Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (06 अप्रैल)

वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश व उसकी जनता के गुनहगार है

शिमला, , 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।   नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल ने आज भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग ठाकुर के समर्थन में डिडवीं टिक्कर, ताल व धनवी में जनसभाओं को सम्बोधित किया। प्रो0 धूमल ने जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश व उसकी जनता के गुनहगार है। केन्द्रीय मंत्री रहते हुए उन्होनें हमेशा प्रदेश के विकास में अड़ंगे लगाए थे। वह जानबूझकर केन्द्रीय कांग्रेसी मंत्रियो पर दबाव बनाकर हिमाचल को मिलने वाली केन्द्रीय सहायता में कटौती करते थे, ताकि प्रदेश विकास की राह पर आगे न बढ़ सके। प्रो0 धूमल ने कहा कि हिमाचल के प्रति वीरभद्र सिंह का सबसे बड़ा पाप प्रदेश को मिले औद्योगिक पैकेज को खत्म करते समय उनकी चुप्पी है। जब केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने हिमाचल के औद्योगिक पैकेज को खत्म किया, वीरभद्र सिंह इस अन्याय के खिलाफ लडऩे के बजाए राजनैतिक पूर्वाग्रह के चलते चुपचाप इस कटौती के समर्थक बने रहे। वीरभद्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री रहते हुए कभी हिमाचलों के हितों की पैरवी नहीं की। उनके समय रेलवे नेटवर्क में कोई वृद्धि नहीं हो पाई और इम्पोर्ट डयूटी न लगाकर प्रदेश के सेब उत्पादकों के साथ भी धोखा किया। धूमल ने कहा कि चाहे केन्द्र की सरकार हो या हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा गरीबों के हितों पर कुठाराघात कांग्रेस ने किया है। महंगाई की असली जड़ कांग्रेस की कुनीतियां है क्योकि जब जब कांग्रेस सत्ता में आती है महंगाई बढ़ती है और भाजपा के सत्ता में आने पर महंगाई का नामो निशान मिट जाता है। उन्होनें कहा कि नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने पर जहां महंगाई का नामो निशान खत्म हो जाएगा वहीं निश्चितरूप से हिमाचल के विकास को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। वर्तमान सरकार को प्रदेश के इतिहास की सबसे भ्रष्टतम सरकार करार देते हुए प्रो0 धूमल ने कहा कि इस सरकार ने मात्र डेढ़ साल में भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। वीरभद्र सिंह के उपर आक्रमण करते हुए उन्होनें कहा कि भाजपा के विकास कार्यों में भी उन्हें भ्रष्टाचार दिखता है जबकि स्वयं के भ्रष्टाचार के ठोस सबूतों के मामलों पर पर्दा डालने में लगे हुए हैं। उन्होनें मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वीरभद्र सिंह में दम है तो भाजपा द्वारा राज्यपाल को सौंपी गई चार्जशीट पर जांच करवाऐं। मात्र एक महीने में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और वीरभद्र सिंह एक महीने के पश्चात ही सलाखों के पीछे नजर आऐंगे। धूमल ने कहा कि उन्होनें हमेशा एक समान विकास को अधिमान दिया है। उनके शासनकाल में ऐसा कोई वर्ग नहीं था जिसके विकास के लिए योजनाऐं नहीं बनी। खेलों के विकास के लिए उन्होनें अभूतपूर्व प्रयत्न किए और वीरभद्र सिंह को यह प्रयास रास नहीं आए क्योंकि वह राजे रजवाड़ों की तरह प्रदेश की जनता को पिछड़ी और गरीब रखना चाहते थे ताकि उनका राज निर्बाद रूप से चलता रहे।     इन जनसभाओं में बहुत से सेवानिवृत लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए जिसमें राजकुमार शर्मा, देशराज पटियाल, जानकी दास, जगदीश चंद, राजेश कुमार, अमर चंद इत्यादि उल्लेखनीय है। इन सभी का स्वागत करते हुए प्रो0 धूमल ने कहा कि भाजपा दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है और इस संसदीय क्षेत्र में भारी मतों से भाजपा विजयी होगी। इस अवसर पर उनके साथ संसदीय प्रभारी श्री प्रवीण शर्मा, प्यारे लाल शर्मा,कमलेश कुमारी, बलदेव धीमान, प्रदीप कटोच, सुरेश सोनी आदि भी उपस्थित थे।

बाबा बालक नाथ के दर पहुंचे 15,500 श्रद्धालु 

हमीरपुर, , 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मन्दिर में आज 15,500 श्रद्धालुओं पहुंच कर अपनी अस्था अनुसार चढ़ावा और दान अर्पित किया। उपस्थित श्रद्धालुओं  से कुल 17 लाख 77 हजार 244 रूपये की नगदी प्राप्त हुए जिसमें से 12 लाख 73 हजार, 080 रूपये की चढ़ावे के रूप में  और 5 लाख 4 हजार 160 रूपये दान के रूप में   प्राप्त हुए। यह जानकारी मन्दिर न्यास अध्यक्ष सोनिया ठाकुर ने दी।  उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त  35  ग्राम सोना, 55 ग्राम चांदी, 55 इंगलैण्ड, 369 युएसए, 90 यूरो, 5 कनाडा  और 100 यूएई क्रंसी प्राप्त हुई। 

वोटिंग मशीन की जारकारी: सोनिया ठाकुर

हमीरपुर,  06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।   सहायक रिटर्निंग आफिसर, 39-बड़सर सभा निर्वाचन खण्ड सोनिया ठाकुर ने जानकारी दी कि 39-बड़सर सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की जानकारी 10 बजे से 12 बजे तक ग्राम पंचायत कुलेहड़ा, दंदवीं ,कठियाणा में दी जाएगी। उन्होंनें संबन्धित पंचायतों के नागरिकों एवं मतदाताओं से आग्रह किया है कि लोक सभा के आम चुनाव-2014 में अपने मताधिकार का प्रयोग इललैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से करने के लिये प्रशिक्षण एवं जानकारी लेने के लिये अवश्य पहुंचे । उन्होंने जन प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के नागरिकों को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये अवश्यक प्रशिक्षण एवं जानकारी लेने के लिये निर्धारित अवधि में पहुंचने के लिय पे्ररित करें।

39-बड़सर सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता हस्ताक्षर अभियान आरम्भ: सोनिया ठाकुर

हमीरपुर, , 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  लोक सभा चुनाव-2014 में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा के तहत सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम , 39-बड़सर विस क्षेत्र सोनिया ठाकुर द्वारा मतदाता हस्ताक्षर अभियान आरम्भ किया है।  सोनिया ठाकुर ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य  लोकसभा चुनाव -2014 में मतदान प्रशितता को बढ़ाना है। उन्होंने  सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे इस हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर तथा 7 मई, 2014 को होने वाले मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अमूल्य सहभागिता बढ़ाएं। 

9 अप्रैल तक मत महचान पत्र अवश्य बनाया - सोनिया ठाकुर 
  • मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने पर वोट डालने का अधिकार नहीं होगा 

हमीरपुर, , 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  39- बड़सर सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , सोनिया ठाकुर ने बड़सर विधान सभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी पात्र एवं योग्य भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि जिनकी आयु एक जनवरी, 2014ज को 18 वर्ष याइससे अधिक आयु हो चुकी है तथा उनके नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं वे 9 अप्रैल तक अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनाये और 7 मई को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता बढ़ाएं। उन्होंने कहा जिन पात्र मतदाताओं अपना पहचान पत्र बनाने के लिय निर्धारित फार्म नं0 6 भर कर साथ दो पासपोर्ट आकार की फोटो , आयु/जन्म तिथि प्रमाण पत्र तथा साधार निवास का प्रमाण पत्र ( राशन कार्डया आधार कार्ड) आदि दस्तावेज लगाएं। फार्म नं0 6 अपने बूथ लेवल अधिकारी या एसडीएम कार्यालय, बड़सर में नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने कहा है कि भरे हुए फार्म नं0 6 पर भरे हुए आवेदन को अपने बूथ लेवल अधिकारी या एसडीएम, बड़सर के कार्यालय में 9 अप्रैल या इससे पहले जमा करवाएं । उन्होंने कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं होगा उन्हं आने वाले लोकसभा चुनाव-2014 में वोट डालने का अधिकार प्राप्त नहीं होगा, अत: सभी योग्य नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लें। 

हवाई सेवाओं के नाम पर हवाई बातें कर रहे है शांता कुमार-

धर्मशाला, 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने शान्ता कुमार के ब्यान को हास्यप्रद बताते हुए कहा कि शान्ता कुमार हवाई सेवाओं के नाम पर हवाई बातें बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैै। जब वह केन्द्र में खुद कैबिनेट मन्त्री रहे तब तो प्रदेश में हवाई सेवाओं के विकास के लिए कुछ किया नही अब बड़ी बड़ी बातें बनाकर लोगों से वोट मांग रहे है। इसके अलावा अभी वह केन्द्र में राज्य सभा के सांसद भी रहे है, तो इस दौरान भी इन्होनें कागड़ा, चम्बा के लिए कौन से मुद्दे लोक सभा में उठाए। उन्होनें कहा कि प्रदेश के दो हवाई अड्डे जुब्बड़हट्टी शिमला और गगल कागड़ा हवाई अड्डा का विस्तार भी काग्रेस की देन है। अब इसके नाम पर भी शांता कुमार राजनीति कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि प्रदेश में भाजपा शासन काल के दौरान जब कांगड़ा एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं बन्द हो गई थी तो उस समय शांता कुमार कहां थे और इन सेवाओं को भी मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह ने सता में आते ही बहाल कर दिया था, जिससे कांगड़ा में आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्राप्त हुई है । सुधीर शर्मा ने बताया कि शांता कुमार मोदी को भावी प्रधान मन्त्री बताकर वोट मांग रहे हैं। पर इनके यह मुगेरी लाल के सपने कभी पूरे होने वाले नहीं है, उन्होनें कहा कि शांता कुमार पठानकोट से लेह तक रेल नेटवर्क के बारे में हवाई बातें करते है और वर्षो से केन्द्र में लोक सभा, राज्य सभा में रहते हुए उन्होने कभी इस मुद्दे को नहीं उठाया। उन्होनें यह भी कहा कि शांता कुमार एक बहुत अच्छे लेखक व साहित्यकार है और लेखक की काल्पनिक योजानाओं को सिर्फ कागजों तक संजो कर लोगों का मन मोह लेते है परन्तु अब कांगड़ा और चम्बा के लोग इनकी फुलवारी भाषाओं के झांसे में आने वाले नहीं है। उन्होने कहा कि कल्पना करके विकास नहीं होता बल्कि विकास करने के लिए दृढ़ इच्छा की जरूरत होती है जो सिर्फ ओर सिर्फ वीरभद्र सिंह में विद्यमान है इन्होनें कभी भेद भाव, जात-पात, उपरला हिमाचल, निचला हिमाचल की राजनिती नहीें की है, बल्कि भेद भाव की खामियों को समाप्त करके पूरे प्रदेश का समान विकास किया है जो कि एक जीवन्त उदाहरण है। उन्होनें कहा कि राजनैतिक सन्तुलन बनाए रखने के लिए वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा  का परिसर तैयार करवाया ताकि प्रदेश के निचले क्षेत्र के लोगों को भी विधानसभा सम्बधीं कार्यवाही देखने का मौका मिले।सुधीर शर्मा ने यह भी कहा कि कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र में कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार भारी मतों से विजयी होगें। और दूसरी और शांता कुमार को तो उनके ही शिष्य ने चुनौती दे रखी है, अर्ताथ शांता कुमार अपने शिष्य को ही नहीं संभाल पा रहे है तो प्रदेश को क्या संभालेगें।

भाजपा में शामिल 

हमीरपुर, 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष एवं बरिष्ठ भाजपा नेता श्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान समीरपुर में भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर श्री जगदेव सिह, गांव धीरड़ ने सेना से सेवानिवृति के पश्चात् अपने साथियों सर्वश्री अष्वनी कुमार, शषी कुमार गांव धीरड़ व मनोज कुमार, पप्पी, नानक चन्द, सन्नी जगोता, अनुराग सिंह, पवन ठाकुर, राकेष कुमार गांव नगरोटा, कोट, भरेड़ी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।   इस अवसर पर श्री जगदेव सिंह व उनके सभी साथियों ने भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों को घर-घर तक पहूंचाने की शपथ ली और श्री नरेन्द्र मोदी को देष का प्रधानमंत्री बनाने के दिन रात एक करने की कसम खाई।

भाजपा के चुनाव प्रचार को देष के लिए घातक बताया

शिमला, 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भारतीय लोकतंत्र में भाजपा के चुनाव प्रचार को देष के लिए घातक बताया। उन्होंने कहा कि अपने चुनाव प्रचार में मोदी हजारों करोड़ रूपये खर्च कर रहे हैं। उनके पास यह पैसा कहां आ रहा है, इसकी जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अपने राजनीतिक अनुभव से कह सकते हैं कि भाजपा का चुनाव प्रचार देष के भविश्य के लिए खतरा साबित हो सकता है।  षिमला संसदीय क्षेत्र के जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के पुजारली, टिक्कर, दयोली, बग्गी में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को आज कांग्रेस के नेता सरदार वल्लभभाई पटेल बहुत याद आ रहे हैं और वे उन्हें अपना बताने की कोषिष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सही है सरदार वल्लभभाई पटेल गुजरात से सम्बन्ध रखते थे। मुख्यमंत्री ने मोदी से पूछा है कि राश्ट्रपिता महात्मा गांधी भी गुजरात से सम्बन्ध रखते थे उनके आदर्षों को उन्होंने क्यों नहीं अपनाया। उन्होंने कहा कि मोदी गुजरात दंगों के दोशी हैं, जिसमें हजारों अल्पसंख्यकों की निर्मम हत्या हुई थी।  मुख्यमंत्री ने चुटकी ली कि मोदी का कोई ऐसा बड़ा राजनीतिक अनुभव नहीं है जिसके लिए वह प्रधानमंत्री पद का बड़े जोर-षोर से दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे मात्र तीन बार ही गुजरात के मुख्यमंत्री बने हैं जबकि वे स्वयं प्रदेष के छ: मुख्यमंत्री बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि देष का प्रधानमंत्री वही बन सकता है जो धर्म निरपेक्षता से सराबोर हो, देष के सभी लोगों को साथ लेकर चलने की क्षमता रखता हो, लोग उसपर विष्वास कर सकें और वह सभी धर्र्मों का आदर करता हो। वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल उन्हें अपना निजी षत्रु मानते हैं। उनका सदैव वही निषाना रहे। सत्ता में रहते हुए उन्होंने उनपर झूठे मुकद्मे बनवाए। उन्होंने कहा कि वह धूमल के किसी प्रहार से नहीं डरते। जब तक प्रदेष के लोगों का प्यार व आषीर्वाद उनपर है, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि देष व प्रदेष में कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत है। प्रदेष की चारों सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने मजबूत प्रत्याषी उतारे हैं और इन चारों की जीत भारी मतों से होगी। चुनाव परिणामों के बाद देष में मोदी और प्रदेष में धूमल का सपना टूट जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने स्वच्छ व पारदर्षी प्रषासन देने के लिए सूचना का अधिकार दिया। आज देष में कोई भी नागरिक किसी प्रकार की सरकारी सूचना आसानी से प्राप्त कर सकता है। मनरेगा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम और लोकपाल बिल को यूपीए ने ही लाया है।  इसी प्रकार स्वास्थ्य, षिक्षा व अनेक क्षेत्रों में केन्द्र सरकार ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याषी मोहन लाल बा्रक्टा को भारी मतों विजयी बनाएं जिससे प्रदेष व क्षेत्र का विकास सुनिष्चित हो सके। कांग्रेस प्रत्याषी मोहन लाल ब्राक्टा ने इस अवसर कहा कि हिमाचल प्रदेष ने जो भी विकास हुआ है उसका श्रेय कांग्रेस सरकारों और विषेशकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जाता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उन्हें भारी मतों से जिताएं ताकि वह उनकी सेवा कर सकें। 

वीरभद्र सिंह 7 अप्रैल को इन्दौरा, 

नूरपुर/बारांडा, कमनाला,सुलियाली में लोगों से मिलेंगे तथा रात्रि ठहराव नूरपुर में होगा।  इसी प्रकार, 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री हरचकियां,चारी, मटौर, दौलतपुर तथा टेरस में लोगों से मिलेंगे तथा रात्रि ठहराव गगरेट में होगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>