संगठन ने 2014 को धोषित किया संधर्ष वर्ष, ढ़ाई लाख नए सदस्य बनाएगा एआईएसएफ, 8 जनवरी को विधानसभा मार्च, 11 फरवरी को पार्लियामेन्ट मार्च की तैयारियों की समीक्षा, 23 मार्च भगत सिंह की 83 वीं शहादत दिवस पर स्मारिका निकालने का फैसला।
पटनाः-आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) बिहार राज्य परिषद की बैठक 22-23 दिसंबर को 36000 फीट उँचाई पर रोहतास में संपन्न हुई। राज्य परिष्द सदस्यों ने कड़ाके की ठंड़ व दुर्गम रास्तों को धत्ता बताते हुए 36000 फीट उँचाई पर स्थित ऐतिहासिक रोहतास किले में बैठक किया। विभिन्न जिलों से आए संगठन के नेताओं ने सूबे की शैक्षणिक बदहाली व छात्र समस्याओं पर सरकार के उदासीन रवैए पर आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर राज्य के अंदर छात्रों से जुड़ संगठन को मजबूत करने व जुझारू छात्र आंदोलन विकसित करने पर विमर्श किया गया। नए शैक्षणिक सत्र में ढ़ाई लाख छात्रों को संगठन से जोड़ने व डोर टू डोर मेम्बरसिप अभिआन चलाने का फैसला लेते हुए 2014 को संधर्ष वर्ष धोषित किया गया। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयंती पर सेमिनार-गोष्ठी एवं 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पूरे राज्य में जुलूस निकालने का तय किया गया। वहीं 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू की 83 वीं शहादत दिवस पर स्मारिका निकालने का फैसला किया गया। स्मारिका में देश के सामाजिक-राजनीतिक-आर्थिक एवं शैक्षणिक हालात पर के राष्ट्रीय स्तर के बुद्धजीवियों के लेख आमंत्रित किए जाएगें। संगठन के राष्ट्रीय परिषद ने आगामी 8 जनवरी को पूरे देश की राजधानियों में विधानसभा मार्च व 11 फरवरी को दिल्ली में पार्लियामेन्ट मार्च का आह्वान किया है।
शिक्षक-कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति, लिंगदोह समिति की सिफारिशों को रद्द कर लोकतांत्रिक ढ़ंग से छात्र संघ का चुनाव, निजी वि.वि. कानून रद्द करने, छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी व हर काॅलेज में जेण्डर सेन्सिटाइजेशन सेल का गठन, समान स्कूल प्रणाली लागू करने, इंटर की ओएमआर सीट व बहुवैकलिप प्रश्नों को हटाने के खिलाफ, रूमरेन्ट कन्ट्रोल एक्ट लागू करने, छात्र आंदोलन पर हो रहे दमन व फर्जी मुकदमों पर रोक, टीईटी-एसटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों की अविलंब नियुक्ति, अलीगढ़ मुस्लिम वि.वि. की शाखा, मोतिहारी व गया केन्द्रीय वि.वि. की स्थापना को लेकर यह विधानसभा मार्च, बिहार में अयोजित होगा। वहीं 11 फरवरी को दिल्ली में आयोजित संसद मार्च में बिहार से 1000 छात्र-छात्राएँ शामिल होगें। बैठक की शुरूआत में नेल्सन मंडेला, रामवतार शर्मा, राजेन्द्र यादव को श्रद्धांजली दी गयी। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम ने की।
बैठक में संगठन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेन्द्र केसरी, राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष मृत्युंजय मृणाल, अमीन हमजा, राज्य सह सचिव पीयूष रंजन झा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार, शंकर कुमार, अकाश गौरव, विकास झा, मो. गयासुदीन, मणि कुमार, राज्य परिषद सदस्य पूनम कुमारी, कुमार जितेन्द्र, अमित कुमार, अरूण कुमार, सागर सुमन, चंदन कुमार, राकेश कुमार, संदीप शर्मा, राजेश कुमार, अभिषेक आनन्द, मो. हदीश शामिल रहे। वहीं स्थानीय मुखिया व एआईएसएफ के पूर्व राज्य सह सचिव हरिशंकर प्रसाद सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।