भले ही एशिया के प्रभावशाली व्यक्तियों में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को पीछे छोड़ दिया, लेकिन मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पीछे रह गए। एशियन अवॉर्ड लिमिटेड 2014 की इस लिस्ट में टॉप 5 में भारत की तीन शख्सियत हैं। 100 अति प्रभावशाली एशियाई लोगों की इस लिस्ट में मोदी चौथे, राहुल पांचवें और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह छठे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहले स्थान पर हैं। टॉप 100 की इस लिस्ट में 20 भारतीय शामिल हैं।
लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय
पी चिदंबरम 11, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 19, मुकेश अंबानी 21, लक्ष्मी मित्तल 36, ममता बनर्जी 42, अजीज प्रेम जी 44, अन्ना हजारे 46, इंदिरा नूयी 47, अमर्त्य सेन 52, चंदा कोचर 54, अमिताभ बच्चन 63, रजनीकांत 66, आमिर खान 68, ऐश्वर्या राय 84, सलमान खान 98, महेंद्र सिंह धोनी 99