भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिल गया है। अटल के आशीर्वाद के साथ राजनाथ शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा के पुरोधा अटल बिहारी ने निजी सहायक शिवकुमार के जरिए राजनाथ के लिए आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र भेजा है।
शहर में नामांकन जुलूस की तैयारी को लेकर पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हो चुकी है। प्रदेश चुनाव संचालन समिति के संयोजक रमापतिराम त्रिपाठी ने बताया कि सभी 101 वार्डो में बैठकें कर बूथ कमेटियों के गठन का काम शुरू हो चुका है।
गाजियाबाद से सांसद राजनाथ के लिए लखनऊ सीट पर अपना दावा छोड़ने वाले भाजपा सांसद लालजी टंडन ने दावा किया है कि नामांकन जुलूस ऐतिहासिक होगा। लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा और अध्यक्ष मनोहर सिंह ने वार्ड स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। भाजपा महामंत्री पंकज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह चार अप्रैल की शाम लखनऊ पहुंचेंगे और पांच अप्रैल को नामाकंन पत्र दाखिल करेंगे।