एक अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल हुआ
विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए तीन अपै्रल गुरूवार को महानवादी पार्टी के अभ्यर्थी श्री नौनीतराम के द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया है। विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल की अपरान्ह तीन बजे तक का समय आयोग द्वारा नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य सात अपै्रल को और अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल नियत की गई है। मतदान तिथि 24 अपै्रल को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का समय नियत किया गया है।
चुनावी कार्य पूर्ण निष्पक्षता से समय सीमा में करें-कलेक्टर श्री ओझा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने लटेरी में आयोजित पंचायतों के सचिवों और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि निर्वाचन कार्यो को समय सीमा में पूर्ण ईमानदारी के साथ सम्पादित कराएं। उन्होंने कहा कि बिना किसी भय के, निष्पक्षता कार्यो में प्रदर्शित हों। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर पिछले निर्वाचन के दौरान कम प्रतिशत मतदान हुआ है उन ग्रामों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामों के मतदाताओं को मतदान हेतु अभिप्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदान तिथि के एक सप्ताह पहले मतदाता पर्चियां बांटना सुनिश्चित करें। आयोग द्वारा मतदाता पर्ची के अलावा 12 अन्य साक्ष्य मान्य किए गए हैं। यदि कोई मतदाता पर्ची की 12 साक्ष्यों में से कोई एक लाता है तो उसे मतदान करने का हक होगा।
कार्यवाही
प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पांच ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित करने और तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवाओं से पृृृथक करने के निर्देश दिए। जिन ग्राम पंचायतों के सचिवों के खिलाफ निलंबन करने के निर्देश दिए गए है उनमें ग्राम पंचायत मुरारिया के सचिव श्री बलवीर सिंह, ग्राम पंचायत मढापाल के सचिव श्री अर्जुन सिंह, ग्राम पंचायत महावन के श्री नंदकिशोर, ग्राम आनंदपुर के श्री खिलान सिंह और ग्राम पंचायत वीरपुरकलां के सचिव श्री इलियास खाॅन शामिल है। इसी प्रकार ग्राम गोपालपुर, सेमरामेघना, मुस्कुरा की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सेवाआंे से पृृथक करने के निर्देश दिए गए है इसी प्रकार ग्राम धनवास के बीएलओ को हटाने का प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन आयोग को प्रेषित करने के निर्देश लटेरी एसडीएम को दिए।
मतदान केन्द्रों का जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने गुरूवार को लटेरी के मतदान केन्द्र मूडरारतनशी और चांदबड़ मतदान केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने इस दौरान स्थानीय ग्रामवासियों से कहा मतदान के दौरान किसी भी प्रकार से बूथ केपचिंग की घटनाएं घटित ना हों। यदि कही ऐसा पाया जाता है तो ग्रामवासियों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उक्त दोनों मतदान केन्द्रों के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि पूर्व घटनाओं के कारण इन दोनों मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल मतदान केन्द्र की श्रेणी में रखा गया है। पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सेक्टर मजिस्टेªेट सतत भ्रमण करेंगे। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे निष्पक्ष चुनाव कराने मेें अपना पूर्ण सहयोग करें। मतदाता निर्भीक होकर अपने मतों का प्रयोग करें का संदेश ग्रामवासियों के बीच में अधिक से अधिक प्रसारित करायें। इस अवसर पर लटेरी एसडीएम श्री विवेक रघुवंशी, एसडीओपी श्री समाधिया, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।