Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल)

संसदीय क्षेत्र का महासम्मेलन  सम्पन्न - पूर्व विधायक सहित 9 ने ली भाजपा की सदस्यता 
  • प्रदेश संगठन महामंत्री ने दिलीपसिंह की जीत को निष्चित बताया

झाबुआ----भारतीय जनता पार्टी इस लोकसभा चुनाव में पूरे देष में प्रचंड बहुमत हांसील करके केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बना रही हे । आगामी 24 अप्रेल को मतदान के साथ ही इसका फैसला हो जावेगा । भाजपा का मिषन 272 प्लस पूरा होना निष्चित है ।रतलाम झाबुआ संसदीय सीट पर इस बार भाजपा को मतदाताओं का प्रचंड समर्थन मिल रहा है और भाजपा यहां जीत दर्ज करा कर ऐतिहासिक  कीर्तिमान बनाने जारही है ।उन्होने कहा कि झाबुआ- रतलाम की संसदीय सीट ऐसी है जहां आज तक भाजपा ने जीत दज्र नही करवाई है । उन्होने कहा कि यह सीट काफी महत्वपूर्ण है । वर्श 2003 में दिग्विजयसिंह ने स्वयं स्वीकार किया था कि झाबुआ की पांचों सीटों पर कांगेस की हार का मतलब है पूरे प्रदेश में कांग्रेस की हार निष्चित है और भाजपा ने पूरे प्रदेष में उस समय सरकार बनाई थी । जिस तरह  इस बार विधानसभा चुनाव में पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का सुपडा साफ हुआ है उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के दिलीपसिंह भूरिया प्रचंड मतो से जीत कर कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को घर भेजने तथा कांग्रेस का समूल सफाया करने में मतदाता संकल्प ले चुके है । उक्त उदबोधन मंगलवार को  उत्कृश्ठ मेदान पर रतलाम झाबुआ एवं आलीराजपुर क्षेत्र के संसदीय कार्यकर्ताओं के महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेष भाजपा संगठन मंत्री अरविन्द मेनन ने 25 हजार से अधिक लोगों को सम्बोधित करते हुए कही । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे के मार्गदर्षन में 1अप्रेल को पूरे रतलाम  झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के संसदीय महासम्मेलन में सांसद प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया, जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य,  संभागीय संगठन मेत्री षैलेन्द्र बरूवा,जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे हिम्मत कोठारी, संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकगण चैतन्य काष्यप, निर्मला भूरिया, मथुरालाल डामर, संगीता चारेल,कलसिंह भाबर, षांतिलाल बिलवाल,  माधोसिंह डावर, नागरसिंह, के अलावा  पालक ईष्वरलाल पाटीदार , लक्ष्मीनारायण पाठक, मनोहर सेठिया, बजरंग पुरोहित, किशोरषाह अनंत पंवार,  का्रंति जोशी, प्रवीणसुराणा, राजू डामोर, ननि रतलाम महापौर षेलेन्द्र डागा, थोक भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नपाअध्यक्ष धनसिंह बारिया, जिला पंचायत रतलाम अध्यक्षा निर्मला पाटीदार, सहित बडी संख्या में तीनो जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । श्री मेनन ने  अपने प्रेरक उदबोधन मे कहा कि  कांतिलाल भूरिया से लम्ब समय से लोकसभा सांसद रहने के बाद संसदी क्षेत्र के विकास के लिये कुछ नही किया । जन विकास की बजाय उन्होने स्वविकास पर ज्यादा ध्यान दिया । 75 करोड की सांसद निधि  का विकासकार्यो मे उपयोग ही नही हुआ । रेल्वे लाइ्रन का भूमि पूजन करवाया किन्तु उनकी कुण्डली में यह रेल्वे लाइ्रन षुरू करवाने का योग नही है इसे दिलीपसिंह भूरिया पूरा करवायेगें । श्री मेनन ने अल्फाबेट के मान से ए से झेड तक के कांग्रेस की यूपीए सरकार के भ्रश्टाचार की जानकारी दी । उन्होने कहा कि  प्रदेश मे अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों की सीटों पर भाजपा के प्रति लोगों का विष्वास बढा है  औरसेलाना जेसी सीट जिस पर कांग्रेस का 65 बरसों से कब्जा रहा हे उसे भाजपा ने छिन कर कांग्रेस का पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की हालत पतली कर दी हे । श्री मेनन ने मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की योजनाओं के कारण पूरे प्रदेष के तेजी से हुए विकास का जिक्र करते हुए 1 रू. किलो  के मान से गेहू, चांव एवं नमक देने की योजना की प्रसंषा की ।  उन्होने केन्द्र सरकार पर प्रदेष के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया और ओलावृष्ट प्राकृर्तिक आपदा मे केन्द्र की सरकार के असहयोग को लेकर आक्रोष भी जताया । श्री मेनन ने  कहा कि मोदीजी के प्रधान मंत्री बनते ही शिवराज एवं मोदी जी तेजी से विकास करेगें और केन्द्र एवं राज्य सरकार के तालमेल से सर्वागिण विकास होगा । उन्होने मोदी षब्द का अर्थ बताते हुए कहा कि मेन,आफ, डेव्हलपमेंट इण्डिया होता है । उन्होने राहूल गांधी पर निषाना साधते हुए कहा कि गांधीजी के समय तीन बंदर थे  जो  गांधी के इशारे पर चलते थे आज तीन गांधी एक बंदर को नचा रहे है । उन्होने  केन््रद्र की कांगे्रस गठबंधन सरकार को घोटाले की सरकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति काफी खराब हो चुकी है । भाजपा की जीत के लिये उन्होने कार्यकर्ताओं से झोपडी झोपडी एवं खोपडी खोपडी तक भाजपा की बात प्रचारित करने का आव्हान किया । उन्होने  कहा कि वनवासी एक बार तय कर लेता है तो उस संकल्प को जीवन भर निभाता है । उन्होने नरेन्द्र मोदी को जबरजस् एवं पप्पु को जबरिया नेता निरूपित किया । कायक्र्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री अन्तरसिंह आर्य ने निमाडी बोली में  दिलीपसिंह भूरिया को पूरे देश का लोकप्रिय आदिवासी नेता बताया तािा भाजपा की जीत के लिये कार्यकर्ताओं से कार्य करने का आव्हान किया । प्रदेश भाजपा कोशाध्यक्ष रतलाम विधायक चैतन्य काष्यप् ने अपने प्रेरक उदबोधन में  विधानसभा चुनावमें आठो सीटो पर प्रचण्ंड जीत का जिक्र करते हुए  कांतिलाल भूरिया पर 75 करोड की सांसद निधि के विकास कार्य नही करने तथा दुरूप्योग का आरोपलगाया । श्रीकाष्यप् ने  केन्द्र सरकार के घोटालों का विस्तार से जिक्र किया । कांग्रेस  एक परिवार की सम्पत्ति बन चुकी है और 10 जनपथ के आदेश पर ही चलती है ।  नरेन्द्रमोदी दहाडते है जबकि पप्पु मेमने की तरह मिमियाता है । देश की दषा बिगाडने में नेहरू खानदान का ही हाथ रहा है । उन्होने दिलीपसिंह भूरिया को हिरा बताते हुए उनकी प्रसंषा की व अटलजी की सरकार मे उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया ।  पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने अपने उदबोधन में  झाबुआ जिले के विकास मे भाजपा के योगदान के बारे में अपने विचार व्यक्त किये । माहसम्मेलन को  बजरंग पुरोधित, विधायक संगीता चारेल, कलसिंह भाबर, षांतिलाल बिलवाल, मथुरालाल डामर, निर्मला भूरिया, माधोसिंह डावर ने भी सम्बोधित किया । महासम्मेलन का सफल संचालक जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे ने किया  अन्त में भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया ने अपने उदबोधन में 67 साल की आजादी मे केन्द्र की यूपीए सरकार की दिशाहिनता का जिक्र करत हुए  कहा कि कांग्रेस आज बछडे के भरोसे चल रहा है ओर बछडा सरकार नही चला सकता ।उन्होने कांतिलाल भूरिया द्वारा प्रधानमंत्री से रेल्वे लाइ्रन के षिलान्यास का विस्तार से जिक्र करते हुए कांग्रेस एवं कांतिलाल को आडे हाथ लिया । ष्ज्ञिवराज सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए भूरियाजी ने कहा कि अब का्रगे्रेस की हार निष्चित है । उन्होने कहा कि मुझे पर आदिवासी एवं गेर आदिवासी के बीच भेदभाव का जो आरोप लगाया जाता हे वह पूरी तरह निराधार है । मै हमेशा सभी को साथ में लकर काम करने में विष्वास रखता हूं ।उन्होने  नरेन्द्र कोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये भाजपा के कमल निषान पर बटन दाबाकर उन्हे जीताने की अपील की । डनहोने मुख्यमंत्री की बोनस योजना की प्रसंशा कर किसानों के लिये लाभ दायक बताया  ।

भाजपा मे ली गई सदस्यता -
प््रादेश संगठन मंत्री अरविन्द मेनन की उपस्थिति में कांग्रेस की पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस महिला मोर्चे की अध्यक्षा रही श्रीमती स्वरूपबाई भाबर, कांग्रेस के ब्लाक उपाध्यक्ष मनमोहन षाह, एडवेाकेट अषोकसिह राठौर, ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारी जितेन्द्रसिंह राठौर, जगदीष प्रजापत, सौभाग्यसिंह चैहान, पत्रकार हैप्पी पडियार, पूर्व सरपंच मानसिंह निनामा, एवं रमेश भूरिया का स्वागत कर उन्हे पुष्पमालाओं एवं भाजपा का  दुपट्टा पहिनाकर उन्हे भाजपा में प्रवेष दिलाया ।

पार्टी छोडने वाले पार्टी र्से अिर्जत लाभ भी छोडे

झाबुआ--- जिला कांग्रेस अध्य़क्ष शांतिलाल पडियार ,जिला सेवादल संगठक राजेश भटट एवं सांसद प्रतिनिधि डाॅ विका्रंत भूरिया ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए कहाकि जिन लोगो ने कांग्रेस पार्टी छोड कर भाजपा का दामन थामा है, उन लोगो ने कांग्रेस में रहकर जो पार्टी से लाभ अर्जित किये है उन्हें उन लाभो को भी त्यागना चाहिए। जो कल तक कांग्रेस की रीति-नीति पर विश्वास रख कर लाभांवित होकर कांग्रेस पार्टी से ही विधायक एवं सांसद रहकर पेशन प्राप्त कर रहे थे उन्हे वह लाभ भी तत्काल प्रभाव से नैतिकता के आधार पर लोटा देना चाहिए। अपने व्यक्तिगत लाभ के कारण पार्टी बदलने वाले नेताओं को जनता समझती है चुनाव के समय ऐसे आयाराम-गयाराम नेताओं को जनता आगामी 24 तारीख को सबक सीखायेगी। उक्त जानकारी प्रवक्ता हर्ष भटट ने दी।

लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याषी श्रीकांतिलाल भूरिया 02 अप्रेल दोपहर बाद अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे
उत्कृष्ट विद्यालय के क्रिडांगण पर विशाल आमसभा का आयोजन

झाबूआ---जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने बताया कि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याषी श्रीकांतिलाल भूरिया 02 अपे्रल को दोपहर बाद अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर झाबुआ-अलीराजपुर-रतलाम जिले से बडी तादात में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। उत्कृष्ट विद्यालय के क्रिडांगण पर आयोजित इस आमसभा को सर्वश्री दिगविजय सिंह , अरूण यादव , मोहन प्रकाश आदि  कांग्रेस के लब्ध प्रतिष्ठित नेता संबोधित करेंगे। यही सभा रैली के रूप मंे झाबुआ नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए स्थानिय कलेक्टोरेट कार्यालय पहुचेंगे। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन, कांग्रेस नेता श्रीरमेश डोशी सांसद प्रतिनिधि डाॅ विका्रंत भूरिया, निर्मल मेहता , गुरूप्रसाद अरोडा, विनोद पुरोहित, पूर्व विधायक जेवियार मेडा , वीरसिंह भूरिया , वालसिंह मेडा, रतनसिंह भाबोर , ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, चंदु पडियार, पारसिंह डिंडोर , सुरेश मुथा, अग्निनारायणसिंह , कालु मुनिया , गजराजंिसंह डामोर, गेंदाल डामोर ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, सेवादल राजेश भटट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया , एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाबोर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण भटट, नगीन शाह , प्रकाश राका, हनुमंत सिंह डाबडी, कालुसिंह नलवाया, मार्था डामोर घनश्यामसिंह राठौर, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, विरेन्द्र मोदी, जामसिंह डामोर, जामसिंह अम्लियार, मनीष व्यास , शलीम शेख , हेमचंद्र डामोर, अजय वोहरा, राजेश डामोर , केमता डामोर , यामीन शेख , अलीमुददीन सैयद, शायरा बानो ,शीला मकवाना, कांतिलाल बारिया, प्रवक्ता आचार्य नामदेव , हर्ष भटट , नुमान खान, शाबिर फिटवेल, बंटु अग्निहोत्री , गौरव सक्सेना,  सहित जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, शहर कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने अपील की हैकि इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा तादात में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें।

कांतिलाल भूरिया के पक्ष में झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र में उत्साहपूर्ण माहौल

झाबूआ---जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार , कार्यकारी अध्यक्ष मानसिंह मेडा , चुनाव संचालक रमेश डोशी और जिला प्रवक्ता हर्ष भटट ने एक मुलाकात में बताया हैकि झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याषी तथा वर्तमान सांसद श्रीकांतिलाल भूरिया के पक्ष में सर्वत्र उत्साहपूर्ण माहौल बना हुआ है। श्रीभूरिया ने अभी तक अलीराजपुर-झाबुआ-रतलाम जिलों के गा्रमीण क्षेत्रों मे गहन संपर्क किया है तथा हाट-बाजारों में शरीक होकर आदिवासी मतदाताओं से रूबरू मिलकर उन्हें विजय बनाने की अपील की है। वैसे भी श्रीभूरिया स्वभाव से मिलनसार है और हर गांव , हर कस्बे से अपना जीवित संपर्क बनाए रखा है। इसलिए इस बार के चुनाव प्रचार में भी उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नही करना पड रहा है। इसलिए लोग उनके पास आ रहे है और उन्हें जीताने का वचन दे रहेे है। इस घने और भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे। विगत चुनावों में भी अप्रत्याशी बहुमत प्राप्त करते रहें है। उन्होने अपने संसदीय क्षेत्र कें विभिन्न आदिवासी गांवों में सिंचाई, कृषि, शिक्षा आदि क्षेत्रों में समय-समय पर विभिन्न कार्य संपादित करतें रहे। आज उनके इसी प्रयासोें से विभिन्न छात्रावासों मे आदिवासी छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे है और सिंचाई साधनों की प्रचुरता के कारण वर्ष में तीन-तीन फसलें गेहूं की किसान प्राप्त कर रहें है। इस क्षेत्र में झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र रबि फसलो में गेंहु , चना आदि का रकबा भारी तादात में अभिवृद्वित हुआ है। इस परिपेक्ष में माही बांध भी श्री भूरिया की अनुपम देन रही है। इससे सिंचाई के लिए नहरे विभिन्न क्षेत्रो में निकाली जा रही है जिससे कृषि का रकबा बडेगा। यही वजह हैकि प्रचार कार्यो में श्रीभूरिया का भावबीन प्रचार किया जा रहा है।

जख्म किसी को मत बताना यहां पर , हर कोई हाथ में नमक लिये बैठे है-
  • जानदार एवं शानदार रहा अभा कवि सम्मेलन 
  • नववर्ष को देर रात्रि तक कवियो ने श्रोताओं को बांधे रखा 

झाबुआ--- हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर हिन्दू नव वर्ष उत्सव समिति द्वारा रात्री 9 बजे से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का ऐतिहासिक आयोजन किया गया । देश के ख्यात नाम कवियों ने श्रोताओं को रात्री डेढ बजे तक अपनी रचनाओं से बांधा रखा । कवि सम्मेलन में झाबुआ नगर सहित दूर दूर से साहित्य प्रेमियों ने कवि सम्मेलन में साहित्य रस का पान किया । कवि सम्मेलन का आगाज गीत गजल की मलिका भोपाल से पधारी सुश्री संगीता सरल की सरस्वती वंदना से हुआ । उन्होने अपनी कविता मुण्को नवल उत्थान दो, मां सरस्वती वरदान दो, मां शारदे हंसासीनी वागीश विणा वादिनी को काफी तालिया मिली । हास्य परोडिकार  सुदीप भोला जबलपुर ने अपनी रचना हर चुभन सह कर महकते है गुलाबों की तरह, जानते सब है लेकिन चूप है किताबों की तरह तथा ये कैसी आजादी हर और है बर्बादी,  गांधी गांधी बोल कर दुकाने सब बिचवा दी, संसद न हुई दुकान हो गई, गांधी बाबा तेरी खादी बदनाम हो गई  को श्रोताओं ने काफी पसंद किया । इटावा यूपी से पधारे कवि श्रीकुमार मनोज ने वीर रस की रचनाओं से श्रोताओं को अभिभूत कर दिया । उनकी रचना घर की दहलिज से अखबार तलक ले आया, भोले बच्चों को बियर बार तलक ले आया । एक रिश्ता जिसे प्यार कहा था मैने, वही रिश्ता मुझे बाजार तलक ले आया तथा अजब किस्मत है गद्दी पर सरदार बैठे है, हमारे सिर कलम करने को तैयार बैठे है।  एवं सो गया नसीब मांग खा गया सिंदूर, नंगे नौनिहालों की लंगोटिया चली गई । तथा भारत भूमि की महानता का हाल कहंे आदमी के बीच दिनमान मिल जाते है, खेत खलिहान गांव गली में पले है, शोषितों के पांव बिवाई बन जाते है । को काफी पसंद किया गया । गीत गजल की मलिका संगीता सरल ने अपने श्रंगार गीतों से काफी तालिया बटोरी । उनकी रचना आपक चेहरे का भोलापन भा गया, इसीलिये दिल मेरा आप पर आगया । आपके शहर में आकर ऐसा लगा मुझे, दोस्तो जिंदगी का मजा आ गया  । को काफी पसंद किया गया । उनकी रचना देव देवरानी, जेइजी को काफी पसंसद किया । उनकी रचना दो देवर-दो ननदे, दो है जेठजी कैसे साजन से हो हमारी भंेटजी । मामाला ये प्यार का केसे हो सेटजी, अपने सजन से कैसे हो  भेंट जी काफी सराही गई । कानपुर से आये हास्य सम्राट  सुरेश अवस्थी की रचना- आजादी के अर्थ हमे कुछ ऐसे भागये, सन सैतालिस में चले थे ए के सैतालिस तक आगये । तथा एक बार समुद्र ने नदी से कहा कब तक मेरे खारे पानी मे गिरती रहेगी । नदी ने कहा जब तक तुझमे मिइास नही आयेगी । को श्रोताओं ने पसंद किया । फुहड पन एवं चुटकुलेबाजी से हट कर विशुद्ध कविता के इ समंच से देश के प्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप चैबे की रचनाओं से काफी ठहाके लगे और वातावरण खूश गवार हो गया । उनकी रचना साली ने जीजा से कहा जीजाजी मै पास होगइ्र मिठाई खिलाइ्रयें, जिजाजी से मुस्करा कर कहा जरूर खिलाउंगा और जरा पास आ जाइ्रये । तथा  उनकी रचना लालू ने चारा खाया एवं  मां और बाप मे क्या फर्क है, मां कहने से मुख खुल जाता है, बाप कहने से मुंह बंद हो जाता है । उनकी रचना एक चुनाव में हारे उम्मीदवार से हमने पुछा बताईये  चैबेजी वोट और जूतों मे क्या फर्क है, हमने कहा वोट पिडते है तो गिने जाते है और जूते पडते है तो ,,,,,,, काफी पसंद की गई । कवि सम्मेेलन के सूत्रधार शशिकांत यादव की रचना भारत ने देखा महाभारत सा परिदृश्य, कृष्ण जेसे को सारथी बनना पडा । एवं एक रचना- नीतियो की बात करने वाले  अब तो ािुका हुआ चाटने लगे को काफी पसंद किया गया ं।  उनकी रचना राजनीति की भाषा ओदी हो गई, भगवा को आतंक बताने लग काले अंग्रेजो ने । कवि सम्मेलन के अन्त में  जगदीश सोलंकी कोटा ने करीब एक घण्टे तक श्रोताओं को अपनी गीत एवं कविताओं से बांधे रखा । उनका गीत जिसकी सजा तु आज भुगत रहा है, सजा देने वाले गुनाह किये बैठे है । उनका एक गीत , उनकी आवाज पर भरोसा कैसे कर लिया, मुझको जगाने वाले ही खुद पीये बैठे है । जख्म किसी को मत बताना यहां पर , हर कोई हाथ में नमक लिये बैठे है को काफी तालिया मिली । उनकी एक रचना कैसी  है नैतिकता डूब गई यहां गिरवी स्वाभिमान है । तथा कागज की नाव उसमे कई अलाव को काफी पसंद किया । उनकी रचना बर्फीली चट्टानों पर बर्फ उगाया  है । परीन्दे मार न सके  ऐसी जगह तिरंगा फहराया है । दुबारा जनम लुंगा सीमाओंपर लडने को तिरंगे को अपनी जुबान देकर आया हूं । राष्ट्रीय कविता ने पूरे वातावरण मे जोश भर दिया ।  उनकी एक  शहिदों पर रचना हमने उन पर गीत लिखे, वो गीतों में न समा जावे, जो सरहद पर चले गये वो वापस लौट कर न आये ने हर आंख को नम कर दिया ।। उनकी श्रृंगार रचना आप सुनते हुए जब जुदा हो गये, हम सुनाते हुए अलविदा हो गये, हर गीत ना रहे रस्म ऐसी रही, हम पूजारी रहे तुम खुदा हो गये को काफी पसंद किया गया । अंगार ओर श्रृंगार के कवि सोलंकी की रचना  बदनाम बस्ती को काफी पसंद किया गया वही तिरंगा कविता से उन्होने श्रोताओं एवं युवाओं मे जोश भर दिया । नगर मे बरसों बाद हुए स्तरीय कवि सम्मेलन की नगर के प्रबुद्धजनों एवं साहित्य प्रेमियों ने काफी प्रसंशा की । कार्यक्रम की अध्यख पण्उित गणेश उपाध्याय ने की । कार्यक्रम में चुन्नु भैया बृजेश शर्मा, विधायक थांदला कलसिंह भाबर, भाजपा संगठन मंत्री मोहन गिरी, ओपी राय सहित बडी संख्या में गणमान्यजन भी उपस्थित थे ।

दिन दहाडे अपहरण का प्रयास 

झाबूआ---फरियादी दिता पिता वरसिंह भाभोर उम्र 60 वर्ष निवासी चेनपुरा ने बताया कि वह उसकी पोती काली पिता भीचन्द्र डांगी उम्र 15 वर्ष के साथ खेत पर गेहू काट रहे थे, आरोपी टीपा पिता दूरजी मचार एवं अन्य-8 निवासी बेडावली आये और पत्थर, लकडी से मारपीट कर काली को जबरन उठाकर अपहरण कर ले जाने लगे। अन्य द्वारा मना करने पर नंगी-नंगी गालिया देकर लकडी से मारपीट की व जान से मारने की धमकी देकर, लडकी को छोडकर भाग गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 174/14, धारा 363,366,323,294,511 भादवि 7/8 लै.अप.बा.सं. अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्ूालिस ने कि श्रद्धालुओं से शंकर एवं सांई मंदिर समिति से जुड़ने की अपील 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि पुलिस लाईन परिसर में स्थिति शंकर एवं सांई मंदिर के संचालन हेतु विधिवत समिति का गठन किया गया है।  समिति का यह उद्देश्य है कि शंकर एवं सांई मंदिर में विभिन्न पर्वों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होते रहें। शंकर मंदिर में प्रति सोमवार को एवं सांई मंदिर में प्रति गुरूवार को विशेष मंडली द्वारा भजन-कीर्तन किये जावें, समय समय पर सुंदर काण्ड, रामायण, शिव चलीसा, सांई चालीसा, भण्डारा आदि का आयोजन होता रहे। मंदिर के पास ही सत्संग एवं कीर्तन कुटिया, बगीचा आदि बनाया जाना भी प्रस्तावित है। इन आयोजनों को मूर्त रूप देने एवं शंकर मंदिर एवं सांई मंदिर को भव्यता प्रदान करने हेतु श्रद्धालुओं के सुझाव लिये जाना अत्यंत ही आवश्यक है। जितने अधिक श्रद्धालु होंगे, उतनी अधिक भव्यता कार्यक्रम में आवेगी। अतः जो भी श्रद्धालु शंकर एवं सांई मंदिर समिति से जुड़ना चाहता है, वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदरसिंह कनेश से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ में किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के उपलब्ध न हो पाने पर रक्षित निरीक्षक श्री के0एल0मीणा से श्रद्धालु संपर्क कर सकते हैं।   

खाना बनाते समय आंग लगने से मौत

झाबूआ--फरियादी हुकिया पिता गुलाब उम्र 65 वर्ष निवासी पांचखेरिया ने बताया कि पानुबाई पति मोहन, उम्र 31 वर्ष, निवासी पांचखेरिया खाना बना रही थी, खाना बनाते समय वह जल गई, ईलाज हेतु दाहोद ले जाते समय उसकी रास्ते में मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना काकनवानी मेें मर्ग क्र0 10/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>