रकोप गेहूँ फसल में पुष्पन के दौरान बारिश, नमी, बादलयुक्त मौसम तथा वर्षा उपरान्त धूप होने के कारण ज्यादा होता है। इस वर्ष पन्ना जिले में माह जनवरी से मार्च के दौरान निश्चित अन्तराल पर वर्षा, बादलयुक्त मौसम एवं ओलावृष्टि का प्रकोप रहा जिसके फलस्वरूप इस वर्ष गेहूँ के फसल में इस रोग का आगमन हुआ। यह रोग भारतवर्ष में बहुत कम आता है किन्तु मौसम परिवर्तन के कारण यह रोग पन्ना जिला में देखा गया। इस रोग से बचाव के लिए लक्षण उपरान्त शीघ्र ही ट्राइसाक्लाजोल नामक दवा का एक लीटर पानी में एक ग्राम का घोल बनाकर छिडकाव करें। कटाई उपरान्त रोग ग्रसित पौधों के अवशेषों को नष्ट कर देना चाहिए। गेहूँ फसल में इस रोग की समस्या जिले के विभिन्न गाँवों में भ्रमण एवं प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को बताया जा रहा है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>