लोकसभा चुनाव के नताजे आने से पहले ही कांग्रेस नेता हथियार डालने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य परवेज हाशमी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में नहीं आई तो उनकी पार्टी तीसरे मोर्चे को समर्थन देगी। मेरठ में सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में हाशमी ने कहा, "अगर कांग्रेस सत्ता में नहीं आई तो तीसरे मोर्चे को समर्थन करेगी।" हाशमी ने कहा, "पार्टी ये कदम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से दूर रखने के लिए उठाएगी।"
उधर, हाशमी के इस बयान से कांग्रेस पार्टी ने पल्ला झाड़ते हुए दावा किया कि कांग्रेस फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने कहा, "मुझे परवेज हाशमी के बयान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।"मदान ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार इस चुनाव में केंद्र में सरकार बनाने जा रही है।