Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

आईआईटी पेशेवरों के जिम्मे मीसा का चुनावी प्रबंधन

$
0
0

misa bharti
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने बिहार में लोकसभा चुनाव के अपने प्रचार अभियान के प्रबंधन के लिए दो आईआईटी पेशेवरों और चिकित्सकों को काम पर रखा है। भारती के पति आईईटी पेशेवर शैलेश कुमार भी प्रचार अभियान में उनके साए की तरह काम कर रहे हैं। चिकित्सक मीसा पटना की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं।

उन्होंने प्रचार अभियान का प्रबंधन करने और सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने के लिए आईआईटी के दो छात्रों पंकज सूदन और परवीन त्यागी को काम पर रखा है। भारती के एक करीबी नेता ने बताया, "दोनों ही भारती को महत्वपूर्ण नुस्खे और अलग-अगल वर्ग के लोगों से मिलने के तरीकों पर सुझाव दे रहे हैं।"सूदन गुड़गांव की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करते हैं जबकि त्यागी दिल्ली में अपनी खुद की कंपनी चलाते हैं। उन दोनों के प्रयासों के कारण पटना में मीसा के फेसबुक पेज को समर्थन मिल रहा है।

मीसा ने लोगों, खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की नब्ज समझने और रणनीति तैयार करने के लिए दो चिकित्सक सहकर्मियों को भी काम पर रखा है। इनमें से एक अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) और दूसरा गुजरात का है। जामिल अख्तर न्यूयॉर्क के चिकित्सक हैं जो उनके चुनावी भाषण तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं, वहीं आजाद कुमार ग्रामीण मतदाओं को समझने में उनकी मदद कर रहे हैं।

मीसा का मुकाबला वर्तमान सांसद और जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार रंजन प्रसाद यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रामकृपाल यादव से है। गौरलतब है कि लालू प्रसाद द्वारा पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद लालू के करीबी सहोयोगी रहे राम कृपाल यादव राजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>